Sunday, January 31, 2021

हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है

डेसू मजदूर संघ का डिवीजन पहाड़ गंज ने किया स्वागत, कई को दी गई जिम्मेदारी

डेसू मजदूर संघ का डिवीजन पहाड़ गंज ने किया स्वागत, कई को दी गई जिम्मेदारी


डेसू मजदूर संघ ने गत दिनों बीएसईएस यमुना पावर में आऊटसोर्स के कर्मचारियों को पद देकर उन्हें पदाधिकारी घोषित किया है। यह सभी पदाधिकारी आउटसोर्सिंग स्टाफ की परेशानी को दूर करने में मदद करेंगे। उसी कड़ी में डिवीजन जीटीआर कंप्लेंट सेंटर न्यू जाफराबाद में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष किशन यादव व आऊटसोर्स के ईस्ट दिल्ली के ज्वाइंट सेक्रेट्री अब्दुल रज्जाक का डिवीजन जीटीआर कंप्लेंट सेंटर न्यू जाफराबाद की पूरी टीम के साथ ऋषि पाल, दिनेश, सैन्तुल त्यागी, अशोक कुमार आदि ने जोरदार स्वागत किया गया।


डेसू मजदूर संघ की इकाई डिवीजन पहाड़ गंज में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस भव्य स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि थे डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष किशन यादव। इस अवसर पर डिवीजन पहाड़ गंज की ओर से डेसू मजदूर संघ की मुख्य टीम का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
भव्य स्वागत समारोह में अध्यक्ष किशन यादव ने डिवीजन पहाड़ गंज एएमसी में कुछ लोगों को नई जिम्मेदारी दी। इसमें शास्त्री यादव को बीजी रोड शिकायत केंद्र का जोनल अध्यक्ष, पप्पू झा को राम नगर शिकायत केंद्र का जोनल अध्यक्ष, बिस्मबर झा को पी पी क्वाटर शिकायत केंद्र का जोनल अध्यक्ष, दुबेश शर्मा को आराम बाग का जोनल अध्यक्ष बनाया गया। 
इन चारों को डिवीजन पहाड़ गंज में काम करने वाले कर्मचारियों की समस्या का निवारण करने की जिम्मेदारी दी गई है।
वैसे आपको बता दें डेसू मजदूर संघ बीएसईएस यमुना पावर व राजधानी में काम करने वाले मजदूरों के हक के लिए काम करती है चाहे वह कर्मचारी आउटसोर्स पर ही काम क्यों नहीं करता हो।

इस अवसर पर डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष किशन यादव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा खड़े रहना चाहिए ताकि किसी भी साथी को ऐसा न लगे कि वह अकेला है। हम सभी एक दूसरे की परेशानी में साथ हैं और जिन लोगों को आज जिम्मेदारी दी गई है वह भी अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।
स्वागत समारोह में डेसू मजदूर संघ आउटसोर्स के अध्यक्ष अशोक, आउटसोर्स के उपाध्याय प्रमोद वर्मा, आउटसोर्स के महामंत्री ऋषि पाल, 
आउटसोर्स के सर्कल चेयरमैन दिनेश कुमार, आउटसोर्स के संगठन मंत्री सैन्तुल त्यागी, आउटसोर्स के जाॅइंट सेक्रेटरी नोर्थ ईस्ट अब्दुल रज्जाक खान, सहयोगी मेंबर्स संजय शर्मा, उमेश कुमार इत्यादि भी मौजूद थे।

Saturday, January 30, 2021

स्वागत समारोह आयोजन किया गया

स्वागत समारोह आयोजन किया गया 

साथियों डिवीजन पहाड़ गंज में भव्य स्वागत समारोह आयोजन किया इस मे मुख्य अतिथि थे 
डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री किशन यादव जी 
डिवीजन पहाड़ गंज की पूरी टीम ने डेसू मजदूर संघ की पूरी टीम का स्वागत किया गया डिवीजन पहाड़ गंज ए एम सी के कुछ साथियों जिमेदारी दी गई 
शास्त्री यादव को बी जी रोड शिकायत केंद्र का जोनल अध्यक्ष बनाया गया 
पप्पू झा को राम नगर शिकायत केंद्र का जोनल अध्यक्ष बनाया गया 
बिस्मबर झा को पी पी क्वाटर शिकायत केंद्र का जोनल अध्यक्ष बनाया गया 
दुबेश शर्मा को आराम बाग का जोनल अध्यक्ष बनाया गया 
इन चारों को कर्मचारियों की समस्या का निवारण करने की जिम्मेदारी दी
स्वागत समारोह में डेसू मजदूर संघ आउटसोर्स के अध्यक्ष श्री अशोक जी आउटसोर्स के उपाध्याय श्री प्रमोद वर्मा जी आउटसोर्स के महामंत्री श्री ॠषी पाल जी 
आउटसोर्स के सर्कल चेयरमैन श्री दिनेश कुमार जी 
आउटसोर्स के संगठन मंत्री सैन्तुल त्यागी जी 
आउटसोर्स के जाॅइंट सेक्रेटरी नोर्थ ईस्ट अब्दुल रज्जाक खान जी 
आदि समस्त टीम डेसू मजदूर संघ पंजी यूनियन

