डे्सू मज़दूर संघ पंजीकृत यूनियन
desumajdoorsangh@gmail.com
Thursday, December 14, 2023
Wednesday, July 5, 2023
डे्सू मज़दूर संघ BSES युमना पावर कम्पनी के HR से माँग करता है आभिषेक कर्मचारी को जल्द से जल्द ड्यूटी पर लिया जाये ! नहीं तो डे्सू मजदू संघ संघर्ष करेगा !
🙏साथियो
डे्सू मज़दूर संघ अपने सभी साथियों और कर्मचारियों को बताना चाहता है ! की एक कर्मचारी जिसका नाम अभिषेक है जिसका काम कारपेंटर का है इस कर्मचारी के साथ ग़लत करके और मिलकर जिसमे SVS यूनियन के प्रधान संजय शर्मा और सुरेश कुमार और जी.टी.आर के OS हरि ओम इन सभी ने मिलकर अभिषेक कारपेंटर को नौकारी से निकलवा दिया था !
👉अभिषेक को नौकरी से निकलने के बाद ये सभी यूनियन के पास गया था पर किसी भी यूनियन ने इसकी मदद नहीं कि फिर अभिषेक फिर डे्सू मजदूर के पास आया डेसू मज़दूर संघ ने अभिषेक कि मदद कि और मदद करके अभिषेक को नौकरी पर लगवाया था और अभिषेक ने दिनांक 03.07.2023 को नौकरी पर गया फिर 04.07.2023 को जब सुबह अपनी ड्यूटी कर रहा था अभिषेक कि कम्पनी से फ़ोन आया कि तुम कापासेड ओफिस आओ !
👉SVS के यूनियन के प्रधान संजय शर्मा ने BSES युमना पावर के HR से मिलकर इस कर्मचारी को नौकरी से हटवा दिया जो बहुत शर्म कि बात है और इस गन्दे आदमी संजय शर्मा ने पहले भी झूठा इल्जाम लगाकर युमना विहार O&M C-12 से ठेकेदार से मिलकर तीन कर्मचारी हटवा दिये थे !इस गन्दे आदमी व गन्दी यूनियन के प्रधान संजय शर्मा को डे्सू मज़दूर संघ सबक़ सिखायेगा!
🌹डे्सू मज़दूर संघ BSES युमना पावर कम्पनी के HR से माँग करता है आभिषेक कर्मचारी को जल्द से जल्द ड्यूटी पर लिया जाये ! नहीं तो डे्सू मजदू संघ संघर्ष करेगा !
श्री किशन यादव ज़ी
(अध्यक्ष)
श्री सुभाष चन्द ज़ी
(महामन्त्री)
डे्सू मज़दूर संघ यूनियन
Monday, April 17, 2023
01 मई 2023, दिन ( सोमवार ) - अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बिजली कर्मचारियों भाईयों के नारों से चप्पा-चप्पा गुंजे उठेगा ! BRPL - बिजली कम्पनी का मुख्यालय नहेरू प्लेस 🚩 मजदूर एकता जिन्दाबाद के नारों से - नारों से
01 मई 2023, दिन ( सोमवार ) - अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बिजली कर्मचारियों भाईयों के नारों से चप्पा-चप्पा गुंजे उठेगा !
BRPL - बिजली कम्पनी का मुख्यालय नहेरू प्लेस 🚩 मजदूर एकता जिन्दाबाद के नारों से - नारों से
✅🟪✅🟪✅🟪✅🟪✅✅🟪✅
जैसा कि आप सभी बिजली कर्मचारियों भाईयों को जानकारी दी जा रही है। इस बार '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन की तैयारी BRPL/ BYPL - बिजली कम्पनियों में बहुत जोरों शोरों से चल रही है। आज दिनांक:- 18/04/2023 को BRPL- बिजली कम्पनी के स्थान:- { स्टोर श्री निवासपुरी } समय :- 4:00 बजे ( शाम ) को सामने वाले पार्क में एक मीटिंग का आयोजन किया गया है। मीटिंग में सभी आउटसोर्स/ AMC / CTC / GPA और सभी बिजली कर्मचारियों भाई भाग लेंगे।
मीटिंग की अध्यक्षता आदरणीय श्री मुन्ना लाल जी करेंगे। जो श्री निवासपुरी - स्टोर से जिला मंत्री हैं। सभी बिजली कर्मचारियों भाईयों की समस्यायों को लेकर चर्चा की जायेगी।
इतना ही नहीं आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाईयों जैसे :- मीटर रीडर/ बिल डिस्टिब्यूटर / रिकवरी विभाग/ ड्राइवर/ ITI - लाईन मैन इत्यादि श्रमिकों की समस्यायों को लेकर चर्चा की जायेगी?
बिजली श्रमिकों की '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के पदाधिकारियों के पास लगातार शिकायत आ रही है।
कि ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ नौकरी करने के बाद सैलरी बढ़ने के बजाए घटा दी गई है। PMS को लेकर भाई भतीजावाद सुरू हो गया है। 6%/ 8%/10% प्रतिशत कर दिया है। जो पहले सभी का 10% (प्रतिशत ) था। अब केवल अफसरों ने जो अधिकारियों के जुते साफ करते हैं। उनको 10% (प्रतिशत ) दिया जाता है। इत्यादि बुनियादी समस्यायों के समाधान हेतु चर्चा की गई है। ड्राइवरों / ITI - लाईन मैन को मात्र न्युनतम वेतन ही दिया जा रहा है।
इन दोनों कैटिगरी के कर्मचारियों भाईयों को सबसे ज्यादा नुक्सान पहुंचा जा रहा है। जो बहुत ही चिंताजनक बात है।🙏
अपील:-✅🙏✅🙏✅🙏✅
आप सभी बिजली कर्मचारियों भाईयों से निवेदन किया जाता है कि 01 मई 2023 , दिन ( सोमवार ) '' कर्मचारी अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस '' को मनाने के लिए BRPL- बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू प्लेस नई दिल्ली 110019 पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में जरूर पहुंचने का कष्ट करें।
धन्यवाद 🙏
🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑
डेसु मजदूर संघ
( सम्बंधित )
भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश
सम्पर्क सूत्र:-8744864042☎️
🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } { अध्यक्ष }
ब्रिजेश कुमार - उपाध्यक्ष
महेश कुमार - जिला चेयरमैन
राणा सिंह - संगठन मंत्री
हनुमान सिंह - जिला मंत्री
प्रमोद कुमार - जिला चेयरमैन
दीपेन्द्र कुमार तिवारी - प्रधान
रमेश चन्द - मीडिया प्रभारी - नहेरू प्लेस
प्रदीप कुमार बरगोति - सचिव
ओमपाल सिंह - जिला मंत्री
इकबाल खान - जिला मंत्री
मुकेश कुमार - जिला चेयरमैन
राजेश कुमार - जिला मंत्री - मुड़का
मुकेश कुमार - जिला मंत्री - टैगोर गार्डन
शुभंम सिंह पंवार - जिला मंत्री
मुकेश यादव - मुख्य सलाहकार
रविन्द्र सिंह पंवार - मुख्य सलाहकार
दिनेश यादव - मुख्य सलाहकार
✅✅✅✅✅✅✅✅✅
Monday, March 27, 2023
01 मई 2023, दिन ( सोमवार ) - अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बिजली कर्मचारियों भाईयों के नारों से चप्पा-चप्पा गुंजे उठेगा ! BRPL - बिजली कम्पनी का मुख्यालय नहेरू 🚩 मजदूर एकता जिन्दाबाद के नारों से - नारों से
01 मई 2023, दिन ( सोमवार ) - अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बिजली कर्मचारियों भाईयों के नारों से चप्पा-चप्पा गुंजे उठेगा !
BRPL - बिजली कम्पनी का मुख्यालय नहेरू 🚩 मजदूर एकता जिन्दाबाद के नारों से - नारों से
✅🟪✅🟪✅🟪✅🟪✅
जैसा कि आप सभी बिजली कर्मचारियों भाईयों को जानकारी दी जा रही है। इस बार '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन की तैयारी BRPL/ BYPL - बिजली कम्पनियों में बहुत जोरों शोरों से चल रही है। आज दिनांक:- 27/03/2023 को BRPL- बिजली कम्पनी के डिविजन - नहेरू प्लेस में एक मीटिंग का आयोजन किया गया है। मीटिंग में सभी आउटसोर्स/ AMC / CTC / GPA और सभी बिजली कर्मचारियों भाईयों ने भाग लिया है। मीटिंग की अध्यक्षता आदरणीय श्री हनुमान जी ने की जो डिविजन - नहेरू प्लेस के जिला मंत्री हैं। AMC बिजली कर्मचारियों भाईयों की समस्यायों को लेकर चर्चा की गई।
क्योंकि जब से सर्विस प्रोवाइडर मैसर्स :- A 2 Z नाम की कम्पनी आई है। जब से लेकर आज तक लगातार AMC - बिजली कर्मचारियों भाईयों को श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली सभी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। जैसे:- PF/ ESI / एवम छुट्टियों को लेकर EL/ CL/ ML राष्ट्रीय अवकाश / 26- जनवरी / 15- अगस्त / होली/ दिपावली / इत्यादि
इन बेसिक बुनियादी समस्यायों के समाधान हेतु चर्चा की गई है।🙏
इतना ही नहीं आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाईयों जैसे :- मीटर रीडर/ बिल डिस्टिब्यूटर / रिकवरी विभाग/ ड्राइवर/ ITI - लाईन मैन इत्यादि श्रमिकों की समस्यायों को लेकर चर्चा की गई है।
श्रमिकों ने '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के पदाधिकारियों को बताया कि ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ नौकरी करने के बाद सैलरी बढ़ने के बजाए घटा दी गई है। PMS को लेकर भाई भतीजावाद सुरू हो गया है। 6%/ 8%/10% प्रतिशत कर दिया है। जो पहले सभी का 10% (प्रतिशत ) था। अब केवल अफसरों ने जो अधिकारियों के जुते साफ करते हैं। उनको 10% (प्रतिशत ) दिया जाता है। इत्यादि बुनियादी समस्यायों के समाधान हेतु चर्चा की गई है। ड्राइवरों / ITI - लाईन मैन को मात्र न्युनतम वेतन ही दिया जा रहा है।
इन दोनों कैटिगरी के कर्मचारियों भाईयों को सबसे ज्यादा नुक्सान पहुंचा जा रहा है। जो बहुत ही चिंताजनक बात है।🙏
अपील:-✅🙏✅🙏✅🙏✅
आप सभी बिजली कर्मचारियों भाईयों से निवेदन किया जाता है कि 01 मई 2023 , दिन ( सोमवार ) '' कर्मचारी अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस '' को मनाने के लिए BRPL- बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू प्लेस नई दिल्ली 110019 पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में जरूर पहुंचने का कष्ट करें।🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏
डिविजन - नहेरू प्लेस AMC के बिजली कर्मचारियों भाईयों ने जो मीटिंग का आयोजन किया गया है। वह सभी भाई बधाई के पात्र हैं।
धन्यवाद 🙏
🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑
डेसु मजदूर संघ
( सम्बंधित )
भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश
सम्पर्क सूत्र:-8744864042☎️
🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } { अध्यक्ष }
Saturday, March 11, 2023
जरूरी सुचना ----------------------------------------------🙏 अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस🙏01, मई - 2023 , ( सोमवार )
जरूरी सुचना
----------------------------------------------
🙏 अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस🙏
01, मई - 2023 , ( सोमवार )
को बिजली कर्मचारियों भाईयों के सम्मान में बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।
🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳
✅✅✅✅✅✅✅✅✅
----------------------------------------------
🙏आप सभी बिजली कर्मचारियों भाईयों को जानकर खुशी होगी। BRPL/ BYPL- बिजली कम्पनी में काम करने वाले सभी सम्मानित आदरणीय आउटसोर्स/ HRMS / SLA / ESLA/ AMC इत्यादि श्रमिकों और CTC एवम GPA बिजली कर्मचारी भाई बड़ी धूमधाम से '' कर्मचारी अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस ''
समय :- 1:30 दोपहर को
स्थान :-
BRPL- मुख्यालय , BSES Bhawan Nehru Place , New Delhi 110019 पर मनाया जाएगा।
🟥🟧🟨🟩🟪⬛🟫🟥🟩
आप सभी सम्मानित आदरणीय आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाईयों को पता है। दिनांक:-06/03/2023 को स्थान :- संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर सैक्टर -3 आर के पुरम , नई दिल्ली जगह पर एक सोची समझी रणनीति के तहत आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाईयों के बीच में जहर घोलने के लिए ( होली मिलन) का बहाना बनाकर आपकी एकता को खंडित करने का काम किया गया है।
जो बहुत ही चिंताजनक और सोचने का विषय है ? ⁉️⁉️⁉️⁉️⁉️
मेरे प्रिय आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाईयों BRPL/ BYPL-
बिजली कम्पनी में संख्या बल 90% ( प्रतिशत ) यहां आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाईयों की है। इसके बाद भी आप सभी की अनेकता की वजह से आपको दर किनार कर दिया है।
जिसका मुख्य कारण यह है आप सभी बड़े नेता बन गए हैं। इसका फायदा BSES - प्रशासन उठा रहा है।
दुसरी और ( होली ) का त्यौहार ऐसा त्यौहार है। सभी गिल्ले सिक्वे छोड़ कर आपस में प्यार मोहब्बत से मिलजुलकर रहने की प्रेरणा देता है।
जिस प्रकार से सभी रंगो को मिलाकर एक रंग बन जाता है। जो एकता का परिचय देता है। ✅
यहां तो उल्टी गंगा बहने लगी है।
कुछ बुद्धिजीवियों ने चाणक्य नीति का खेल खेलना शुरू कर दिया है।
फुट डालो - शासन करो ? अंग्रेजों वाली राजनीति शुरू की गई है।
मेरे प्यारे आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाईयों आप लोगों की साथ अन्याय और अधर्म का खेल खेलना शुरू हो गया है। जिस प्रकार से आप सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाईयों को ( होली मिलन) के प्रोग्राम से वंचित किया गया है।
एक और बड़े बड़े दावे किए जाते हैं। सभी बिजली कर्मचारी भाई एक हो जाओ ? दूसरी और जहर उगलने का काम किया जा रहा है।
आप सभी ठेकाकर्मी के प्रति बीच में इतनी घृणा पैदा की जा रही है।
आप भाईयों को ( होली मिलन) के प्रोग्राम तक में अन्दर आने की अनुमति नहीं दी गई है। गेट पर मार्शल ( पहलवान) खड़े कर दिए गए थे। जिससे अंदर कोई - आउटसोर्स / HRMS / SLA / ESLA / AMC / MMG इत्यादि और CTC प्रोग्राम के अंदर प्रवेश ना कर सके ! इन सबके लिए अंदर आना वर्जित था?
