Thursday, July 3, 2025

आज का दिन "डेसु मजदूर संघ " के लिए गर्व और एकता का प्रतीक रहा।

💐 *हार्दिक शुभकामनाएं* 💐
🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏

दिनांक: 03 जुलाई 2025
स्थान: BRPL कार्यालय, सेक्टर-1, आर.के. पुरम, नई दिल्ली ।

👉🌹आज का दिन "डेसु मजदूर संघ " के लिए गर्व और एकता का प्रतीक रहा।
BRPL-बिजली कंपनी के कर्मठ व संघर्षशील कर्मचारियों द्वारा माननीय श्री बुध पाल जी, नवनियुक्त प्रधान (BRPL) का भव्य स्वागत किया गया।

🌸 सिर पर पगड़ी, फूलों की मालाएं और पुष्प वर्षा कर प्रिय नेता का सम्मान किया गया।🌹
🌸 सभी कर्मचारियों ने आपसी मतभेद भुलाकर गले मिल एकजुटता का परिचय दिया।🙏

👉 इस शुभ अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, सद्गुरु, सुभाष चंद्र बोस आदि क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर, कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि वे डेसु मजदूर संघ के शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों की आवाज बुलंद करेंगे और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेंगे।🙏🌹🙏

🍬 कार्यक्रम में मिठाइयों (काजू कतली, लड्डू), चाय, समोसे व कोल्ड ड्रिंक्स का सभी ने मिलकर आनंद लिया।🎂🪴🎂🪴🎂🪴🎂🪴🎂🎂

⚡ "राष्ट्रीय हित! उद्योग हित! श्रमिक हित!" के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा और कर्मचारी भाई उमंग व जोश से झूम उठे।💪🌹


💪

🙏 विनम्र अपील 🙏
सभी बिजली कर्मचारी भाइयों से निवेदन है कि आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट हों और अपने अधिकार, सम्मान व परिवार की खुशहाली के लिए संघर्ष करने हेतु तत्पर रहें।


💪

💐 एक बार पुनः, डेसु मजदूर संघ के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 💐

✅🟥✅🟥✅🟥✅🟥✅🟥✅🟥

धन्यवाद 🙏

*सुभाष चन्द*
(*महामंत्री*)
*डेसु मजदूर संघ*

No comments:

Post a Comment

सार्वजनिक कानूनी सूचनादिनांक: 04-08-2025

📢 सार्वजनिक कानूनी सूचना दिनांक: 04-08-2025🙏 🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚 *सादर जानकारी हेतु:* 👇 *सभी AMC बिजली कर्मचारी भाइयों को सूचित किया ज...