😭 दुखद समाचार 😭
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
😭😭😭😭😭😭😭😭😭
आप सभी बिजली कर्मचारियों भाईयों को सुचित किया जाता है कि BRPL-बिजली कम्पनी के जिला - अलकनंदा में लगभग दो वर्ष पहले की घटना है।
काम करते समय बिजली का करंट लगने से श्री टुनटुन राय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 🙏
इतना ही नहीं श्री टुनटुन राय जब से लेकर आज तक { कोमा } में चल रहे थे। लम्बे समय से अचेत अवस्था में रहने से परिवार का ईलाज करने में सब कुछ बिक गया है।🙏
श्री टुनटुन राय लम्बे समय से जिंदगी मौत से जूझ रहे थे , A I l M S { एम्स } में लम्बे समय से ईलाज चल रहा था। आज दिनांक :26-12-2022 को सुबह लगभग 8:30 बजे अंतिम सांस लेते हुए मौत के मुंह में समा गए
और ज़िन्दगी से हार गए , स्वर्गीय श्री टुनटुन राय का पार्थिक शरीर मेडिकल हॉस्पिटल में रखवा दिया गया है। 🙏
परिवार के ऊपर जो दुखों का पहाड़ खड़ा हो गया है। इस गहन दुख को सहने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें।🙏
स्वर्गीय श्री टुनटुन राय की आत्मा को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें। 🙏 ॐशांति! ॐशांति! 🙏
डेसु मजदूर संघ यूनियन पहले से ही परिवार की हर तरह से मदद करते आ रहे हैं। लेकिन इस परिवार को जो अपार गहन दुख पहुंचा है। इस दुःख में हर तरह से मदद के लिए वचनबद्ध है।
जो भी सम्भव हो सकेगा हर तरह से पुरी मदत की जाएगी 🙏
ॐशांति! ॐशांति! ॐशांति!
😭😭😭😭😭😭😭😭😭
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } { अध्यक्ष }
श्री दीपेन्द्र कुमार तिवारी
( प्रधान )
डेसु मजदूर संघ (रजि०)
सम्पर्क सूत्र:-8744864042
😭😭😭😭😭😭😭😭😭
No comments:
Post a Comment