✅✅✅✅✅✅✅✅✅
भाईयों इसका प्रभाव यह पड़ेगा ?
BRPL/ BYPL- बिजली कम्पनियों में से जल्दी ही HRMS समाप्त करके एक कैटिगरी बना रहे हैं। SLA
एक और आप सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाईयों के सपने थे
यहां पक्के होंगे? पक्के की बात तो अलग आगे आने वाला समय आप सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाईयों के लिए बहुत अच्छा नहीं है। नौकरी बची रह जाय बहुत बड़ी बात है। आप सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाईयों के सपने थे पढ़ लिख कर अच्छी नौकरी लगेगी माता पिता भाई बहन बीवी बच्चों का अच्छे से पालन पोषण करेंगे लेकिन सपने चूर चूर हो गए। सभी की उम्र लगभग:-35/40/45/50/55/ तक पहुंच गई है। कुछ भाई तो सेवानिवृत्त हो गए हैं। दुख की बात है सेवानिवृत्त के उपरांत एक भी रुपया पैसा हाथ में लेकर नहीं गये? आज की हालत इन भाईयों की यह है रोटी के लिए भी तरस रहे हैं ⁉️⁉️⁉️⁉️⁉️⁉️
गंभीर परिणाम यह है।
आप अपने सम्मान को नहीं बचा पाए।
जिसको आप सभी ने खुन पसीने से हासिल किया था। ?✅
(1.) - 10% प्रतिशत प्रत्येक वर्ष वेतन में वृद्धि जिसको घटाकर 5%,6,%,7%, 8%, 10% कर दिया गया है। जो बहुत ही चिंताजनक बात यह है।
(2.)- आप सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाईयों का मान सम्मान खत्म हो गया है। अधिकारियों की गुंडागर्दी, मनमानी शुरू हो गई है।
✅ बहुत बड़ा योगदान दिया गया था
जिसमें हमारे कुछ बहादुर साथियों को तिहाड़ जेल जाना पड़ा था।
कुछ सरकारी (GPA ) यूनियन के नेता ओं को सस्पेंड होना पड़ा। इतना ही नहीं सभी सर्विस बेनिफिटो से वंचित होना पड़ा है। सन् 2015 से लेकर आज तक कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं जिसका खामियाजा आज तक भुगत रहे हैं।
इतना ही नहीं आप लोगों की बेखुबी निर्णायक तरीके से लड़ाई लड़ते हुए महा अनुभवी , संघर्षशील , बहादुर , निडर, दूरदर्शी HON' BLE Er. D.C. Kapil ji ने अपनी दो लाख रुपए की नौकरी आप सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाईयों के लिए बलिदान कर दी?🙏
मुझे बहुत ही दुखी मन से लिखना पड़ रहा है। क्योंकि आप लोगों का जमीर मर चुका है! डर पोक हो! गये हो! आप लोगों को डर बना हुआ है ।
कहीं पंद्रह बीस हजार की नौकरी चली गई हम रोड़ पर आ जायेंगे? इत्यादि भयभीत करने वाले विचारों ने आप सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाईयों को बांध के रखा हुआ है।
इसी लिए आप लोग आगे नहीं आ रहे हैं। यह मुख्य कारण है?
✅🌹✅🌹✅🌹✅🌹✅
अपील:- आप सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाईयों से निवेदन किया जाता है कि सभी आउटसोर्स/ HRMS/ SLA /ESLA / AMC/ MMG इत्यादि एवम आदरणीय GPA और CTC बिजली कर्मचारियों भाईयों से अपील की जाती है। की अपना खोया हुआ सम्मान वापस पाने के लिए
01 मई 2023 ( सोमवार ) अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत करके सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने का परिचय दें।
पुनः अपील की जाती है सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारी भाई एक होकर अपना खोया हुआ सम्मान वापस पाने के लिए '' डेसु मजदूर संघ ''
यूनियन के नेतृत्व में आगे बढ़े।
धन्यवाद!🌹🙏🌹
डेसु मजदूर संघ - जिन्दाबाद
मजदूर एकता - जिन्दाबाद
सभी बिजली कर्मचारी - जिन्दाबाद
हमारी एकता - जिन्दाबाद
🟨⬛🟪🟩🟧🟪⬛🟫🟥
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } { अध्यक्ष }
डेसु मजदूर संघ ( रजि०न०-1336 )
( सम्बंधित )
भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश
सम्पर्क सूत्र :- 8744864042 ☎️
✅✅✅✅✅✅✅✅✅
ऋषि पाल सिंह - महामंत्री - आउटसोर्स - BYPL
अशोक कुमार - अध्यक्ष - BYPL
दिनेश कुमार - चेयरमैन - BYPL
सेन्तुल त्यागी - संगठन मंत्री -BYPL
अब्दुल रज्जाक - ज्वाइंट सेक्रेट्री नॉर्थ ईस्ट -BYPL
ब्रिजेश कुमार - उपाध्यक्ष
दीपेन्द्र कुमार तिवारी - प्रधान - आउटसोर्स - BRPL
प्रदीप कुमार बरगोति - सचिव
रविन्द्र सिंह पंवार - मुख्य सलाहकार
मुकेश यादव - मुख्य सलाहकार
दिनेश यादव - मुख्य सलाहकार
राजवंत सिंह - मुख्य सलाहकार
राजेश कुमार - जिला मंत्री
मनीष सिंह - जिला मंत्री
इकबाल खान - जिला मंत्री
ओमपाल सिंह - जिला मंत्री
राजेश पाल - जिला मंत्री
पंकज शर्मा - जिला चेयरमैन
चंदन कुमार - जिला मंत्री
राजन गुर्जर - जिला मंत्री
रमेश चन्द - जिला मंत्री - मीडिया प्रभारी
शुभंम सिंह पंवार - जिला मंत्री
गोलू उर्फ विनोद कुमार - जिला मंत्री
बाबू लाल - जिला मंत्री - पहाड़ गंज नसरुद्दीन - जिला मंत्री - चांदनी चौक
✅ नोट :- 🙏आप सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारी भाई / पदाधिकारी/कार्यकर्ता / मेरे लिए अमूल्य धरोहर और अनमोल रत्न है। आप समझ दार है। सभी के नाम लिखना संभव नहीं है। इसके लिए मुझे खेद है। क्योंकि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता हैं।
धन्यवाद 🙏
Friday, March 10, 2023
साथियो आज दिनाक 10.03.2023 को हमारा एक साथी जिसका नाम दीपचंद था और ये MLCC में 14 नम्बर पर कार्यरत था और इसका ठेकेदार परस अनिल जैन है और कई दिन से लाल बहादुर शास्त्री होशपीटल में भर्ती था ! इस कि सूचना BSES प्रशासन में सौरभ गांधी जी को दे दी गयी थी और डे्सू मज़दूर संघ ने बताया था कि दीपचंद कि ठेकेदार कोई मदद नहीं कर रहा है !कृपया करके BSES प्रशासन मदद करे ! जो भी पैसों कि मदद करी MLCC के भाईयों ने मदद कि ! दीपचंद भाई के एक आठ साल कि बेटी है और घर में काम करने वाला दीपचंद भाई था ! दीपचंद कर्मचारी कि मदद ना तो BSES प्रशासन ने कि और ना ही ठेकेदार परस अनिल जैन ने कि ये बड़े शरम कि बात है जो आज हमें और अपने परिवार को छोड़कर चला गया !जो दीपचंद भाई का हक़ है वो डे्सू मज़दूर संघ उसके परिवार को दिलवायेगा ! किशन यादव अध्यक्ष सुभाष चंद महामन्त्री और डे्सू मज़दूर संघ के समस्त कर्मचारी मज़दूर एकता ज़िन्दाबाद
साथियो
आज दिनाक 10.03.2023 को हमारा एक साथी जिसका नाम दीपचंद था और ये MLCC में 14 नम्बर पर कार्यरत था और इसका ठेकेदार परस अनिल जैन है और कई दिन से लाल बहादुर शास्त्री होशपीटल में भर्ती था !
इस कि सूचना BSES प्रशासन में सौरभ गांधी जी को दे दी गयी थी और डे्सू मज़दूर संघ ने बताया था कि दीपचंद कि ठेकेदार कोई मदद नहीं कर रहा है !कृपया करके BSES प्रशासन मदद करे ! जो भी पैसों कि मदद करी MLCC के भाईयों ने मदद कि !
दीपचंद भाई के एक आठ साल कि बेटी है और घर में काम करने वाला दीपचंद भाई था !
दीपचंद कर्मचारी कि मदद ना तो BSES प्रशासन ने कि और ना ही ठेकेदार परस अनिल जैन ने कि ये बड़े शरम कि बात है जो आज हमें और अपने परिवार को छोड़कर चला गया !
जो दीपचंद भाई का हक़ है वो डे्सू मज़दूर संघ उसके परिवार को दिलवायेगा !
