Thursday, November 10, 2022
📺✒️📺✒️📺✒️📺✒️📺 *✒️✒️सूचना✒️✒️* *--------------------------**🆘अभी अभी सूचना मिली है कि जनक पूरी बी-1, में भाई राम सिंह को भी एल. टी. पर काम करते हुए फ्लैश लग गयी है जिससे उनके दोनों हाथ और माथा बुरी तरह से झुलस गए हैं; भाई राम सिंह को तुरंत अंसारी नर्सिंग होम ले जाया गया जहाँ उनकी हालत अभी स्थिर बतायी जा रही है। श्री मुकेश यादव जी (मुख्य सलाहकार, डेसु मज़दूर संघ) जी को जब इस घटना का पता चला तो वह उसी समय भाई राम सिंह का हाल चाल लेने तुरंत अंसारी नर्सिंग होम पहुचे जहां उन्होंने भाई राम सिंह व उनके परिजनों से बात की और उन्हे सांत्वना दी यह भी विश्वास दिलवाया की इस घटना के जिम्मेवार अधिकरियों पर कार्यवाही की जाएगी व मुआवजा दिलवाया जाएगा।**गत 10 दिनों में यह दुसरी घटना है, क्या बी.आर.पी.एल. के अधिकारी सो रहे हैं ❓जिस समय ये घटना हुई उस समय श्री रघुबीर जो सुपरवाइजर है वहाँ मौजूद थे, लेकिन फिर भी सुरक्षा मापदंडो में लापरवाही की गई। इस घटना पर तुरंत कार्यवाही की जाय। कंपनी के एक भी अधिकारी ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है।* *यदि कंपनी अभी भी कोई कार्यवाही नही करती है तो डेसु मज़दूर संघ को मजबूरन इसके खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा।**✊इंक़लाब ज़िन्दाबाद✊**✊मज़दूर एकता ज़िन्दाबाद✊**✊डेसु मज़दूर संघ ज़िन्दाबाद✊**श्री किशन यादव (अध्यक्ष, डेसु मज़दूर संघ)**श्री सुभाष चंद (महामंत्री, डेसु मज़दूर संघ)**एम.पी.*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सार्वजनिक कानूनी सूचनादिनांक: 04-08-2025
📢 सार्वजनिक कानूनी सूचना दिनांक: 04-08-2025🙏 🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚 *सादर जानकारी हेतु:* 👇 *सभी AMC बिजली कर्मचारी भाइयों को सूचित किया ज...
-
🌟 *भव्य स्वागत समारोह की झलक* 🌟 *दिनांक: 07 जुलाई 2025 (सोमवार)* *स्थान: BYPL मुख्यालय, कड़कड़डूमा, दिल्ली* 💐 *"डेसु मजदूर संघ"...
-
📢 अत्यंत आवश्यक सूचना (सभी BRPL - सरिता विहार एवं न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी डिवीजन के AMC बिजली कर्मचारियों के लिए) 💪🌹💪🌹💪🌹💪🌹💪🌹💪🌹 👉आ...
-
💡*महत्वपूर्ण सूचना एवं यूनियन की प्रभावशाली कार्यवाही💡 🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹 👉 *आप सभी को विदित है कि BRPL-बिजली कम्पनी द्वारा नियुक्...
No comments:
Post a Comment