Thursday, November 10, 2022
📺✒️📺✒️📺✒️📺✒️📺 *✒️✒️सूचना✒️✒️* *--------------------------**🆘अभी अभी सूचना मिली है कि जनक पूरी बी-1, में भाई राम सिंह को भी एल. टी. पर काम करते हुए फ्लैश लग गयी है जिससे उनके दोनों हाथ और माथा बुरी तरह से झुलस गए हैं; भाई राम सिंह को तुरंत अंसारी नर्सिंग होम ले जाया गया जहाँ उनकी हालत अभी स्थिर बतायी जा रही है। श्री मुकेश यादव जी (मुख्य सलाहकार, डेसु मज़दूर संघ) जी को जब इस घटना का पता चला तो वह उसी समय भाई राम सिंह का हाल चाल लेने तुरंत अंसारी नर्सिंग होम पहुचे जहां उन्होंने भाई राम सिंह व उनके परिजनों से बात की और उन्हे सांत्वना दी यह भी विश्वास दिलवाया की इस घटना के जिम्मेवार अधिकरियों पर कार्यवाही की जाएगी व मुआवजा दिलवाया जाएगा।**गत 10 दिनों में यह दुसरी घटना है, क्या बी.आर.पी.एल. के अधिकारी सो रहे हैं ❓जिस समय ये घटना हुई उस समय श्री रघुबीर जो सुपरवाइजर है वहाँ मौजूद थे, लेकिन फिर भी सुरक्षा मापदंडो में लापरवाही की गई। इस घटना पर तुरंत कार्यवाही की जाय। कंपनी के एक भी अधिकारी ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है।* *यदि कंपनी अभी भी कोई कार्यवाही नही करती है तो डेसु मज़दूर संघ को मजबूरन इसके खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा।**✊इंक़लाब ज़िन्दाबाद✊**✊मज़दूर एकता ज़िन्दाबाद✊**✊डेसु मज़दूर संघ ज़िन्दाबाद✊**श्री किशन यादव (अध्यक्ष, डेसु मज़दूर संघ)**श्री सुभाष चंद (महामंत्री, डेसु मज़दूर संघ)**एम.पी.*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
...
-
BRPL- बिजली कम्पनी में आउटसोर्स बिजली कर्मचारी लगातार हो रहे हैं - कोरोना वायरस ( कोविड़ -19 ) संक्रांति 🔥 आदर के योग्य सम्मानित आदरणीय...
No comments:
Post a Comment