साथियो
आज दिनाक 10.03.2023 को हमारा एक साथी जिसका नाम दीपचंद था और ये MLCC में 14 नम्बर पर कार्यरत था और इसका ठेकेदार परस अनिल जैन है और कई दिन से लाल बहादुर शास्त्री होशपीटल में भर्ती था !
इस कि सूचना BSES प्रशासन में सौरभ गांधी जी को दे दी गयी थी और डे्सू मज़दूर संघ ने बताया था कि दीपचंद कि ठेकेदार कोई मदद नहीं कर रहा है !कृपया करके BSES प्रशासन मदद करे ! जो भी पैसों कि मदद करी MLCC के भाईयों ने मदद कि !
दीपचंद भाई के एक आठ साल कि बेटी है और घर में काम करने वाला दीपचंद भाई था !
दीपचंद कर्मचारी कि मदद ना तो BSES प्रशासन ने कि और ना ही ठेकेदार परस अनिल जैन ने कि ये बड़े शरम कि बात है जो आज हमें और अपने परिवार को छोड़कर चला गया !
जो दीपचंद भाई का हक़ है वो डे्सू मज़दूर संघ उसके परिवार को दिलवायेगा !
किशन यादव
अध्यक्ष
सुभाष चंद
महामन्त्री
और डे्सू मज़दूर संघ के समस्त कर्मचारी
मज़दूर एकता ज़िन्दाबाद
No comments:
Post a Comment