🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝
----------🪴--------🪴--------🪴-----
खोदा पहाड़ निकली चुहिया - यह कहावत सत्य हो गई है।💪
🙏आदर के योग्य सम्मानित आदरणीय सभी MMG - वेस्ट सर्किल
BRPL- बिजली कर्मचारियों योद्धाओं भाइयों को प्यार भरा नमस्कार 🙏
आदरणीय श्री राठी जी, श्री तिवारी जी, एवमं बहादुर योद्धा आदरणीय श्री विमल अरोड़ा जी, सबकी आंखों का तारा पुरी मुहिम को एक सुत्र में बांध कर रखने वाले आदर के योग्य सम्मानित आदरणीय श्री किशन लाल छाबड़ा जी, और बड़े भाई श्री संदीप कुमार जी एवमं छोटे भाई बिट्टू जी
और बहुत सारे MMG के बहादुर क्रांतिकारी साथियों को प्रणाम 🙏
✊भाईयों आज-कल शोशल मीडिया में व्हाट्सएप के माध्यम से पता चला है कि MMG - वेस्ट सर्किल BRPL- बिजली कम्पनी में घमासान बबाल मचा हुआ है। ना जाने इन MMG बिजली कर्मचारियों भाइयों की एकता को देखते हुए कितने दुश्मनों की नींद हराम हो रही है।👊👊👊👊
👎👎👎👎👎👎👎👎👎
वेस्ट सर्किल BRPL-बिजली कम्पनी में काम करने वाले सभी MMG बिजली कर्मचारी भाइयों ने जो पैसा अच्छे-बुरे वक्त के लिए { इक्कठा } किया है और कर रहे हैं। यह एक अच्छी बात है !!
और श्रम-संगठन के लिए शुभ संकेत है।🙏
🪴पता चला है कि यह पैसा किसी भी भाई के साथ कोई हादसा या कोई अप्रिय घटना सुख-दुख इत्यादि हो जाता है। पैसों की कमी के लिए इधर-उधर न भागना पड़े समय पर पैसा काम आ जाए। इस लिए इक्कठा किया जा रहा है। जो काबिले तारीफ बात है और अच्छी सोच है। 👊
👉 लेकिन '' डेसु मजदूर संघ '' ( रजि०) यूनियन का इन पैसों से कोई भी लेना-देना नहीं है। और नहीं हमारी जनरल बाड़ी ने कोई पैसों को लेकर ऐसा कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं किया है। जो झुठी वफा फैलाई जा रही है। कि '' डेसु मजदूर संघ '' (रजि०) यूनियन MMG वेस्ट सर्किल BRPL बिजली कम्पनी के कर्मचारियों से अवैध-वसुली हो रही है। यह बात बिल्कुल झूठ है।🙏
🙏 मैं '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन का महामंत्री होने के नाते इस बात की घोर निन्दा करता हूं।और इस बात के लिए भी सुचित करता हूं। यदि निकट भविष्य में '' डेसु मजदूर संघ '' ( रजि०) यूनियन के किसी भी पदाधिकारियों एवमं कार्य कर्ता व सदस्य को किसी ने भी झुठे बेबुनियादी मनघढ़ंत आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश की गई तो में माननीय न्यायालय में उसके विरुद्ध मान-हानि का केस दर्ज कराने के लिए याचिका दायर करूंगा। जो उसके हर्जे-खर्चे के स्वयं जिम्मेदार होंगे। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द
{ महामंत्री }
डेसु मजदूर संघ (रजि०)नं-1336
( सम्बंधित )
भारतीय मजदूर संघ ( दिल्ली-प्रदेश )
सम्पर्क सूत्र:- 8744864042
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
Ok
ReplyDelete