*----------------------*
*----->सीधी बात<-----*
*आप को ये बताना जरूरी है कि कुछ दिनों पहले जो हादसा स्वर्ण पार्क, मुंडका, के सुनील भाई के साथ हुआ है इस भाई के दोनो हाथ ड्यूटी करते समय शहीद हो गए, लेकिन अभी तक श्री धर्मेंद्र पठानिया (डिस्टिक चीफ) पर कम्पनी द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई।*
*🤥शर्म करो शर्म करो🤥*
*यहाँ तक कि जानकारी मिली है को मुंडका और टैगोर गार्डन का कोई भी अधिकारी श्री पठानिया के खिलाफ़ कुछ भी कहने से डर रहे है, क्योंकि सभी अधिकारियों को ये डर है कि उनकी C.R. श्री पठानिया खराब या गलत रिपोर्ट कम्पनी को भेज देंगे जिससे इन अधिकारियों को भविष्य में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इसी बात का फायदा श्री पठानिया जी उठा रहे है।*
*आप को यह भी पता होगा कि पिछले हफ्ते ख्याला में लोगो ने हमारे मुखर्जी पार्क के कुछ कर्मचारियों को अगवा करके पूरे दिन बंधक बना कर रखा, परंतु श्री पठानिया द्वारा कोई भी कार्यवाही करने से अपना पल्ला झाड़ लिया और कोई भी कार्यवाही नही की गई, जिन लोगो ने हमारे कर्मचारियों को बंधक बनाया था उन लोगो द्वारा पठानिया जी को एक मोटी रकम हर महीने दी जाती है।*
*_अब एक सवाल नेहरू प्लेस में बैठे कंपनी के बड़े अधिकारियों से इतने सब हादसे या घटनाएं नज़र नही आ रहे या नज़र अंदाज़ की जा रहे है। सोशल मीडिया में लगातार पठानिया जी के बारे में इतना कुछ लिखा जा रहा है इसमें कुछ तो सच जरूर होगा लेकिन आप लोगो ने अपनी आंखें बंद कर रखी है या फिर आप लोग बिना परिवार वाले असंवेदनशील लोग हैं। हमे यह सोच कर भी शर्म आती है कि जिन अधिकारियों के लिए हम अपने परिवार की भी चिंता नही करते वो ही गिरगिट की तरह कभी भी रंग बदल लेते हैं; जिस परिवार मुखिया ही नशे में धुत रहता हो उस परिवार को कौन संभालेगा।_*
*कंपनी के अधिकारियों इन सभी पर जल्द कार्यवाही की जाय, सुनील भाई को जल्द मुआवजा दिया जाय......।*
*✊मज़दूर एकता ज़िन्दाबाद✊*
*✊डेसु मज़दूर संघ ज़िन्दाबाद✊*
*श्री किशन यादव*
*(अध्यक्ष, डेसु मज़दूर संघ*)
*श्री सुभाष चंद*
*(महामंत्री, डेसु मज़दूर संघ)*
*_एम.पी._*
No comments:
Post a Comment