नव वर्ष का तौहफा ( पदोन्नति के साथ ) नव वर्ष की मंगल कामनाओ के साथ मुबारकबाद!!🙏🌹🙏
*******************************
🌹02 January 2023 🌹आज नववर्ष की मंगल कामनाओ के साथ BRPL- बिजली कम्पनी के GPA { सरकारी } कर्मचारियों को APO से Sr. APO के पदों पर पदोन्नति करवा दी गई है।🙏🌹🙏
×÷×÷×÷×÷×÷×÷×÷×÷×÷×÷×÷×🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आप सभी GPA बिजली कर्मचारियों भाइयों को जानकर खुशी होगी !!
हमारे कुछ भाईयों की प्रमोशन पिछले लगभग एक वर्ष से पेंडिंग चल रही थी। 🙏
लेकिन '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के आदरणीय श्री सुभाष चन्द { महामंत्री } जी , और माननीय श्री किशन यादव जी { अध्यक्ष } एवमं हम सबके आंखों के तारे सिनियर मुख्य सलाहकार आदरणीय श्री रविन्द्र सिंह पंवार जी , माननीय आदरणीय श्री कामरेड श्री मुकेश यादव जी - मुख्य सलाहकार एवमं समस्त सम्मानित आदरणीय '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के पदाधिकारियों ने BRPL- बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों से सौहार्दपूर्ण माहौल में दिनांक :-26/12/2022 को मीटिंग हुई मीटिंग में पेंडिंग चल रही APO की प्रमोशन पिछले लगभग एक वर्ष से पेंडिंग चल रही थी ? 🙏
जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष देखने को मिल रहा था।🙏 BRPL-बिजली कम्पनी ने '' डेसु मजदूर संघ ''
यूनियन की साथ मीटिंग करके साल के प्रथम सप्ताह में पेंडिंग चल रही प्रमोशन लिस्ट निकालने का वादा किया था। 🙏
👉 🟥🟩🟨🟧🟥🟩🟨
आगे वृतांत यह है कि जिन GPA { सरकारी } बिजली कर्मचारियों भाईयों की ACR किन्हीं कारणों की वजह से अधिकारियों ने Good / Average दी हुई थी ? ••••••••••••
और इस कारण प्रमोशन नहीं हो रही थी। '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के माध्यम से प्रबन्धको से बातचीत करके Sr APO की प्रमोशन कराने में आप सभी भाईयों के सहयोग से सफलता प्राप्त की गई है। 🙏
अपने वादे को पूरा करते हुए 👍
🌹लेकिन आज दिनांक :- 02/01/2023 को नववर्ष 2023 की मंगल शुभ कामनाओं के साथ BRPL- बिजली कम्पनी ने अपने GPA { सरकारी } बिजली कर्मचारियों की APO से Sr. APO के पदों पर पिछली दिनांक से (15 ) कर्मचारियों की पदोन्नतियां '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के अथक प्रयासों से पदोन्नति करवा दी गई है, जिसमें सभी को लाखों रूपयों का फायदा होगा!!
ו••ו•••ו•••ו••••ו••••ו•••ו•••
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
ו•••ו•••ו••••ו••••ו•••ו•••ו••
जिसका परिणाम BRPL-बिजली कम्पनी ने नव वर्ष की मंगल कामनाओ के साथ आज दिनांक:-02/ 01/2023 को Assistant Personnel Officer (APO) से प्रमोशन करके Sr Assistant Personnel Officer ( Sr APO ) के पदों पर प्रमोशन करवा दी गई है।
जो हमारे सरकारी बिजली कर्मचारी भाई / बहन सिनियर पदों पर पदोन्नति हुए हैं। '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन समस्त पदाधिकारियों की और से पदोन्नति हुए सभी भाईयों/ बहनों को नववर्ष 2023 का तौहफा देते हुए हार्दिक शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत बधाई 🙏🌹🙏
आप सभी अपने जीवन में सदैव उन्नति करते रहे, परिवार सहित स्वस्थ रहें, हमेशा आपके परिवार में खुशियां मनाई जाय , और धन धान्य से परिपूर्ण रहें।🙏🌹🙏
इतना ही नहीं '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन BRPL- बिजली कम्पनी के आदरणीय श्री विनित सिक्का जी { CEO } और HR / ERC के उच्चस्तरीय अधिकारी 🙏आदरणीय श्री दिनेश जोशी जी - ( AsVP ) HR और सभी BRPL- बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों का भी '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन की और से नववर्ष 2023 की हार्दिक मंगल शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत धन्यवाद करता है ! बधाई हो ! बधाई हो 🙏🌹🙏
धन्यवाद 🙏
*******************************
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*******************************
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } 🌹 { अध्यक्ष }
'' डेसु मजदूर संघ '' (रजि०)1336
{ संबंधित }
भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश
सम्पर्क सूत्र :-8744864042
*******************************
सम्मानित आदरणीय शभचिंत पदाधिकारी / सदस्य / कार्यकर्ता
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
दीपेंद्र कुमार तिवारी - प्रधान
मुकेश यादव - मुख्य सलाहकार
रविन्द्र सिंह पंवार - मुख्य सलाहकार
दिनेश यादव - सलाहकार
राजवंत सिंह - मुख्य सलाहकार यूनियन एवमं अतिरिक्त आफिस सचिव
प्रदीप कुमार बरगोति - सचिव
ओमपाल सिंह - जिला मंत्री
चन्दन कुमार - जिला मंत्री
इरफान - जिला चेयरमैन
इकबाल खान - जिला मंत्री
मनीष कुमार - जिला मंत्री
राजेश पाल - जिला मंत्री
राजन गुर्जर - जिला मंत्री
सुबीर चटर्जी - जिला मंत्री
रमेश चन्द- मीडिया प्रभारी
पंकज शर्मा - जिला चेयरमैन
शुभम सिंह पंवार - जिला मंत्री
राजेश कुमार - जिला मंत्री
ब्रिजेश कुमार - जिला मंत्री - खानपुर
महेश कुमार - जिला - चेयरमैन
कमल कान्त - जिला मंत्री
संदीप कुमार - जिला मंत्री- इंफोर्समेंट ( साउथ ) BRPL
ऋषि पाल - महासचिव - BYPL
अशोक कुमार - अध्यक्ष - BYPL
दिनेश कुमार - चैयरमेन -BYPL
सेन्तुल त्यागी -संगठन मंत्री BYPL
अब्दुल रज्जाक - मीडिया प्रभारी
गोलु - जिला मंत्री -BYPL
राणा - जिला मंत्री -BYPL
*******************************
डेसु मजदूर संघ यूनियन - जिन्दाबाद
सभी बिजली कर्मचारी भाई - जिन्दाबाद 🙏
BRPL/ BYPL- बिजली कम्पनी - जिन्दाबाद! जिन्दाबाद ! 🙏
सभी बिजली कर्मचारी भाई - जिन्दाबाद! जिन्दाबाद 🙏
सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारी भाई - जिन्दाबाद!जिन्दाबाद 🙏
☑️🌹☑️🌹☑️🌹☑️🌹☑️
••√•••√••••√••••√•••••√••••••√•••••
No comments:
Post a Comment