किशन यादव
अध्यक्ष
सुभाष चंद
महामन्त्री
और डे्सू मज़दूर संघ के समस्त कर्मचारी
मज़दूर एकता ज़िन्दाबाद
Monday, March 6, 2023
Monday, February 20, 2023
सच्चाई की हुई! जीत
सच्चाई की हुई! जीत 🙏🌹🙏
*****************************
आप सभी बिजली कर्मचारियों भाईयों को सुचित किया जाता है कि आज दिनांक:-20-02-2023 (सोमवार )
को BRPL- बिजली कम्पनी के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई है। मीटिंग में '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के आदरणीय मुख्य सलाहकार श्री मुकेश यादव यादव जी, आदरणीय श्री दिनेश यादव जी मुख्य सलाहकार, माननीय कामरेड सम्मानित श्री किशन यादव जी ( अध्यक्ष) माननीय श्री दीपेन्द्र कुमार तिवारी जी ( अध्यक्ष), आदरणीय श्री सुभाष चन्द जी ( महामंत्री ), महामहिम आदरणीय बड़े भाई श्री रविन्द्र सिंह पंवार जी - मुख्य सलाहकार इत्यादि पदाधिकारियों ने मीटिंग में भाग लिया है।जिसमें काफी गहन चर्चा के बाद इस प्रस्ताव पर सहमति हुई है कि इस मुद्दे को विजिलेंस डिपार्टमेंट में सख्त निर्देश के साथ जांच के लिए भेज दिया गया है।जांच के उपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा उसको बर्खास्त किया जाएगा ? और जल्द से जल्द जांच करके उसमे जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी , इस आश्वासन को BRPL- बिजली कम्पनी मैनेजमेंट की तरफ से पर्याप्त मानते हुए !
डेसु मजदूर संघ यूनियन ने दिनांक:- 22.02.2023 का धरना प्रदर्शन को ( रद्द ) वापिस ले लिया है।
क्योंकि पीड़ित कर्मचारियों को न्याय मिल गया है।
भाईयों यह आप सबकी एकता की जीत हुई है ।
🙏अपील :- आप सभी बिजली कर्मचारियों भाईयों से निवेदन किया जाता है कि सभी बिजली कर्मचारी भाई अपनी एकता बनाकर रखें।🙏
धन्यवाद!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*****************************
सुभाष चन्द
( महामंत्री )
डेसु मजदूर संघ (रजि०) नं 1336
( संबंधित )
भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश
सम्पर्क सूत्र:-8744864042
डेसु मजदूर संघ यूनियन - जिंदाबाद!
सभी बिजली कर्मचारी भाई - जिन्दाबाद!
हम सबकी एकता - जिन्दाबाद!
सभी आउटसोर्स भाई - जिंदाबाद!
*****************************
Saturday, February 18, 2023
चलो चलो! नहेरू प्लेस !
चलो चलो! नहेरू प्लेस !
दिनांक:-22/02/2023 का दिन होगा
*****************************
भारत माता की - जय बोलेंगे 🇮🇳
अन्याय के विरुद्ध लड़ना होगा ?
इंकलाब जिंदाबाद - कहना होगा
भाईयों जिस प्रकार से BRPL- बिजली कम्पनी में भ्रष्टाचारी अधिकारियों के होंसले बुलंद हो रहें ? और ईमानदार बिजली कर्मचारियों भाईयों का लगातार शोषण किया जा रहा है।
ऐसा ही BRPL- बिजली कम्पनी के डिविजन ( बिजनेस आफिस ) में हुआ है। 1- Sh Nikhil Markus Jyoti
T/ F. Engineer's
2 - Sh Goura Panwar - T/ F. Engineer's
श्री Goura Panwar की साथ मार पिटाई करवाई गई जिससे उसकी टांग में फेक्चर आया और लगभग दो महीने से घर पर बैठा है।
इसको इतना डरा दिया गया है। कहा गया है कि यदि तुमने पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई तुम्हें जान से मार डाल दिया जाएगा।
Sh. Nikhil Markus Jyoti . T/F.
Engineer's की साथ में भी बहुत बुरा हुआ है। इन भ्रष्टाचारी अधिकारियों ने इस ईमानदार बिजली कर्मचारी को साइड पर बहुत बुरी तरह पिटवाया गया है। अपराधियों ने इसे कहां यदि कहीं भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई तो तेरे को जिंदाबाद नहीं छोड़ेंगे?
दूसरी और भ्रष्टाचारी अधिकारी MCD- Booked प्रोपर्टी में बिजली के मीटर लगवाकर करोड़ों रूपया कमा रहे हैं।
जो T/F. Engineer's बिजली का मीटर पास नहीं करते उनकी साथ मार पिटाई , शारीरक व मानसिक तरीके से शौषण किया जा रहा है। और यह काम BRPL- बिजली कम्पनी में बहुत बड़े पैमाने पर चल रहा है।
इसके विरोध में BRPL- बिजली कम्पनी के मुख्यालय पर शांति पूर्वक प्रदर्शन किया जाएगा ?
धन्यवाद
सुभाष चन्द
( महामंत्री )
डेसु मजदूर संघ
सम्पर्क सूत्र:-8744864042
Monday, February 13, 2023
Saturday, February 4, 2023
Sunday, January 29, 2023
Friday, January 27, 2023
साथियो डे्सू मजदूर संघ सभी साथियो और सभी कर्मचारीयो को सुचित करता है! कि दिनाक 29.01.2023 को दिन रविवार को समय 3.00PM पर पहाड़ गंज डिविज़न व एम एम जी व ओ एड एम के कर्मचारीयो ने कार्यक्रम रखा है अम्बेडकर भवन रानी झाँसी रोड नियर झण्डे वालान मेट्रो स्टेशन सभी साथियो और कर्मचारीयो से अनुरोध है समय से पहुँचे !बाबू लाल,सौयब,पप्पू झा,शास्त्री यादव,गब्बर खटक,धर्मेन्द्र झा,अरूण झा,देवेन्द्र कुमार,बिशमबर झा,दुवेश शर्मा ,श्याम कुमार,संतोष कुमार,शवण मंडल,लखन सिंह ,सुधीर कुमार,शिनटू कुमारव सभी साथी और कर्मचारी !निवेदक डे्सू मजदूर संघ
Thursday, January 26, 2023
😭दुखद सूचना😭👇 👇🙏आप सभी भाइयों को अत्यंत दुख से यह सूचित किया जाता है कि डेसू मजदूर संघ के (सचिव) भाई नसरूदीन उर्फ (नासिर ) के पिताजी का कल रात स्वर्गवास हो गया है ! ईश्वर उनके परिवार को इस अपार 😔दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे व पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। और आज 11:30 बजे पुरानी सीमा पूरी (नियर बस डिपो ) के पास पहुँचे !संपर्क :👇 भाई ऋषि पाल ज़ी 9718907534भाई अशोक कुमार ज़ी 9210193746😢ॐ शांति ॐ 😢
😭दुखद सूचना😭
👇 👇
🙏आप सभी भाइयों को अत्यंत दुख से यह सूचित किया जाता है कि डेसू मजदूर संघ के (सचिव) भाई नसरूदीन उर्फ (नासिर ) के पिताजी का कल रात स्वर्गवास हो गया है ! ईश्वर उनके परिवार को इस अपार 😔दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे व पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। और आज 11:30 बजे पुरानी सीमा पूरी (नियर बस डिपो ) के पास पहुँचे !
संपर्क :👇
भाई ऋषि पाल ज़ी
9718907534
भाई अशोक कुमार ज़ी
9210193746
😢ॐ शांति ॐ 😢
Sunday, January 15, 2023
11 जनवरी-2023 { बुधवार } को नववर्ष की पावन बेला पर BRPL- बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू पर रहा खुशियों का माहौल 🙏🌹🙏••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••आप सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों को सुचित किया जाता है कि दिनांक :-11 जनवरी 2023 { बुधवार} को BRPL- बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू प्लेस में '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने BRPL- बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों का '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के पदाधिकारियों ने आदरणीय श्री विनित सिक्का जी { CEO } , आदरणीय श्री अशोक गौतम जी, { CHRO } , आदरणीय श्री अनुज शर्मा जी - { हेड एडमिन }, एवमं सबके प्रिय आंखों के तारे सम्मानित आदरणीय श्री दिनेश जोशी जी-AsVP { ERC } HR एवमं माननीय सम्मानित आदरणीय श्री सौरभ गांधी जी - AsVP { HR } BYPL सभी अधिकारियों का फुलों का गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया गया! 🙏 इतना ही नहीं सभी ने एक दूसरे को नववर्ष - 2023 की पावन बेला पर शुभमंगल कामनाएं दी और सभी भाईयों को मिठाईयां खिलाई गई।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 इसके बाद अच्छे माहौल में प्रबंधको के साथ मीटिंग हुई।मीटिंग में सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों की पेंडिंग चल रही मांगों को लेकर समाधान हेतु चर्चा की गई ।🙏 मीटिंग में '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के माननीय कामरेड आदरणीय श्री किशन यादव जी - { अध्यक्ष } , आदरणीय श्री सुभाष चन्द जी - { महामंत्री } , आदरणीय कामरेड श्री मुकेश यादव जी -{ मुख्य सलाहकार }, आदरणीय श्री सुरेन्द्र कुमार जी , आदरणीय श्री दिनेश यादव जी -{ मुख्य सलाहकार }, आदरणीय श्री विजय मिड्ढा जी - { मुख्य सलाहकार }, आदरणीय श्री दीपेन्द्र कुमार तिवारी जी -{ प्रधान }, आउटसोर्स , आदरणीय श्री प्रदीप कुमार बरगोति जी - { सचिव } , आदरणीय श्री मोहम्मद इकबाल खान जी - { जिला मंत्री - वसंत कुंज }, आदरणीय श्री शुभम सिंह पंवार - { जिला मंत्री } जनकपुरी , आदरणीय श्री राजू जी - जिला चेयरमैन - वेस्ट, आदरणीय श्री रमेश चन्द मीणा जी मीटिंग में उपस्थित थे।🙏🌹🙏एवमं '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं / सदस्य लगभग सैकड़ों बिजली कर्मचारियों का समुह काफिला बनवाकर बीआरपीएल - बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू प्लेस में आयोजित प्रोग्राम में भाग लेते हुए खुशी का गुणगान कर रहे थे।और मिठाईयां बांटी जा रही थी। 🙏 🙏 इसके लिए BRPL/ BYPL - बिजली कम्पनी के प्रबंधकों का '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन तह दिल से हार्दिक शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत धन्यवाद करता है।धन्यवाद 🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••सुभाष चन्द किशन यादव { महामंत्री } { अध्यक्ष }दीपेंद्र कुमार तिवारी - प्रधान रविन्द्र सिंह पंवार - मुख्य सलाहकार राजवंत सिंह - मुख्य सलाहकार राजन गुर्जर - जिला मंत्री अलकनंदा '' डेसु मजदूर संघ '' (रजि०) 1336 { संबंधित } भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश सम्पर्क सूत्र :-8744864042 ******************************🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏के साथ सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों को बधाई दी गई, और स्वागत के उपरान्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में पेंडिंग चल रही प्रमोशनों की लिस्ट जल्दी निकलवाने को लेकर चर्चा की गई और उसी समय प्रमोशन की लिस्ट निकलवाई गई । 🙏
Wednesday, January 11, 2023
*लोक अदालत सूचना*बिजली चोरी के मामलों को त्वरित निपटाने के लिए SLA ( स्पेशल लोक अदालत ) आयोजित की जा रही है ! आपसे अनुरोध है कि अपने इंफोर्समेंट/बिजली चोरी के मामलों का निपटारा करें, बिल पर अधिक से अधिक छूट पाएं तथा पुलिस कार्यवाही से बचें*दिनांक – 14/01/2023 और 15/01/2023*दिन – शनिवार और रविवारसमय – 10 AM to 3 PMLok Adalat facilitation Centers1- GTR CIRCLE OFFICE, OPP- JHILMIL METRO STATION 2- GANDHI MARKET CIRCLE OFFICE 3- PLA, MATA SUNDARI LANE *( केवल वकीलों के लिए )*4- PPG Enforcement office, near Saraswati Kunj Appartment*BYPL के अंतर्गत आने वाले किसी भी क्षेत्र का बिल, इनमें से किसी भी सेंटर पर सेटल किया जा सकता है*रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ -06/01/2023,BYPL के 14 कस्टमर केयर सेंटर, एनफोर्समेंट ऑफिस पटपड़गंज एवम गांधी मार्केट ऑफिस में से किसी पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है !
