Saturday, November 12, 2022

बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड { BRPL } बिजली वितरण कंपनी में अधिकारियों का अपराधीकरण लगातार बढ़ता जा रहा है? जो बहुत ही चिंताजनक बात है।

😭💡 बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड { BRPL } बिजली वितरण कंपनी में अधिकारियों का अपराधीकरण लगातार बढ़ता जा रहा है? जो बहुत ही चिंताजनक बात है।
*******************************
💡💡💡💡💡💡💡💡💡
☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️
भाईयों आप सभी को जानकर हैरानी होगी बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड भारत की प्रमुख बिजली वितरण कंपनी है जो दक्षिण और पश्चिम दिल्ली में ग्राहकों को निर्विघ्न, किफायती, उच्च गुणवत्तायुक्त भरोसेमंद, सुरक्षित और अच्छी बिजली प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। 🙏
  यहां अपनी जान पर खेलकर ग्राहकों को किफायती बिजली प्रदान की जा रही है। 
समाचार यह है कि दिनांक-10/11/2022 { ब्रहस्पति वार } को उपभोक्ता शिकायत केन्द्र 
मुखर्जी पार्क पर शिकायत आई थी कि 
स्थान- ख्याला गांव में बिजली नहीं है।
   भाईयों इस शिकायत को लेकर बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड के कर्मचारी बिजली ठीक करने के एक लाइनमैन और सहायक लाइनमैन ( दो )  बिजली कर्मचारी ख्याला गांव गये, लेकिन वह वापस नहीं आय ? इतना ही नहीं इनके फोन भी बंद हो गये ! जो चिंताजनक बात थी?
 इसके बाद उसी शिकायत पर एक लाइनमैन और सहायक लाइनमैन फिर भेजा गया, वह भी वापस नहीं आय ?
इनके फोन भी बंद हो गये ! जो बहुत ही शोचनीय की बात थी!••••••••?
  भाईयों इसी प्रकार से (चार ) लाईन मैन और (चार ) सहायक लाइनमैन 
ख्याला गांव - में पूरी रात इन AMC बिजली कर्मचारियों आठ { 8} भाइयों को पुरी रात बंधक बनाकर रख गया ?
    इस बात की जानकारी जब माननीय श्री मनीष मित्तल {DGM } महोदय जी को लगी वह मौका वारदात पर पहुंच गए ! 🙏
     इनके पहुंचे ही श्री मनीष मित्तल { DGM } को देखते ही बिजली चोर आग बबूला हो गये ?•••••••••••••••
इन बिजली चोरों ने श्री मनीष मित्तल (‌डी जी एम ) को  आटे ‌की तरह  गुंध दिया है। इतना मारा की पेंट में पैसाब करा दिया है। जो ( डी जी एम ) महोदय को बहुत चोट मारी गई है।
जो बहुत ही चिंताजनक बात है•••••?
⚫🟣⚫🟣⚫🟣⚫🟣⚫
सोचने का विषय यह है कि श्री धर्मेंद्र पठानिया - डिविजन चीफ है?
    इसने अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही क्यों नहीं की - यह भी चिंता का विषय है। 
  दुसरा कारण यह है कि इस पुरे घटना क्रम में श्री धर्मेंद्र पठानिया - डिविजन चीफ की मुख्य भूमिका और संदेह की बात सामने आ रही है।••••••••••••?
   यह इस लिए कराया गया है।  की ख्याला गांव  के प्रति बिजली कर्मचारियों भाइयों में एक डर का माहौल बन जाएं •••••••••••••••?
    कोई भी बिजली कर्मचारी चोरी पकड़ने ख्याला गांव में गलती से भी ना घुसे••••••••••••••••••••••••? 
 क्योंकि यहां पर करोड़ों रुपए की बिजली चोरी हो रही है। 
  पुरे ख्याला गांव में - फैक्ट्री चल रही है। सभी फैक्ट्रियों में करोड़ों रुपए की बिजली चोरी हो रही है। ••••••••••••••
इन फैक्ट्रियों से श्री धर्मेंद्र पठानिया - 
डिविजन चीफ करोड़ों रुपयों की उगाही करता है?•••••••••••••••••••
  इस बिजली चोरी कराने में उच्च स्तरीय अधिकारियों की मुख्य भूमिका संदेह के घेरे में आती है इसलिए इसकी पूरी तरह एक कमेटी बनाकर जांच कराई जाए। 
    क्योंकि बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड बिजली कंपनी को प्रत्येक महीने करोड़ों रुपए की वित्तीय हानी पहुंचाई जा रही है जिसमें मुख्य भूमिका श्री धर्मेंद्र पठानिया की है। 
☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️
 भाइयों बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड बिजली कंपनी ने दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड IPS अधिकारी/डीसीपी /एसीपी /एसएचओ/ इंस्पेक्टर इत्यादि की भर्ती की हुई हैं। 
 अब सौचने का विषय यह है कि बिजली कम्पनी अपने कर्मचारियों की सुरक्षा मुहैया कराने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। फिर यह रिटायर्ड -दिल्ली पुलिस के कर्मचारी क्या कर रहे हैं जो सोचने का विषय है
  क्या इनको बारात में ले जाने के लिए या ऑफिसों में भीड़ करने के लिए रखा हुआ है- जो बहुत ही चिंताजनक बात है। 
 इसलिए बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड बिजली प्रबंधकों से अपील है की सबसे पहले श्री धर्मेंद्र पठानिया जी के ऊपर विभागीय कानूनी कार्रवाई करते हुए इसको तुरन्त सस्पेंड किया जाए और जिन बिजली कर्मचारियों के साथ यह अन्याय हुआ है उनको न्याय दिला जाए!
धन्यवाद्!
सुभाष चन्द                  किशन यादव 
{ महामंत्री }                   {अध्यक्ष }
डेसु मजदूर संघ { रजि०} नं-1336
        (संबंधित )
भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश 
सम्पर्क सूत्र:-8744864042 
🟨⬛🟨⬛🟨⬛🟨⬛🟨





No comments:

Post a Comment

Islamic