Monday, January 25, 2021

डेसू मजदूर संघ पंजी यूनियन

डेसू मजदूर संघ रजि की ओर से बिजली की पांचो कम्पनियों में कार्यरत कर्मचारियों को व सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Monday, January 18, 2021

Thursday, January 14, 2021

डेसु मजदूर संघ यूनियन की क्या पहचान ?*************************************त्याग ! तपस्या ! और बलिदान !

डेसु मजदूर संघ यूनियन की क्या पहचान ?
*************************************
त्याग !    तपस्या !     और  बलिदान !
**************************************
आप सभी बिजली कर्मचारियों योद्धाओं भाइयों को प्रणाम 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
भाईयों आज कल '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के सभी पदाधिकारी एवमं सदस्य बड़ी महेन्त और लग्न से श्रमिकों के हितों में काम कर रहे हैं। हर सम्भव यही प्रयास किया जा रहा है। किसी भी बिजली कर्मचारी भाई को श्रम-कानूनों के तहत मिलने वाली सभी बुनियादी सुविधाएं दिलवाई जाएं। और हर सम्भव यही प्रयास किया जा है। किसी भी भाई को कोई नुक्सान नहीं हो समय-समय पर BRPL- बिजली कम्पनी के  प्रबन्धकों से बात-चीत कर तुरन्त समाधान करवाया जा रहा है। '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन 
BRPL- प्रशासन का भी कोटि-कोटि धन्यवाद करता है। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
 🌴सभी GPA बिजली कर्मचारियों की प्रमोशन भी पहले की तरह लगातार करवाई जा रही है। 
🌴 BRPL- बिजली कम्पनी के सावथ सर्किल MMG 👇👇👇
विभाग में काम करने वाले डिवीजनों:-
जैसे:- निजामुद्दीन, आर के पुरम, नहेरू प्लेस, साकेत, अलकनंदा, सरिता विहार, वसन्तकुजं, हौजखास, खानपुर डिविजनों में '' दिल्ली सरकार''
द्वारा न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है।
लाईनमैन की सैलरी @-17139/=
सहायक लाईनमैन की सैलरी @-14178/= और दीपावली बोनस
= 18000/रूपया एवमं इंसेंटिव-10,000/-लगभग सभी AMC और MMG साउथ सर्किल के बिजली कर्मचारियों भाइयों को '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के अथक प्रयासों से दिलवाया गया है। BRPL-
बिजली कम्पनी में काम करने वाले सभी AMC भाई '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के साथ हैं। 🙏इसी लिए सभी भाईयों के काम समय पर हो रहें हैं। और आगे भी होते रहेंगे।
जिस प्रकार से देश दुनिया में कोविड़- 19 (करोना ) जैसी महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है। इसमें भी BRPL- प्रशासन ने सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों को हर तरह से 
सुविधाएं प्रदान करवाई गई है। सभी भाईयों को समय पर सैलरी दी गई है।और शेफ्टी की सभी सुविधाएं दी गई है।
🙏 इसीलिए आप सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों से अपील है। अपनी एकता बनाकर रखें।
आज '' डेसु मजदूर संघ '' ( रजि०) यूनियन के लगभग@=25,000( पच्चीस हजार )
बिजली कर्मचारियों भाइयों का सहयोग और आर्शीवाद प्राप्त हैं। जो दिन रात मजदूर भाईयों के लिए काम कर रहे हैं। उन सभी पदाधिकारियों का  तह  दिल से हार्दिक शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत शुक्रिया 🙏
धन्यवाद 🙏
 सुभाष चन्द                 किशन यादव 
{ महामंत्री }                     {अध्यक्ष }
दीपेंद्र कुमार तिवारी (प्रधान )   आउटसोर्स 
डेसु मजदूर संघ (रजि०)1336
        { सम्बंधित }
भारतीय मजदूर संघ ( दिल्ली प्रदेश )
सम्पर्क सूत्र:-8744864042 
सभी बिजली कर्मचारी भाइयों की एकता - जिन्दाबाद 🙏
BRPL- बिजली कम्पनी जिन्दाबाद 
💪💪💪💪💪💪💪💪💪
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

