BRPL- बिजली कम्पनी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। MMG - पेट्टी - ठेकेदार - व्हाट्सएप माध्यम द्वारा शिकायत !
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
सेवा में,
आदरणीय श्री विनित सिक्का जी
{ CEO } BRPL
BRPL- मुख्यालय नहेरू प्लेस
नई दिल्ली-110019
विषय:- BRPL- बिजली कम्पनी के डिविजन साउथ में जो MMG- पेट्टी ठेकेदार काम कर रहे हैं। पुरी तरह से श्रमिकों का शौषण कर रहे हैं। आज दिनांक:-10-11-2022 तक ठेकाकर्मियों भाईयों को अर्जित वेतन तक नहीं दिया जा रहा है। श्रम कानूनों का परी तरह उल्लंघन किया जा रहा है। के सम्बन्ध में शिकायत व्हाट्सएप माध्यम द्वारा !!
ו••ו•••ו••ו•••ו•••ו•••ו•••ו
मान्यवर,
महोदय जी * डेसु मजदूर संघ * यूनियन के पास दिनांक 07-11-2022 से लगातार शिकायतें आ रही है कि BRPL- बिजली कम्पनी के डिविजन साउथ के MMG -आफिसो में जैसे:-आर के पुरम, हौज खास, साकेत, वसंत कुंज, नहेरू प्लेस, अलकनंदा, एन एफ सी, सरिता विहार, निजामुद्दीन, इत्यादि में काम करने वाले
MMG - बिजली कर्मचारियों भाइयों का पुरी तरह से - { पेट्टी ठेकेदार } शौषण कर रहे हैं।जो ''दिल्ली सरकार '' के श्रम विभाग ने प्रत्येक महीने की दिनांक- 07 { सात } तक सभी औधोगिक, सरकारी, गैर सरकारी, प्राईवेट, इत्यादि सभी संस्थानों को 07{ सात } तारीख तक श्रम कानूनों के तहत सेलरी { अर्जित वेतन } देना
निश्चित किया हुआ है ?
इसके बाद भी BRPL- बिजली कम्पनी में काम करने वाले MMG के ठेकाकर्मियों भाईयों को दिनांक -10-11-2022 तक वेतन / सैलरी/ अर्जित वेतन नहीं दिया जा रहा है।
यदि यह { ब्लेक लिस्टेड } ठेकेदार कल शाम दिनांक - 11/11/2022 , ( शुक्रवार) समय दोपहर के लगभग 3:00 बजे तक सैलरी नहीं देते।
इसलिए आप श्री मान जी से प्रार्थना है कि कल समय रहते हुए सभी MMG बिजली विभाग में काम करने वाले भाईयों की सैलरी इनके बैंक एकाउंट खातों में भिजवाने का कष्ट करें। अन्यथा मजबुरी में 🙏
इसके उपरांत BRPL- बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू प्लेस पर साउथ डिविजनों के MMG विभाग के कर्मचारी * डेसु मजदूर संघ * यूनियन के नेतृत्व में {शांतिपूर्ण तरीके } से सैकड़ों की संख्या में हाथ में गुलाब का फुल लेकर और केंडल मार्च निकालेंगे? दिनांक -11-11-2022 {शुक्रवार} समय शाम के लगभग 4:00 बजे प्रोग्राम शुरू करेंगे?
☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️
अपील:- यदि यहां पर कोई स्थिति खराब होती है। किसी सरकारी संपत्ति / गैर सरकारी प्राईवेट इत्यादि या जान माल की हानि होती है। इसका जिम्मेदार BRPL- बिजली कम्पनी का प्रबंधन होगा। * डेसु मजदूर संघ* यूनियन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी!
धन्यवाद!
प्रतिलिपि कार्यवाही हेतु!
*********************
(1.) - सेवा में ,
आदरणीय श्री अशोक गोतम जी
{ CHRO } BRPL
BRPL- मुख्यालय नहेरू प्लेस
नई दिल्ली- 19
(2.) - सेवा में,
आदरणीय श्री दिनेश जोशी जी
{AsVP } HR , ERC
BRPL- मुख्यालय नहेरू प्लेस
नई दिल्ली-19
(3.) - सेवा में,
आदरणीय श्री लेबर कमिश्नर जी
श्रमायुक्त कार्यालय - शामनाथ मार्ग
दिल्ली सरकार
दिल्ली।
(4.)- सेवा में,
आदरणीय डिप्टी C M श्री मनीष सिसोदिया जी -श्रम मंत्री - दिल्ली सरकार
दिल्ली सचिवालय - दिल्ली
No comments:
Post a Comment