Monday, January 2, 2023
नव वर्ष का तौहफा ( पदोन्नति के साथ ) नव वर्ष की मंगल कामनाओ के साथ मुबारकबाद!!🙏🌹🙏*******************************🌹02 January 2023 🌹आज नववर्ष की मंगल कामनाओ के साथ BRPL- बिजली कम्पनी के GPA { सरकारी } कर्मचारियों को APO से Sr. APO के पदों पर पदोन्नति करवा दी गई है।🙏🌹🙏×÷×÷×÷×÷×÷×÷×÷×÷×÷×÷×÷×🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••आप सभी GPA बिजली कर्मचारियों भाइयों को जानकर खुशी होगी !!हमारे कुछ भाईयों की प्रमोशन पिछले लगभग एक वर्ष से पेंडिंग चल रही थी। 🙏 लेकिन '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के आदरणीय श्री सुभाष चन्द { महामंत्री } जी , और माननीय श्री किशन यादव जी { अध्यक्ष } एवमं हम सबके आंखों के तारे सिनियर मुख्य सलाहकार आदरणीय श्री रविन्द्र सिंह पंवार जी , माननीय आदरणीय श्री कामरेड श्री मुकेश यादव जी - मुख्य सलाहकार एवमं समस्त सम्मानित आदरणीय '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के पदाधिकारियों ने BRPL- बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों से सौहार्दपूर्ण माहौल में दिनांक :-26/12/2022 को मीटिंग हुई मीटिंग में पेंडिंग चल रही APO की प्रमोशन पिछले लगभग एक वर्ष से पेंडिंग चल रही थी ? 🙏 जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष देखने को मिल रहा था।🙏 BRPL-बिजली कम्पनी ने '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन की साथ मीटिंग करके साल के प्रथम सप्ताह में पेंडिंग चल रही प्रमोशन लिस्ट निकालने का वादा किया था। 🙏 👉 🟥🟩🟨🟧🟥🟩🟨 आगे वृतांत यह है कि जिन GPA { सरकारी } बिजली कर्मचारियों भाईयों की ACR किन्हीं कारणों की वजह से अधिकारियों ने Good / Average दी हुई थी ? ••••••••••••और इस कारण प्रमोशन नहीं हो रही थी। '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के माध्यम से प्रबन्धको से बातचीत करके Sr APO की प्रमोशन कराने में आप सभी भाईयों के सहयोग से सफलता प्राप्त की गई है। 🙏 अपने वादे को पूरा करते हुए 👍 🌹लेकिन आज दिनांक :- 02/01/2023 को नववर्ष 2023 की मंगल शुभ कामनाओं के साथ BRPL- बिजली कम्पनी ने अपने GPA { सरकारी } बिजली कर्मचारियों की APO से Sr. APO के पदों पर पिछली दिनांक से (15 ) कर्मचारियों की पदोन्नतियां '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के अथक प्रयासों से पदोन्नति करवा दी गई है, जिसमें सभी को लाखों रूपयों का फायदा होगा!!ו••ו•••ו•••ו••••ו••••ו•••ו•••🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹ו•••ו•••ו••••ו••••ו•••ו•••ו•• जिसका परिणाम BRPL-बिजली कम्पनी ने नव वर्ष की मंगल कामनाओ के साथ आज दिनांक:-02/ 01/2023 को Assistant Personnel Officer (APO) से प्रमोशन करके Sr Assistant Personnel Officer ( Sr APO ) के पदों पर प्रमोशन करवा दी गई है। जो हमारे सरकारी बिजली कर्मचारी भाई / बहन सिनियर पदों पर पदोन्नति हुए हैं। '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन समस्त पदाधिकारियों की और से पदोन्नति हुए सभी भाईयों/ बहनों को नववर्ष 2023 का तौहफा देते हुए हार्दिक शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत बधाई 🙏🌹🙏 आप सभी अपने जीवन में सदैव उन्नति करते रहे, परिवार सहित स्वस्थ रहें, हमेशा आपके परिवार में खुशियां मनाई जाय , और धन धान्य से परिपूर्ण रहें।🙏🌹🙏 इतना ही नहीं '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन BRPL- बिजली कम्पनी के आदरणीय श्री विनित सिक्का जी { CEO } और HR / ERC के उच्चस्तरीय अधिकारी 🙏आदरणीय श्री दिनेश जोशी जी - ( AsVP ) HR और सभी BRPL- बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों का भी '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन की और से नववर्ष 2023 की हार्दिक मंगल शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत धन्यवाद करता है ! बधाई हो ! बधाई हो 🙏🌹🙏धन्यवाद 🙏*******************************🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹*******************************सुभाष चन्द किशन यादव { महामंत्री } 🌹 { अध्यक्ष } '' डेसु मजदूर संघ '' (रजि०)1336 { संबंधित } भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेशसम्पर्क सूत्र :-8744864042 *******************************सम्मानित आदरणीय शभचिंत पदाधिकारी / सदस्य / कार्यकर्ता 👇👇👇👇👇👇👇👇👇दीपेंद्र कुमार तिवारी - प्रधान मुकेश यादव - मुख्य सलाहकाररविन्द्र सिंह पंवार - मुख्य सलाहकारदिनेश यादव - सलाहकार राजवंत सिंह - मुख्य सलाहकार यूनियन एवमं अतिरिक्त आफिस सचिव प्रदीप कुमार बरगोति - सचिव ओमपाल सिंह - जिला मंत्री चन्दन कुमार - जिला मंत्री इरफान - जिला चेयरमैन इकबाल खान - जिला मंत्री मनीष कुमार - जिला मंत्री राजेश पाल - जिला मंत्री राजन गुर्जर - जिला मंत्री सुबीर चटर्जी - जिला मंत्रीरमेश चन्द- मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा - जिला चेयरमैन शुभम सिंह पंवार - जिला मंत्री राजेश कुमार - जिला मंत्री ब्रिजेश कुमार - जिला मंत्री - खानपुर महेश कुमार - जिला - चेयरमैनकमल कान्त - जिला मंत्री संदीप कुमार - जिला मंत्री- इंफोर्समेंट ( साउथ ) BRPL ऋषि पाल - महासचिव - BYPLअशोक कुमार - अध्यक्ष - BYPLदिनेश कुमार - चैयरमेन -BYPLसेन्तुल त्यागी -संगठन मंत्री BYPLअब्दुल रज्जाक - मीडिया प्रभारीगोलु - जिला मंत्री -BYPL राणा - जिला मंत्री -BYPL*******************************डेसु मजदूर संघ यूनियन - जिन्दाबाद सभी बिजली कर्मचारी भाई - जिन्दाबाद 🙏BRPL/ BYPL- बिजली कम्पनी - जिन्दाबाद! जिन्दाबाद ! 🙏सभी बिजली कर्मचारी भाई - जिन्दाबाद! जिन्दाबाद 🙏सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारी भाई - जिन्दाबाद!जिन्दाबाद 🙏☑️🌹☑️🌹☑️🌹☑️🌹☑️••√•••√••••√••••√•••••√••••••√•••••
नव वर्ष का तौहफा ( पदोन्नति के साथ ) नव वर्ष की मंगल कामनाओ के साथ मुबारकबाद!!🙏🌹🙏
*******************************
🌹02 January 2023 🌹आज नववर्ष की मंगल कामनाओ के साथ BRPL- बिजली कम्पनी के GPA { सरकारी } कर्मचारियों को APO से Sr. APO के पदों पर पदोन्नति करवा दी गई है।🙏🌹🙏
×÷×÷×÷×÷×÷×÷×÷×÷×÷×÷×÷×🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आप सभी GPA बिजली कर्मचारियों भाइयों को जानकर खुशी होगी !!
हमारे कुछ भाईयों की प्रमोशन पिछले लगभग एक वर्ष से पेंडिंग चल रही थी। 🙏
लेकिन '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के आदरणीय श्री सुभाष चन्द { महामंत्री } जी , और माननीय श्री किशन यादव जी { अध्यक्ष } एवमं हम सबके आंखों के तारे सिनियर मुख्य सलाहकार आदरणीय श्री रविन्द्र सिंह पंवार जी , माननीय आदरणीय श्री कामरेड श्री मुकेश यादव जी - मुख्य सलाहकार एवमं समस्त सम्मानित आदरणीय '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के पदाधिकारियों ने BRPL- बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों से सौहार्दपूर्ण माहौल में दिनांक :-26/12/2022 को मीटिंग हुई मीटिंग में पेंडिंग चल रही APO की प्रमोशन पिछले लगभग एक वर्ष से पेंडिंग चल रही थी ? 🙏
जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष देखने को मिल रहा था।🙏 BRPL-बिजली कम्पनी ने '' डेसु मजदूर संघ ''
यूनियन की साथ मीटिंग करके साल के प्रथम सप्ताह में पेंडिंग चल रही प्रमोशन लिस्ट निकालने का वादा किया था। 🙏
👉 🟥🟩🟨🟧🟥🟩🟨
आगे वृतांत यह है कि जिन GPA { सरकारी } बिजली कर्मचारियों भाईयों की ACR किन्हीं कारणों की वजह से अधिकारियों ने Good / Average दी हुई थी ? ••••••••••••
और इस कारण प्रमोशन नहीं हो रही थी। '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के माध्यम से प्रबन्धको से बातचीत करके Sr APO की प्रमोशन कराने में आप सभी भाईयों के सहयोग से सफलता प्राप्त की गई है। 🙏
अपने वादे को पूरा करते हुए 👍
🌹लेकिन आज दिनांक :- 02/01/2023 को नववर्ष 2023 की मंगल शुभ कामनाओं के साथ BRPL- बिजली कम्पनी ने अपने GPA { सरकारी } बिजली कर्मचारियों की APO से Sr. APO के पदों पर पिछली दिनांक से (15 ) कर्मचारियों की पदोन्नतियां '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के अथक प्रयासों से पदोन्नति करवा दी गई है, जिसमें सभी को लाखों रूपयों का फायदा होगा!!