Wednesday, January 13, 2021

फ़ार्म पर साईन नहीं करने है

साथियो 
    सभी BSES यमुना पावर में काम कर रहे गाड़ो को डे्सू मजदूर संघ सुचित किया जाता है जो गार्ड पीरियम शील्ड कम्पनी में काम करते थे वो सभी कर्मचारी किसी भी फ़ार्म पर साईन नहीं करने है  जब तक सभी कर्मचारी का घुट्टीयो का पैसा कर्मचारी के खाते में नहीं आ जाये ! और PF का पैसा PF खाते में ना आ जाये ! जब तक कोई भी कर्मचारी किसी भी फ़ार्म पर साईन नहीं करने है ! अगर किसी भी कर्मचारी को कोई धमकता है तो डे्सू मजदूर संघ को बताना है !
                                  किशन यादव 
                                      अध्यक्ष 
                                    सुभाष चन्द 
                                       महामन्त्री 
                                    डे्सू मजदूर संघ 
  सम्पर्क नम्बर 
9999273696
8744864042

Tuesday, January 12, 2021

डेसू मजदूर संघ रजि की ओर से बिजली की पांचो कम्पनियों में कार्यरत कर्मचारियों को व सभी देशवासियों को लोहड़ी ओर मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

मेरे सभी माननीय साथी चाहे MMG, SLA, O/M ,या मेरे आदरणीय भाई ALM व LM व सम्मानजनक ड्राइवर साथियो से अनुरोध हैं

🙏🙏🇮🇳🇮🇳🙏🙏 मेरे सभी सम्मानित BRPL व BYPL के होनहार साथियो में काफी दिनों से Massage भी डाल रहा हूँ कि मेरे सभी माननीय साथी चाहे MMG, SLA, O/M ,या मेरे आदरणीय भाई ALM व LM व सम्मानजनक ड्राइवर साथियो से अनुरोध हैं कि आपकी हर समस्या का समाधान होता रहा हैं ,🙏🙏और आजीवन भी होता रहेगा , सभी मेरे माननीय साथी भूल रहे हैं कि हर साथी की समस्या का समाधान हुआ हैं, 🙏🙏हमारे लाइनमैन साथियो की सैलरी आज से 7 साल पहले सिर्फ 2500 से लेकर 3000 रुपये का आस पास हुआ करती थी , 🙏🙏एक बड़ा ठेकेदार बबलू हुआ करता था वो हर डिवीज़न में छाया हुआ था, 🙏🙏लेकिन माननीय बड़े भाई जी ने कोर्ट में केश डालकर हर लाइनमैन साथियो की सैलरी बढ़ाई, और सभी का ESI, व PF, की सुविधा की समस्या का हल कराया गया,, 🙏🙏लेकिन कुछ साथी माननीय सुभाष जी के परोपुकार को आज तक नही भूल नही पाएं हैं, लेकिन कुछ साथी आज भी उनका संघर्ष को याद नही कर पा रहें हैं,🙏🙏 लेकिन मैं सभी सम्मानित साथियो से निवेदन करना चाहता हूँ कि जो साथी इससे भी बढ़कर काम करा सकते हैं व साथी आगे आएं और मजदूर हित में काम करें, तभी उनकी सच्ची धारणा होगी यही मजदूर हित की अवधारणा होगी,, 🙏🙏🇮🇳🇮🇳 लेकिन में BRPL व BYPL साथियो व हमारे WEST के महानुभव साथियो से अपील हैं कि अपनी  ताकत को बनाएं रखें,, और हर कदम पर मजदूर हित में काम करें यही सच्ची धारणा होगी ,🙏🙏🇮🇳🇮🇳 यही सच्ची मजदूर हित की मानवता होगी, तभी मजदूर हित का उजाला होगा,, 🙏🙏🇮🇳🇮🇳🌹🌹,, 
🙏🙏🇮🇳🇮🇳🌹🌹DESU मजदूर संघ जिंदाबाद , हर मजदूर साथी जिंदाबाद, हर आउटसोर्स साथी जिंदाबाद, हर बिजली कर्मचारी जिंदाबाद,,🙏🙏🇮🇳🇮🇳🌹🌹

