Friday, January 8, 2021

एक कड़वी सच्चाई

🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅-----------------------------------------👉     एक कड़वी सच्चाई   👈
                       🪴
आदर के योग्य सम्मानित आदरणीय मेरे MMG बिजली कर्मचारी भाईयों  आज आपको एक कड़वा सच बताता हूँ।👎
श्री विमल अरोड़ा ने एक हेलपर व लाइनमैन ऐसोसिएशन बनाई और खुद को उसका ''प्रधान ''नियुक्त कर लिया। साथ ही राठी भाई जी को ऐसोसिएशन का ''उप प्रधान '' तथा तिवारी जी  को कैशियर बना दिया। ऐसोसिएशन के अन्य सारे पद अपने ही घरवालों ( परिचित ) तथा रिश्तेदारों को बाँट दिये।👍👍👍👍👍
श्री विमल अरोड़ा और श्री राठी जी  के ऊपर हमेशा अपने आशीर्वाद का हाथ रख्खा है।🙏
    👉  अब ये श्री विमल अरोड़ा व श्री राठी जी तमाम सभी  वर्कर्स MMG बिजली कर्मचारियों भाइयों से फिर से पैसा इक्ठ्ठा कर रहें 😎 हैं और कह रहें हैं कि ये एक अलग ऐसोसिएशन बना रहे हैं।
MMG - वेस्ट सर्किल बिजली कर्मचारियों भाइयों की जो असली माँगें थी जैसे :- मिनिमम वेज(न्युनतम वेतन ), कनवेंन्स ऐलाउंस, दीपावली बोनस, इंसेंटिव आदि सारे मुद्दों को ये भुला चुके हैं और पता नहीं किन -किन मुद्दों को लेकर MMG- वेस्ट सर्किल बिजली कर्मचारी भाइयों को भटका रहे हैं। ये खुद भी नेतागिरी और पैसों के लालच में भटक चुके हैं और आप सबको भी भटकाना चाहते हैं।👇👇👇👇👇👇👇👇👇
इनको बिलकुल भी ज्ञान नहीं है कि जैसा ये सोच रहे हैं कि नई ऐसोसिएशन बनाकर कम्पनी को डरा कर लीडर्स बन जाऐंगे ? 😭 तो ऐसा बिलकुल नहीं होता। कम्पनी मिनटों में माननीय हाई कोर्ट में जाकर ऐसी ऐसोसिएशन के खिलाफ ऑडर ले कर आ जाऐगी। 👍और जबकि एस्मा  लगा हुआ है कोर्ट भी बिना एक क्षण समय  खराब किये  ऐसोसिएशन पर स्टेऑडर पास कर देगी।🙏
भाइयों '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन लगभग (60 वर्ष ) बहुत ही पुरानी यूनियन  है। जो पिछले 60 वर्षों से श्रमिकों के हितों में काम करती आ रही है। जब से ये कंपनियां बनी भी नहीं थी उस से भी पहले समय से '' डेसु मजदूर संघ '' (रजि०) यूनियन अपने मजदूर भाइयों के हक की लड़ाईयाँ लड़ती आ रही है।✊
हम जानते हैं ? कि कैसे BRPL-बिजली कम्पनी से अपनी माँगें मनवाई जाती हैं।💪💪💪💪💪💪
आप सभी MMG बिजली कर्मचारियों भाइयों से अपील है 🙏 सभी भाई डेसु मजदूर संघ (रजि०) यूनियन की छत्र-छाया में आ जाओ।
   ‌ 🙏मैं वादा करता हूँ कि श्रम-कानूनों के तहत मिलने वाली सभी ( MMG ) के बिजली कर्मचारियों भाइयों को  बुनियादी सुविधाएं  आप सभी की एकता और सहयोग से सभी मांगे पुरी कराई जाएगी।🙏
आप सभी भाईयों का पैसा  PF में समय पर जमा करवाया जाएगा। और E S I  की सुविधाएं भी सभी MMG के बिजली कर्मचारियों भाइयों को समय पर  दिलवाई जाएगी।🙏
यह मेरा वादा है 🙏किसी भी MMG  भाई  की नौकरी नहीं जाने दुंगा। मेरे रहते कम्पनी मेरे एक भी साथी को नौकरी से नहीं हटा पाऐगी।👈
भाइयों मैं कल से ही हर MMG - वेस्ट सर्किल स्टोर  का दौरा अपनी टीम के साथ सभी डिविजनों में  करना शुरू करूंगा 🙏 और अपने एक - एक बहादुर बिजली कर्मचारियों भाइयों से आमने सामने आकर बात करूंगा और उनकी हर तकलीफ़ में हर वक्त उनके साथ खड़ा रहुँगा।🙏
  🙏भाइयों आप किसी और के चक्कर में ना फसें मैं आपके साथ हूँ और हम BRPL- बिजली कम्पनी से अपने सारे हक लेकर ही रहेंगे।💪
मजदूर एकता- ज़िन्दाबाद✊
डेसु मजदूर संघ यूनियन -ज़िन्दाबाद
सभी बिजली कर्मचारी - जिन्दाबाद 
👊👊👊👊👊👊👊👊👊
सुभाष चन्द                  किशन यादव
( महामंत्री )        🪴       ( अध्यक्ष )
दीपेंद्र कुमार तिवारी ( प्रधान )
रमेश चन्द - ( मीडिया प्रभारी ) 
रवि प्रकाश यादव ( जिला मंत्री- अलकनंदा)
रक्षा राम कात्याल  - उप- प्रधान 
राजेश पाल- जिला मंत्री- खानपुर 
शेखर - जिला मंत्री- सरिता विहार
सुबीर बनर्जी - जिला मंत्री- नहेरू प्लेस
ओम प्रकाश -जिला मंत्री - आर के पुरम 👍
सम्पर्क सूत्र:- 8744864042 ☎️
**************************************************************

No comments:

Post a Comment

Islamic