ו••ו•••ו•••ו••••ו••••ו•••ו•••
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
ו•••ו•••ו••••ו••••ו•••ו•••ו••
जिसका परिणाम BRPL-बिजली कम्पनी ने नव वर्ष की मंगल कामनाओ के साथ आज दिनांक:-02/ 01/2023 को Assistant Personnel Officer (APO) से प्रमोशन करके Sr Assistant Personnel Officer ( Sr APO ) के पदों पर प्रमोशन करवा दी गई है।
जो हमारे सरकारी बिजली कर्मचारी भाई / बहन सिनियर पदों पर पदोन्नति हुए हैं। '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन समस्त पदाधिकारियों की और से पदोन्नति हुए सभी भाईयों/ बहनों को नववर्ष 2023 का तौहफा देते हुए हार्दिक शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत बधाई 🙏🌹🙏
आप सभी अपने जीवन में सदैव उन्नति करते रहे, परिवार सहित स्वस्थ रहें, हमेशा आपके परिवार में खुशियां मनाई जाय , और धन धान्य से परिपूर्ण रहें।🙏🌹🙏
इतना ही नहीं '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन BRPL- बिजली कम्पनी के आदरणीय श्री विनित सिक्का जी { CEO } और HR / ERC के उच्चस्तरीय अधिकारी 🙏आदरणीय श्री दिनेश जोशी जी - ( AsVP ) HR और सभी BRPL- बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों का भी '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन की और से नववर्ष 2023 की हार्दिक मंगल शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत धन्यवाद करता है ! बधाई हो ! बधाई हो 🙏🌹🙏
धन्यवाद 🙏
*******************************
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*******************************
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } 🌹 { अध्यक्ष }
'' डेसु मजदूर संघ '' (रजि०)1336
{ संबंधित }
भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश
सम्पर्क सूत्र :-8744864042
*******************************
सम्मानित आदरणीय शभचिंत पदाधिकारी / सदस्य / कार्यकर्ता
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
दीपेंद्र कुमार तिवारी - प्रधान
मुकेश यादव - मुख्य सलाहकार
रविन्द्र सिंह पंवार - मुख्य सलाहकार
दिनेश यादव - सलाहकार
राजवंत सिंह - मुख्य सलाहकार यूनियन एवमं अतिरिक्त आफिस सचिव
प्रदीप कुमार बरगोति - सचिव
ओमपाल सिंह - जिला मंत्री
चन्दन कुमार - जिला मंत्री
इरफान - जिला चेयरमैन
इकबाल खान - जिला मंत्री
मनीष कुमार - जिला मंत्री
राजेश पाल - जिला मंत्री
राजन गुर्जर - जिला मंत्री
सुबीर चटर्जी - जिला मंत्री
रमेश चन्द- मीडिया प्रभारी
पंकज शर्मा - जिला चेयरमैन
शुभम सिंह पंवार - जिला मंत्री
राजेश कुमार - जिला मंत्री
ब्रिजेश कुमार - जिला मंत्री - खानपुर
महेश कुमार - जिला - चेयरमैन
कमल कान्त - जिला मंत्री
संदीप कुमार - जिला मंत्री- इंफोर्समेंट ( साउथ ) BRPL
ऋषि पाल - महासचिव - BYPL
अशोक कुमार - अध्यक्ष - BYPL
दिनेश कुमार - चैयरमेन -BYPL
सेन्तुल त्यागी -संगठन मंत्री BYPL
अब्दुल रज्जाक - मीडिया प्रभारी
गोलु - जिला मंत्री -BYPL
राणा - जिला मंत्री -BYPL
*******************************
डेसु मजदूर संघ यूनियन - जिन्दाबाद
सभी बिजली कर्मचारी भाई - जिन्दाबाद 🙏
BRPL/ BYPL- बिजली कम्पनी - जिन्दाबाद! जिन्दाबाद ! 🙏
सभी बिजली कर्मचारी भाई - जिन्दाबाद! जिन्दाबाद 🙏
सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारी भाई - जिन्दाबाद!जिन्दाबाद 🙏
☑️🌹☑️🌹☑️🌹☑️🌹☑️
••√•••√••••√••••√•••••√••••••√•••••
Monday, December 26, 2022
चलो - चलो नहेरू प्लेस ! चलो - चलो नहेरू प्लेस
चलो - चलो नहेरू प्लेस ! चलो - चलो नहेरू प्लेस! 🙏
*******************************
'' शांति पूर्वक '' प्रदर्शन के लिए
दिनांक:-27-12-2022 ( मंगलवार )
सुबह:- 10:00 बजे 🙏 BRPL-मुख्यालय , नहेरू प्लेस !!
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हर जोर ज़ुल्म की टक्कर पर !
संघर्ष हमारा नारा है !!
---------------------------------------------
जाग उठा !! डेसु मजदूर संघ यूनियन का बहादुर जवान
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
अन्याय सह चुप बैठे रहना ! यह महा दुष्कर्म है, न्याय दिलाने के प्रति शहीद होना - डेसु मजदूर संघ यूनियन के पदाधिकारियों का धर्म है।।🙏
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बड़े दुःख के साथ आप सभी बिजली कर्मचारियों भाईयों को सुचित किया जाता है ?
समाचार यह है कि प्रिंसिपल एम्पायर मेसर्स :- BRPL- बिजली कम्पनी के जिला, अलकनंदा डिविजन में सर्विस प्रोवाइडर मेसर्स:-पैन इलेक्ट्रिकल में🙏 श्री टुनटुन राय ( O & M ) में लाईन मेन के पद पर कार्यरत था। ड्यूटी के दौरान बिजली का काम करते वक्त करंट लगने से गंभीर रुप से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। चोट इतनी गंभीर लगी हुई थी लगभग दो वर्ष से { कोमा } में चल रहा था।
इतना ही नहीं हालत बहुत ही गंभीर बनी हुई थी। और जिसका इलाज दिल्ली के '' एम्स मेडिकल हॉस्पिटल '' में लम्बे समय से चल रहा था।
ईलाज के दौरान आज दिनांक:-26/12/2022 को जिंदगी मौत से जूझते हुए जिंदगी से हार गया
और अंतिम सांस लेते हुए मौत के मुंह में समा गया !!
स्वर्गीय श्री टुनटुन राय का मेडिकल हॉस्पिटल के ट्रोंमा सेंटर में ( पोस्ट मार्टम ) देर शाम तक हो गया था।
लेकिन BRPL- बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद सहायता दिलवाने के लिए '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के पदाधिकारियों की मीटिंग चलती रही। जो एक उचित आर्थिक मदद सहायता राशि पहले से दी जा रही है। जिसमें पीड़ित परिवार को 15 लाख रूपया का PDC चैक और 2,50000( ढाई लाख रूपया ) क्रिमनेसन दाहसंस्कार, मृतक शरीर को पेत्रक गांव देहात बिहार में ले जाने का खर्च इत्यादि की मांग दिलवाने के लिए लम्बे समय तक मीटिंग हुई।
लेकिन BRPL- बिजली कम्पनी के अधिकारियों ने आर्थिक मदद सहायता राशि देने से मना कर दिया है।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
इस बात को लेकर स्वर्गीय श्री टुनटुन राय के परिवार को आर्थिक मदद सहायता राशि दिलवाने के लिए '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन स्वर्गीय श्री टुनटुन राय की बोड़ी ( शरीर ) को लेकर मेडिकल हॉस्पिटल के ट्रोंमा सेंटर मोर्चरी से पैदल मार्च निकालते हुए वाया हौज खास , पंचशील, चिराग दिल्ली फ्लाई ओवर, VSNL, होते हुए BRPL- बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू प्लेस के गेट पर बाड़ी को रख कर '' शांति पूर्वक '' तरीके से सैकड़ों बिजली कर्मचारियों भाइयों के साथ प्रर्दशन किया जायेगा।🙏
यह प्रर्दशन जब तक किया जाएगा जब तक पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि नहीं दी जायेगी।
और पीड़ित परिवार को न्याय ना मिल जाए। जब तक '' शांति पूर्वक '' तरीके से सैकड़ों बिजली कर्मचारियों भाइयों के द्वारा प्रर्दशन चलता रहेगा।🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
😭😭😭😭😭😭😭😭😭
अपील:- सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों से निवेदन किया जाता है कि दिनांक:-27/12/2022 को ठीक समय :10:00 बजे सुबह स्वर्गीय श्री टुनटुन राय के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सभी बिजली कर्मचारी भाई BRPL- बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू प्लेस जरूर पहुंचे।🙏
🙏 यह अपील सभी आउटसोर्स ठेकाकर्मियों / AMC / SLA /ESLA/ CTC/ और GPA बिजली कर्मचारियों भाइयों से निवेदन किया जाता है। सभी भाई अपने आफिसों में नहीं जाकर सीधे BRPL- बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू पहुंचे।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } { अध्यक्ष }
दीपेंद्र कुमार तिवारी - { प्रधान }
प्रदीप कुमार बरगोति - सचिव
राजेश पाल सिंह - जिला मंत्री
ओम पाल सिंह - जिला मंत्री
राजन गुर्जर - जिला मंत्री
ऋषि पाल - महामंत्री - BYPL
अशोक कुमार - अध्यक्ष
दिनेश कुमार - चेयरमैन -BYPL
सैन्तुल त्यागी - संगठन मंत्री
अब्दुल रज्जाक - मीडिया प्रभारी
रमेश चन्द - मीडिया प्रभारी
सुबीर चटर्जी - जिला मंत्री
सुभम सिंह पंवार - जिला मंत्री
राजेश कुमार - जिला मंत्री
इकबाल खान - जिला मंत्री
चन्दन कुमार - जिला मंत्री
*******************************
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
डेसु मजदूर संघ - ( रजि ०)
(संबंधित)
भारतीय मजदूर संघ -दिल्ली प्रदेश
सम्पर्क सूत्र :- 8744864042
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Sunday, December 25, 2022
😭 दुखद समाचार 😭•
😭 दुखद समाचार 😭
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
😭😭😭😭😭😭😭😭😭
आप सभी बिजली कर्मचारियों भाईयों को सुचित किया जाता है कि BRPL-बिजली कम्पनी के जिला - अलकनंदा में लगभग दो वर्ष पहले की घटना है।
काम करते समय बिजली का करंट लगने से श्री टुनटुन राय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 🙏
इतना ही नहीं श्री टुनटुन राय जब से लेकर आज तक { कोमा } में चल रहे थे। लम्बे समय से अचेत अवस्था में रहने से परिवार का ईलाज करने में सब कुछ बिक गया है।🙏
श्री टुनटुन राय लम्बे समय से जिंदगी मौत से जूझ रहे थे , A I l M S { एम्स } में लम्बे समय से ईलाज चल रहा था। आज दिनांक :26-12-2022 को सुबह लगभग 8:30 बजे अंतिम सांस लेते हुए मौत के मुंह में समा गए
और ज़िन्दगी से हार गए , स्वर्गीय श्री टुनटुन राय का पार्थिक शरीर मेडिकल हॉस्पिटल में रखवा दिया गया है। 🙏
परिवार के ऊपर जो दुखों का पहाड़ खड़ा हो गया है। इस गहन दुख को सहने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें।🙏
स्वर्गीय श्री टुनटुन राय की आत्मा को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें। 🙏 ॐशांति! ॐशांति! 🙏
डेसु मजदूर संघ यूनियन पहले से ही परिवार की हर तरह से मदद करते आ रहे हैं। लेकिन इस परिवार को जो अपार गहन दुख पहुंचा है। इस दुःख में हर तरह से मदद के लिए वचनबद्ध है।
जो भी सम्भव हो सकेगा हर तरह से पुरी मदत की जाएगी 🙏
ॐशांति! ॐशांति! ॐशांति!
😭😭😭😭😭😭😭😭😭
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } { अध्यक्ष }
श्री दीपेन्द्र कुमार तिवारी
( प्रधान )
डेसु मजदूर संघ (रजि०)
सम्पर्क सूत्र:-8744864042
😭😭😭😭😭😭😭😭😭
Tuesday, December 13, 2022
Thursday, December 8, 2022
BRPL- बिजली कम्पनी के सर्विस प्रोवाइडर M/s - A TO Z बिजली कम्पनी के नहेरू प्लेस डिविजन, आफिस में श्री रमेश चन्द जी,रिकवरी में लाईन मेन के पद पर कार्य करता है? रोड़ एक्सिडेंट होने से बुरी तरह घायल हो गया।
BRPL- बिजली कम्पनी के सर्विस प्रोवाइडर M/s - A TO Z बिजली कम्पनी के नहेरू प्लेस डिविजन, आफिस में श्री रमेश चन्द जी,रिकवरी में लाईन मेन के पद पर कार्य करता है? रोड़ एक्सिडेंट होने से बुरी तरह घायल हो गया।🙏
☑️🟣☑️🟣☑️🟣☑️🟣☑️
आज दिनांक :-08/12/2022 को सुबह ड्युटी पर आते वक्त स्थान , नहेरू प्लेस फ्लाई ओवर के पास सुबह लगभग 9:30 बजे बस की चपेट में आने से आदरणीय श्री रमेश चन्द लाईन, बुरी तरह { घायल } हो गया जिसको घायल अवस्था में दिल्ली पुलिस मेडिकल हॉस्पिटल के ट्रोंमा सेंटर लेकर गई !! जहां पर आदरणीय भाई श्री रमेश चन्द लाईन का का ईलाज चल रहा है।🙏
लेकिन '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के आदरणीय पदाधिकारी /कार्यकर्ता
लगातार अपडेट ले रहे हैं।
डाक्टरों की टीम से बातचीत करने से पता चला है की आदरणीय श्री रमेश चन्द { लाईन मेन} की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है। बस भगवान ही मालिक है। सभी भाई बहन दुआ करें।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
👇☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️👇
अपील: 🙏
सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों से अपील है भाई के लिए दुआ करें की वह ठीक होकर अपने घर परिवार में जाय 🙏
धन्यवाद!
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } { अध्यक्ष }
दीपेंद्र कुमार तिवारी - प्रधान
रविन्द्र सिंह पंवार - मुख्य सलाहकार
मुकेश यादव - मुख्य सलाहकार
राजवंत सिंह - मुख्य सलाहकार एवं आफिस सचिव यूनियन
प्रदीप कुमार बरगोति - सचिव
सुभम सिंह पंवार - जिला मंत्री
डेसु मजदूर संघ (रजि०)-1336
{ संबंधित }
भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश
सम्पर्क सूत्र:-8744864042
🟣☑️🟣☑️🟣☑️🟣☑️🟣
Friday, December 2, 2022
साल, 2022 के अन्त दिसम्बर महीने में लगते ही दिनांक 02/12/2023 में बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड बिजली कम्पनी ने GPA ( सरकारी ) बिजली कर्मचारियों भाईयों को पदोन्नति करके दिया तौहफा
साल, 2022 के अन्त दिसम्बर महीने में लगते ही दिनांक 02/12/2023 में बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड बिजली कम्पनी ने GPA ( सरकारी ) बिजली कर्मचारियों भाईयों को पदोन्नति करके दिया तौहफा 🙏
ו••ו•••ו•••ו••••ו••••ו•••ו•••
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
ו•••ו•••ו••••ו••••ו•••ו••••ו•
आप सभी GPA ( सरकारी ) बिजली कर्मचारियों भाइयों को बताते हुए खुशी हो रही है। कल दिनांक:-01/12/2022 को BRPL- बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों से सौहार्दपूर्ण माहौल में '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के आदरणीय महामंत्री भाई श्री सुभाष चन्द जी एवमं पदाधिकारियों के साथ अच्छी मीटिंग हुई मीटिंग में पेंडिंग चल रही सभी प्रमोशन लिस्टों को जल्दी ही निकलवाने को लेकर अच्छी मीटिंग हुई है।🙏
जिसका परिणाम BRPL-बिजली कम्पनी में आज दिनांक:-02/12/2022 को सुबह ही Assistant Personnel Officer (APO) से प्रमोशन करके Sr Assistant Personnel Officer ( Sr APO ) के पद पर प्रमोशन करवा दी गई है। जो With effect from 17-10 -2022 से ही लागू करवाई गई है। 🙏🌹🙏
दुसरी लिस्ट जो दिनांक 24/04/2022 से पेंडिंग चल रही थी।
यह लिस्ट Technical Officer की थी ?••••••••••••••••••••••••••••••
आज दिनांक :-02/12/2022 को
Technical Officer से Sr.Technical Officer. Gr. 2 पर प्रमोशन करवा दी गई है। जो 29/09/2022 से प्रभावी होगी 🙏
जो हमारे सरकारी बिजली कर्मचारी भाई / बहन सिनियर पदों पर पदोन्नति हुए हैं। '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन पदाधिकारियों की और से पदोन्नति हुए सभी भाईयों/ बहनों को हार्दिक शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत बधाई 🙏🌹🙏
इतना ही नहीं BRPL- बिजली कम्पनी के आदरणीय श्री विनित सिक्का जी { CEO } और HR / ERC के सभी बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों का भी '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन की और से हार्दिक शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🌹🙏
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } 🌹 { अध्यक्ष }
डेसु मजदूर संघ (रजि०)
{ संबंधित }
भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश
सम्पर्क सूत्र :-8744864042
डेसु मजदूर संघ यूनियन - जिन्दाबाद
सभी बिजली कर्मचारी भाई - जिन्दाबाद 🙏
BRPL/ BYPL- बिजली कम्पनी - जिन्दाबाद! जिन्दाबाद ! 🙏
सभी बिजली कर्मचारी भाई - जिन्दाबाद! जिन्दाबाद 🙏
सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारी भाई - जिन्दाबाद!जिन्दाबाद 🙏
☑️🌹☑️🌹☑️🌹☑️🌹☑️
••√•••√••••√••••√•••••√••••••√•••••
Monday, November 28, 2022
बीएसईएस के सभी कर्मचारी भाईयो को सूचित करा जा रहा है हमारे जितने भाई आउटसोर्स O&M AMC स्टाफ है
🗣️🗣️👂🏻👂🏻👂🏻👂🏻👂🏻👂🏻👂🏻👂🏻📢
*बीएसईएस के सभी कर्मचारी भाईयो को सूचित करा जा रहा है हमारे जितने भाई आउटसोर्स O&M AMC स्टाफ है उनमें किसी भी कर्मचारी की तनख्वाह कम नही होगी ना कटेगी ना ही उनको नौकरी से निकाला जाए गा। ये सब लोग भली भांति जानते है की उनका भी परिवार है जो इसी नौकरी से पल रहा है तो आप सभी को हम ये सब बता दे की ऐसी कोई भी उड़ती हुई अफवाह पर ध्यान न दे। दलालो से सावधान रहे। जैसा पहले चल रहा था, वैसा ही रहेगा ना ही किसी की ट्रांसफर होगी।जिस किसी भाई को कोई परेशानी आती है तो हमारे सभी भाई डेसू मजदूर संघ से बात करे।*
*संपर्क सूत्र*
*श्री सुभाष चंद्र जी*
*श्री किशन यादव जी*
*डेसू मजदूर संघ जिंदाबाद*
Saturday, November 26, 2022
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏माननीय AMC साथियो की विजय संकल्प महासभा, एवम संपूर्ण Outsource के भविषय की नई रणनीति, के उपलक्ष में महासभा का आयोजन, नया संकल्प नया विकास,, 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳, 🙏🙏सभी माननीय AMC साथियो का संघठन आज 26 November को मीटिंग का आयोजन हुआ, उस मीटिंग में 🙏🙏माननीय बड़े भाई DESU मजदूर संघ के महामंत्री संपूर्ण Outsource के मसीहा सर्वोपरि सुभाष चंद जी, एवम माननीय BRPL के Outsource के प्रधान डिपेंदर् कुमार तिवारी जी एवम सभी माननीय साथियो ने आज की मीटिंग में बढ़, चड कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हैं, DESU मजदूर संघ उन साथियो का तहे दिल से हर मजलूम साथियो का आंत्रीक रूप से Dhanybaad करता हैं, इस मीटिंग के उपरांत हर Outsource साथियो के जीवन में एक नयी लहर, नयी क्रांति का संदेश हैं, 🙏🙏में सभी माननीय साथियो से जरूर अपील करूँगा की आपका अपने वाला समय एक नयी उमंग एक नया संघर्ष लेकर आयेगा, इसी लिए सभी साथियो से अनुरोध हैं की अपना कीमती वक़्त निकालकर आने वाली मीटिंग में दिशा निर्देश के अनुसार अपनी मीटिंग को सफल बनाये, आपकी जीत हमारी जीत होगी, 🙏🙏माननीय बड़े भाई सुभाष चंद जी आपके जीवन के उज्जवल भविष्य के लिए हमेसा आजीवन तत्पर तैयार हैं, उन्होंने संपूर्ण Outsource के लिए हर समस्या के लिए बचंबद्ध हैं,, 🙏🙏, 🇮🇳🇮🇳 DESU मजदूर संघ यूनियन जिंदाबाद हर बिजली साथी जिंदाबाद,, इंकलाब जिंदाबाद, लड़ेंगे जीतेंगे,, 🙏🙏
Friday, November 25, 2022
Thursday, November 24, 2022
AMC बिजली कर्मचारियों भाइयों जागो
AMC बिजली कर्मचारियों भाइयों जागो ! 🙏🌹🙏
*****************************
बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड { BRPL } - बिजली कम्पनी में AMC
कोंट्रक्टरो ( ठेकेदारों ) को लेकर बीस वर्षों में ऐसा पहली बार बहुत बड़ा परिवर्तन किया गया है। 🙏
*******************************
💡💡💡💡💡💡💡💡💡
☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️
भाईयों आप सभी को जानकर हैरानी होगी बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड भारत की प्रमुख बिजली वितरण कंपनी है जो दक्षिण और पश्चिम दिल्ली में ग्राहकों को निर्विघ्न, किफायती, उच्च गुणवत्तायुक्त भरोसेमंद, सुरक्षित और अच्छी बिजली प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। 🙏
यहां AMC बिजली कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर दिल्ली वासियों ग्राहकों को किफायती बिजली प्रदान करवाई जा रही है। 🙏
☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️
समाचार यह है कि दिनांक:- 01/12/2022 { ब्रहस्पति वार } से BRPL- बिजली कम्पनी के साउथ में दो सर्विस प्रोवाइडर कॉन्ट्रैक्टरो को ठेका दिया गया है।
जिसमें छ: डिविजन - A To Z
जिसमें:-NFC,/ सरिता विहार/ निजामुद्दीन/ नहेरू प्लेस/ अलकनंदा/ खानपुर है ? •••••••••••••••••••••••••
और BRPL- बिजली कम्पनी के साऊथ -2 के चार डिविजनों ईम्पिरीयर कम्पनी जिसमें:- हौज खास/ आर के पुरम / साकेत / वसंत कुंज का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है ?••••••••
BRPL- बिजली कम्पनी के वेस्ट र्सकल के सभी डिविजनों में सर्विस प्रोवाइडर संध्या कंपनी को दिया गया है?•••••••••••••••••••••
🟣⚫🔴🟢🟣⚫🟢🟣🟢
भाईयों सुनने में आ रहा है। कि BRPL- बिजली कम्पनी ने जिन सर्विस प्रोवाइडर कॉन्ट्रैक्टरों को काम करने का काम सौंपा गया है। 🙏
अब यह सर्विस प्रोवाइडर - अपने नीचे दूसरे सर्विस प्रोवाइडरों { पेट्टी } कोंट्रक्टरों ठेकेदारों को कमीशन पर दे रहे हैं? •••••••••••••••••••🙏
ऐसा करने से BRPL- बिजली कम्पनी में श्रम कानूनों का पुरी तरह उल्लंघन होगा? और AMC - श्रमिकों का शौषण होना शुरू हो जाएगा ?
जिसे '' डेसु मजदूर संघ '' मेंजियोरिटी यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी !!
बिजली कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए जो भी संघर्ष करना पड़ेगा !
डेसु मजदूर संघ यूनियन हर सम्भव पुरी लड़ाई लड़ेगी !
☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
नोट:- यदि BRPL - बिजली कम्पनी में किसी भी डिविजन में पता चलता है कि जिन सर्विस प्रोवाइडरों को ठेका एलाटमेंट हुआ है। और वह दुसरे सर्विस प्रोवाइडरों को { पेट्टी } पर दिया है ।🙏
इसके लिए '' डेसु मजदूर संघ ''यूनियन BRPL- बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू प्लेस पर '' शांतिपूर्वक '' प्रचंड प्रदर्शन करेंगे!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
AMC :- बिजली कर्मचारियों भाइयों की मुख्य मांगें निम्नलिखित प्रकार से
है।•••••••••••••••••••••
(1.)- सभी AMC - बिजली कर्मचारियों भाइयों को बिजली का काम करते हुए शहीद होने पर जो अभी बीमा राशि - 15,00000 ( पंद्रह लाख रूपया ) है। उसे बढ़ा कर बीमा राशि -20,00000 ( बीस लाख ) किया जाय ! जिससे शहीद हुए बिजली कर्मचारी के आश्रितों का पालन-पौषण
ठीक से हो सकें।
(2.) - सभी AMC बिजलीे कर्मचारियों भाईयों को ग्रेजुएटी दी जाए।
(3.) - सभी AMC बिजलीे कर्मचारियों भाइयों को राष्ट्रीय अवकाश और राष्ट्रीय त्यौहार/ हौली/दीपावली / सभी त्यौहारों इत्यादि पर जो AMC बिजलीे कर्मचारी काम करते हैं उसका पैसा मिलना चाहिए।
(4.) - सभी AMC बिजलीे कर्मचारियों भाइयों को पुरी { वर्दी } दी जाय। सर्दी में गर्म जैकेट /गर्म पेंट शर्ट / मंकी कैप और जुते जुराब इत्यादि सभी AMC- बिजली कर्मचारियों भाइयों को दिए जाएं।
(5.)- सभी AMC बिजलीे कर्मचारियों भाइयों को काम करने के लिए अच्छी कम्पनी के औजार काम करने के लिए दिया जाए जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। जैसे:-प्लास / पेंचकस छोटे-बड़े / लाईन टेस्टर /H T - { हाई वोल्टेज टेस्टर / हैल्मेट सेंसर सहित /
जूतें/ रस्सा / ग्लप्स / डीस्चार्ज रोड़/
टार्च / चश्मा इत्यादि सभी जरुरत के औजार अच्छी कम्पनी के सभी AMC बिजली कर्मचारियों भाइयों को दिए जाएं।
(6.) - सभी AMC बिजली कर्मचारियों भाइयों को श्रम कानूनों के तहत् मिलने वाली - ML/ CL/ EL
छुट्टियों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएं।
धन्यवाद्! 🙏
डेसु मजदूर संघ यूनियन - जिन्दाबाद !
सभी बिजली कर्मचारी भाई -जिन्दाबाद ! 🙏
BRPL/ BYPL- प्रशासन - जिन्दाबाद
हमारी एकता - जिन्दाबाद ! 🙏
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } {अध्यक्ष }
डेसु मजदूर संघ { रजि०} नं-1336
(संबंधित )
भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश
सम्पर्क सूत्र:-8744864042
🟨⬛🟨⬛🟨⬛🟨⬛🟨
Tuesday, November 22, 2022
आज दिनाक 23.11.2022 को डे्सू मजदूर संघ ने MMG कृष्णा नगर मे करमचारीयो कि समस्या सुनी और समस्ये सुनकर समस्यो का हाल किया !
आज दिनाक 23.11.2022 को डे्सू मजदूर संघ ने MMG कृष्णा नगर मे करमचारीयो कि समस्या सुनी और समस्ये सुनकर समस्यो का हाल किया !
Monday, November 21, 2022
Friday, November 18, 2022
होशियार
*📺✒️होशियार📺✒️*
*----------------------*
*----->सीधी बात<-----*
*आप को ये बताना जरूरी है कि कुछ दिनों पहले जो हादसा स्वर्ण पार्क, मुंडका, के सुनील भाई के साथ हुआ है इस भाई के दोनो हाथ ड्यूटी करते समय शहीद हो गए, लेकिन अभी तक श्री धर्मेंद्र पठानिया (डिस्टिक चीफ) पर कम्पनी द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई।*
*🤥शर्म करो शर्म करो🤥*
*यहाँ तक कि जानकारी मिली है को मुंडका और टैगोर गार्डन का कोई भी अधिकारी श्री पठानिया के खिलाफ़ कुछ भी कहने से डर रहे है, क्योंकि सभी अधिकारियों को ये डर है कि उनकी C.R. श्री पठानिया खराब या गलत रिपोर्ट कम्पनी को भेज देंगे जिससे इन अधिकारियों को भविष्य में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इसी बात का फायदा श्री पठानिया जी उठा रहे है।*
*आप को यह भी पता होगा कि पिछले हफ्ते ख्याला में लोगो ने हमारे मुखर्जी पार्क के कुछ कर्मचारियों को अगवा करके पूरे दिन बंधक बना कर रखा, परंतु श्री पठानिया द्वारा कोई भी कार्यवाही करने से अपना पल्ला झाड़ लिया और कोई भी कार्यवाही नही की गई, जिन लोगो ने हमारे कर्मचारियों को बंधक बनाया था उन लोगो द्वारा पठानिया जी को एक मोटी रकम हर महीने दी जाती है।*
*_अब एक सवाल नेहरू प्लेस में बैठे कंपनी के बड़े अधिकारियों से इतने सब हादसे या घटनाएं नज़र नही आ रहे या नज़र अंदाज़ की जा रहे है। सोशल मीडिया में लगातार पठानिया जी के बारे में इतना कुछ लिखा जा रहा है इसमें कुछ तो सच जरूर होगा लेकिन आप लोगो ने अपनी आंखें बंद कर रखी है या फिर आप लोग बिना परिवार वाले असंवेदनशील लोग हैं। हमे यह सोच कर भी शर्म आती है कि जिन अधिकारियों के लिए हम अपने परिवार की भी चिंता नही करते वो ही गिरगिट की तरह कभी भी रंग बदल लेते हैं; जिस परिवार मुखिया ही नशे में धुत रहता हो उस परिवार को कौन संभालेगा।_*
*कंपनी के अधिकारियों इन सभी पर जल्द कार्यवाही की जाय, सुनील भाई को जल्द मुआवजा दिया जाय......।*
*✊मज़दूर एकता ज़िन्दाबाद✊*
*✊डेसु मज़दूर संघ ज़िन्दाबाद✊*
*श्री किशन यादव*
*(अध्यक्ष, डेसु मज़दूर संघ*)
*श्री सुभाष चंद*
*(महामंत्री, डेसु मज़दूर संघ)*
*_एम.पी._*
Saturday, November 12, 2022
बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड { BRPL } बिजली वितरण कंपनी में अधिकारियों का अपराधीकरण लगातार बढ़ता जा रहा है? जो बहुत ही चिंताजनक बात है।
😭💡 बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड { BRPL } बिजली वितरण कंपनी में अधिकारियों का अपराधीकरण लगातार बढ़ता जा रहा है? जो बहुत ही चिंताजनक बात है।
*******************************
💡💡💡💡💡💡💡💡💡
☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️
भाईयों आप सभी को जानकर हैरानी होगी बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड भारत की प्रमुख बिजली वितरण कंपनी है जो दक्षिण और पश्चिम दिल्ली में ग्राहकों को निर्विघ्न, किफायती, उच्च गुणवत्तायुक्त भरोसेमंद, सुरक्षित और अच्छी बिजली प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। 🙏
यहां अपनी जान पर खेलकर ग्राहकों को किफायती बिजली प्रदान की जा रही है।
समाचार यह है कि दिनांक-10/11/2022 { ब्रहस्पति वार } को उपभोक्ता शिकायत केन्द्र
मुखर्जी पार्क पर शिकायत आई थी कि
स्थान- ख्याला गांव में बिजली नहीं है।
भाईयों इस शिकायत को लेकर बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड के कर्मचारी बिजली ठीक करने के एक लाइनमैन और सहायक लाइनमैन ( दो ) बिजली कर्मचारी ख्याला गांव गये, लेकिन वह वापस नहीं आय ? इतना ही नहीं इनके फोन भी बंद हो गये ! जो चिंताजनक बात थी?
इसके बाद उसी शिकायत पर एक लाइनमैन और सहायक लाइनमैन फिर भेजा गया, वह भी वापस नहीं आय ?
इनके फोन भी बंद हो गये ! जो बहुत ही शोचनीय की बात थी!••••••••?
भाईयों इसी प्रकार से (चार ) लाईन मैन और (चार ) सहायक लाइनमैन
ख्याला गांव - में पूरी रात इन AMC बिजली कर्मचारियों आठ { 8} भाइयों को पुरी रात बंधक बनाकर रख गया ?
इस बात की जानकारी जब माननीय श्री मनीष मित्तल {DGM } महोदय जी को लगी वह मौका वारदात पर पहुंच गए ! 🙏
इनके पहुंचे ही श्री मनीष मित्तल { DGM } को देखते ही बिजली चोर आग बबूला हो गये ?•••••••••••••••
इन बिजली चोरों ने श्री मनीष मित्तल (डी जी एम ) को आटे की तरह गुंध दिया है। इतना मारा की पेंट में पैसाब करा दिया है। जो ( डी जी एम ) महोदय को बहुत चोट मारी गई है।
जो बहुत ही चिंताजनक बात है•••••?
⚫🟣⚫🟣⚫🟣⚫🟣⚫
सोचने का विषय यह है कि श्री धर्मेंद्र पठानिया - डिविजन चीफ है?
इसने अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही क्यों नहीं की - यह भी चिंता का विषय है।
दुसरा कारण यह है कि इस पुरे घटना क्रम में श्री धर्मेंद्र पठानिया - डिविजन चीफ की मुख्य भूमिका और संदेह की बात सामने आ रही है।••••••••••••?
यह इस लिए कराया गया है। की ख्याला गांव के प्रति बिजली कर्मचारियों भाइयों में एक डर का माहौल बन जाएं •••••••••••••••?
कोई भी बिजली कर्मचारी चोरी पकड़ने ख्याला गांव में गलती से भी ना घुसे••••••••••••••••••••••••?
क्योंकि यहां पर करोड़ों रुपए की बिजली चोरी हो रही है।
पुरे ख्याला गांव में - फैक्ट्री चल रही है। सभी फैक्ट्रियों में करोड़ों रुपए की बिजली चोरी हो रही है। ••••••••••••••
इन फैक्ट्रियों से श्री धर्मेंद्र पठानिया -
डिविजन चीफ करोड़ों रुपयों की उगाही करता है?•••••••••••••••••••
इस बिजली चोरी कराने में उच्च स्तरीय अधिकारियों की मुख्य भूमिका संदेह के घेरे में आती है इसलिए इसकी पूरी तरह एक कमेटी बनाकर जांच कराई जाए।
क्योंकि बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड बिजली कंपनी को प्रत्येक महीने करोड़ों रुपए की वित्तीय हानी पहुंचाई जा रही है जिसमें मुख्य भूमिका श्री धर्मेंद्र पठानिया की है।
☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️
भाइयों बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड बिजली कंपनी ने दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड IPS अधिकारी/डीसीपी /एसीपी /एसएचओ/ इंस्पेक्टर इत्यादि की भर्ती की हुई हैं।
अब सौचने का विषय यह है कि बिजली कम्पनी अपने कर्मचारियों की सुरक्षा मुहैया कराने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। फिर यह रिटायर्ड -दिल्ली पुलिस के कर्मचारी क्या कर रहे हैं जो सोचने का विषय है
क्या इनको बारात में ले जाने के लिए या ऑफिसों में भीड़ करने के लिए रखा हुआ है- जो बहुत ही चिंताजनक बात है।
इसलिए बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड बिजली प्रबंधकों से अपील है की सबसे पहले श्री धर्मेंद्र पठानिया जी के ऊपर विभागीय कानूनी कार्रवाई करते हुए इसको तुरन्त सस्पेंड किया जाए और जिन बिजली कर्मचारियों के साथ यह अन्याय हुआ है उनको न्याय दिला जाए!
धन्यवाद्!
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } {अध्यक्ष }
डेसु मजदूर संघ { रजि०} नं-1336
(संबंधित )
भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश
सम्पर्क सूत्र:-8744864042
🟨⬛🟨⬛🟨⬛🟨⬛🟨
ट
Friday, November 11, 2022
स्थगित !! स्थगित !! स्थगित !!
स्थगित !! स्थगित !! स्थगित !!
🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵
ו••ו•••ו•••ו••••ו•••ו••
आज दिनांक:-11/11/2022 , { शुक्रवार } समय शाम 5:00 बजे
वाला BRPL- बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू प्लेस, नई दिल्ली -19
पर जो प्रोग्राम प्रदर्शन का रखा गया था। 🙏
वह प्रोग्राम {स्थगित } कर दिया गया है। क्योंकि BRPL- बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों से बातचीत हो गई है। BRPL- बिजली कम्पनी ने
देर शाम तक इंपिरियल कम्पनी के एकाउंट में पैसा आयेगा !!
शनिवार और रविवार को बैंक की छुट्टी है। इसलिए दिनांक-14/11/2022 ,{ सोमवार } को 12:00 बजे तक सभी MMG -
बिजली कर्मचारियों भाइयों के बैंक एकाउंट खातों में { अर्जित वेतन } सैलरी आ जाएगा !! 🙏
🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥
अपील:- इसीलिए सभी MMG बिजली कर्मचारियों भाइयों से अपील है। कोई भी आउटसोर्स बिजली कर्मचारी भाई BRPL-बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू नई दिल्ली - 110019 पर नहीं पहुंचे!! 🙏
☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️डेसु मजदूर संघ यूनियन आप सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों की एकता और जजबे एवमं बहादुरी को सलाम करती है। इसी प्रकार से सभी बिजली कर्मचारी भाई अपनी एकता बनाकर रखें।!
डेसु मजदूर संघ - जिन्दाबाद 🙏
धन्यवाद!
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } { अध्यक्ष }
डेसु मजदूर संघ (रजि० -1336)
{ संबंधित }
भारतीय मजदूर संघ -दिल्ली प्रदेश
सम्पर्क सूत्र:-8744864042
🔻🔺🔻🔺🔻🔺🔻🔺🔻
Thursday, November 10, 2022
पेस कम्पनी मे काम कर रहे सभी कर्मचारीयो को डे्सू मजदूर संघ बताना चाहता है
साथियो
पेस कम्पनी मे काम कर रहे सभी कर्मचारीयो को डे्सू मजदूर संघ बताना चाहता है कि डे्सू मजदूर संघ पर कर्मचारीयो की शिकायत आयी थी कि पेस कम्पनी हर महीने सेलरी और कनवेंस के पैसे समय से नही देता है तो डे्सू मजदूर संघ ने पेस कम्पनी के डायरेक्टर सौरभ शर्मा और BSES यमुना पावर कम्पनी प्रशासन से बात हुई और समय से सेलरी नहीं देने पर डे्सू मज़दूर संघ लेबर डिपार्टमेंट में कार्यवाही करने की बात कही !
BSES यमुना पावर कम्पनी प्रशासन ने डे्सू मज़दूर संघ से कहा है। सभी कर्मचारियों की सेलरी आज रात व सुबह तक सभी कर्मचारीयो की आ जायेगी और BSES प्रशासन ने कहा है। कि लेट सेलरी देन पर पेस कम्पनी पर भी कार्यवाही करेगी !
सभी साथियों और कर्मचारीयो को डे्सू मज़दूर संघ बताना चाहता कि आज रात व सुबह तक सभी कर्मचारीयो की सेलरी आ जायेगी !
श्री किशन यादव जी
अध्यक्ष
श्री सुभाष चन्द जी
महामन्त्री
डे्सू मज़दूर संघ
BRPL- बिजली कम्पनी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। MMG - पेट्टी - ठेकेदार - व्हाट्सएप माध्यम द्वारा शिकायत !
BRPL- बिजली कम्पनी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। MMG - पेट्टी - ठेकेदार - व्हाट्सएप माध्यम द्वारा शिकायत !
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
सेवा में,
आदरणीय श्री विनित सिक्का जी
{ CEO } BRPL
BRPL- मुख्यालय नहेरू प्लेस
नई दिल्ली-110019
विषय:- BRPL- बिजली कम्पनी के डिविजन साउथ में जो MMG- पेट्टी ठेकेदार काम कर रहे हैं। पुरी तरह से श्रमिकों का शौषण कर रहे हैं। आज दिनांक:-10-11-2022 तक ठेकाकर्मियों भाईयों को अर्जित वेतन तक नहीं दिया जा रहा है। श्रम कानूनों का परी तरह उल्लंघन किया जा रहा है। के सम्बन्ध में शिकायत व्हाट्सएप माध्यम द्वारा !!
ו••ו•••ו••ו•••ו•••ו•••ו•••ו
मान्यवर,
महोदय जी * डेसु मजदूर संघ * यूनियन के पास दिनांक 07-11-2022 से लगातार शिकायतें आ रही है कि BRPL- बिजली कम्पनी के डिविजन साउथ के MMG -आफिसो में जैसे:-आर के पुरम, हौज खास, साकेत, वसंत कुंज, नहेरू प्लेस, अलकनंदा, एन एफ सी, सरिता विहार, निजामुद्दीन, इत्यादि में काम करने वाले
MMG - बिजली कर्मचारियों भाइयों का पुरी तरह से - { पेट्टी ठेकेदार } शौषण कर रहे हैं।जो ''दिल्ली सरकार '' के श्रम विभाग ने प्रत्येक महीने की दिनांक- 07 { सात } तक सभी औधोगिक, सरकारी, गैर सरकारी, प्राईवेट, इत्यादि सभी संस्थानों को 07{ सात } तारीख तक श्रम कानूनों के तहत सेलरी { अर्जित वेतन } देना
निश्चित किया हुआ है ?
इसके बाद भी BRPL- बिजली कम्पनी में काम करने वाले MMG के ठेकाकर्मियों भाईयों को दिनांक -10-11-2022 तक वेतन / सैलरी/ अर्जित वेतन नहीं दिया जा रहा है।
यदि यह { ब्लेक लिस्टेड } ठेकेदार कल शाम दिनांक - 11/11/2022 , ( शुक्रवार) समय दोपहर के लगभग 3:00 बजे तक सैलरी नहीं देते।
इसलिए आप श्री मान जी से प्रार्थना है कि कल समय रहते हुए सभी MMG बिजली विभाग में काम करने वाले भाईयों की सैलरी इनके बैंक एकाउंट खातों में भिजवाने का कष्ट करें। अन्यथा मजबुरी में 🙏
इसके उपरांत BRPL- बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू प्लेस पर साउथ डिविजनों के MMG विभाग के कर्मचारी * डेसु मजदूर संघ * यूनियन के नेतृत्व में {शांतिपूर्ण तरीके } से सैकड़ों की संख्या में हाथ में गुलाब का फुल लेकर और केंडल मार्च निकालेंगे? दिनांक -11-11-2022 {शुक्रवार} समय शाम के लगभग 4:00 बजे प्रोग्राम शुरू करेंगे?
☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️
अपील:- यदि यहां पर कोई स्थिति खराब होती है। किसी सरकारी संपत्ति / गैर सरकारी प्राईवेट इत्यादि या जान माल की हानि होती है। इसका जिम्मेदार BRPL- बिजली कम्पनी का प्रबंधन होगा। * डेसु मजदूर संघ* यूनियन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी!
धन्यवाद!
प्रतिलिपि कार्यवाही हेतु!
*********************
(1.) - सेवा में ,
आदरणीय श्री अशोक गोतम जी
{ CHRO } BRPL
BRPL- मुख्यालय नहेरू प्लेस
नई दिल्ली- 19
(2.) - सेवा में,
आदरणीय श्री दिनेश जोशी जी
{AsVP } HR , ERC
BRPL- मुख्यालय नहेरू प्लेस
नई दिल्ली-19
(3.) - सेवा में,
आदरणीय श्री लेबर कमिश्नर जी
श्रमायुक्त कार्यालय - शामनाथ मार्ग
दिल्ली सरकार
दिल्ली।
(4.)- सेवा में,
आदरणीय डिप्टी C M श्री मनीष सिसोदिया जी -श्रम मंत्री - दिल्ली सरकार
दिल्ली सचिवालय - दिल्ली
📺✒️📺✒️📺✒️📺✒️📺 *✒️✒️सूचना✒️✒️* *--------------------------**🆘अभी अभी सूचना मिली है कि जनक पूरी बी-1, में भाई राम सिंह को भी एल. टी. पर काम करते हुए फ्लैश लग गयी है जिससे उनके दोनों हाथ और माथा बुरी तरह से झुलस गए हैं; भाई राम सिंह को तुरंत अंसारी नर्सिंग होम ले जाया गया जहाँ उनकी हालत अभी स्थिर बतायी जा रही है। श्री मुकेश यादव जी (मुख्य सलाहकार, डेसु मज़दूर संघ) जी को जब इस घटना का पता चला तो वह उसी समय भाई राम सिंह का हाल चाल लेने तुरंत अंसारी नर्सिंग होम पहुचे जहां उन्होंने भाई राम सिंह व उनके परिजनों से बात की और उन्हे सांत्वना दी यह भी विश्वास दिलवाया की इस घटना के जिम्मेवार अधिकरियों पर कार्यवाही की जाएगी व मुआवजा दिलवाया जाएगा।**गत 10 दिनों में यह दुसरी घटना है, क्या बी.आर.पी.एल. के अधिकारी सो रहे हैं ❓जिस समय ये घटना हुई उस समय श्री रघुबीर जो सुपरवाइजर है वहाँ मौजूद थे, लेकिन फिर भी सुरक्षा मापदंडो में लापरवाही की गई। इस घटना पर तुरंत कार्यवाही की जाय। कंपनी के एक भी अधिकारी ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है।* *यदि कंपनी अभी भी कोई कार्यवाही नही करती है तो डेसु मज़दूर संघ को मजबूरन इसके खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा।**✊इंक़लाब ज़िन्दाबाद✊**✊मज़दूर एकता ज़िन्दाबाद✊**✊डेसु मज़दूर संघ ज़िन्दाबाद✊**श्री किशन यादव (अध्यक्ष, डेसु मज़दूर संघ)**श्री सुभाष चंद (महामंत्री, डेसु मज़दूर संघ)**एम.पी.*
📢🔊📢🔊📢🔊📢🔊📢 *🔊सूचना---सूचना🔊**जैसा कि हमने आपको पहले बताया था कि 29 अक्टूबर 2022 को जिस हादसे में सुनील भाई बुरी तरह झुलस गए थे, जो कि गम्भीर स्थिति में सफ़दरजंग अस्पताल में भर्ती थे, गत 7 नवम्बर 2022 को सुनील भाई के दोनों हाथ डॉक्टरों द्वारा ऑपेरशन करके काट दिए गए है।😢😢**लेकिन बी.आर.पी.एल. कंपनी के किसी अधिकारी ने कोई भी सुध नही ली है; यह तो बड़ी ही शर्म की बात की जो कर्मचारी कम्पनी के लिए अपनी जान की परवाह नही करते , कंपनी उनके बारे में कुछ नही सोचती।**इस सारी घटना के जिम्मेदार अधिकारी श्री धर्मेंद्र पठानिया के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही की गई; लगता है कंपनी के कुछ बड़े अधिकारी भी इस मामले में जिम्मेदार है, "चोर चोर मौसेरे भाई"।**डेसु मज़दूर संघ की कंपनी से एक ही मांग है कि सुनील भाई को कम से कम 50,00,000/- रूपये ( लाख रूपये) का मुआवजा और इनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दें।**इस मांग पर कंपनी द्वारा तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए..।**✊🏻इंकलाब जिंदाबाद✊🏻**✊🏻मज़दूर एकता ज़िन्दाबाद✊🏻**✊🏻डेसु मज़दूर संघ ज़िन्दाबाद✊🏻**श्री किशन यादव (अध्यक्ष, डेसु मज़दूर संघ)**श्री सुभाष चंद (महामंत्री, डेसु मज़दूर संघ)**एम.पी.*
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
...
-
BRPL- बिजली कम्पनी में आउटसोर्स बिजली कर्मचारी लगातार हो रहे हैं - कोरोना वायरस ( कोविड़ -19 ) संक्रांति 🔥 आदर के योग्य सम्मानित आदरणीय...