Saturday, January 9, 2021

मान सम्मान तहे दिल से अनुबंधन करता हूँ

🙏🙏में सभी WEST साथियो का मान सम्मान तहे दिल से अनुबंधन करता हूँ  कि मेरे माननीय साथी आज भी संघर्ष कर रहे हैं, 🙏🙏और उनकी मेहनत और उनका संघर्ष की वजय से सभी साथियो की आवाज की सुनवाई को मंजूरी मिली हैं , या माननीय 🙏🙏अरोड़ा जी के संयोग से हमारे MMG साथियो की आवाज को बुलंद किया हैं , में माननीय अरोड़ा जी का दिल से सुक्रगुजार हूँ, 🙏🙏में माननीय जी से यही प्रार्थना करूँगा की हमेसा मजदूर हित की बात की हर समस्या का समाधान किया जाए, ये अरोड़ा जी का बड़पन भी हैं और मजदूर हित की हर समस्या का समाधान कर रहे हैं, 🙏🙏किसी वक़्त जब WEST के साथी अपनी डिवीज़न से बाहर बात करने में भी  व अपनी आजादी के लिए बाहर नही आते थे, तव SOUTH के साथियो ने हर डिवीज़न में जाकर सभी माननीय साथियो को जोड़ा था 🙏🙏ये सभी साथी भली भांति जानते हैं, में माननीय राठी जी व शर्मा जी व मेरे बहादुर साथियो का धन्यबाद करना चाहता हूँ कि संघर्ष करते आपने  अपना वजूद अपनी मेहनत का परिचय दिया हैं ,🙏🙏में WEST साथियो का धन्यबाद हमेसा करता रहुँगा, 🙏🙏लेकिन साथियो माननीय सुभाष जी की मेहनत और आउटसोर्स साथियो के प्रीति जो काम किया हैं उसको भी हम आजीवन नही भुला सकते हैं, 🙏🙏क्या वो दिन भूल गए जब माननीय सुभाष जी ने अप्रैल, मई, जून, में सभी माननीय साथियो की मदत की, उसको भी कभी भुलाया नही जा सकता हैं,🙏🙏🇮🇳🇮🇳 में मानता हूँ कि कुछ कमी हुई हैं उसका भी समाधान हर सूरत में सभी साथियो का हर सूरत में समाधान किया जाएगा, 🙏🙏हर मजदूर साथी की आवाज जरूर सुनी जाएगी, चाहे में हूँ चाहे मेरे हजारो साथी हो उनकी समस्या का हर मोड़ पर निर्वाह किया जायेगा,, 🙏🙏🇮🇳🇮🇳 चाहे BYPL साथी हो चाहे BRPL साथी हो वो सभी साथी अपना घर अपना परिवार हैं, उनकी हर समस्या का समाधान हर मजदूर साथी के जहन में हैं, 
🙏🙏🇮🇳🇮🇳 हर आउटसोर्स साथी जिंदाबाद, हर मजदूर एकता जिंदाबाद, हर बिजली कर्मचारी जिंदाबाद,🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

खोदा पहाड़ निकली चुहिया - यह कहावत सत्य हो गई है

🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝
----------🪴--------🪴--------🪴-----
खोदा पहाड़ निकली चुहिया - यह कहावत  सत्य हो गई है।💪
🙏आदर के योग्य सम्मानित आदरणीय सभी MMG - वेस्ट सर्किल 
BRPL-‌ बिजली कर्मचारियों योद्धाओं भाइयों को प्यार भरा नमस्कार 🙏
आदरणीय श्री राठी जी, श्री तिवारी जी, एवमं बहादुर योद्धा आदरणीय श्री विमल अरोड़ा जी, सबकी आंखों का तारा पुरी मुहिम को एक सुत्र में बांध कर रखने वाले आदर के योग्य सम्मानित आदरणीय श्री किशन लाल छाबड़ा जी, और बड़े भाई श्री संदीप कुमार जी एवमं छोटे भाई बिट्टू जी 
और बहुत सारे MMG के बहादुर क्रांतिकारी साथियों को प्रणाम 🙏
✊भाईयों आज-कल शोशल मीडिया में व्हाट्सएप के माध्यम से पता चला है कि MMG - वेस्ट सर्किल BRPL- बिजली कम्पनी में घमासान बबाल मचा हुआ है। ना जाने इन MMG बिजली कर्मचारियों भाइयों की एकता को देखते हुए कितने दुश्मनों की नींद हराम हो रही है।👊👊👊👊
👎👎👎👎👎👎👎👎👎
वेस्ट सर्किल BRPL-बिजली कम्पनी में काम करने वाले सभी MMG बिजली कर्मचारी भाइयों ने जो पैसा अच्छे-बुरे वक्त के लिए { इक्कठा } किया है और कर रहे हैं। यह एक अच्छी बात है !!
और श्रम-संगठन के लिए शुभ संकेत है।🙏
    🪴पता चला है कि यह पैसा किसी भी भाई के साथ कोई हादसा या कोई अप्रिय घटना सुख-दुख इत्यादि हो जाता है। पैसों की कमी के लिए इधर-उधर न भागना पड़े समय पर पैसा काम आ जाए। इस लिए इक्कठा किया जा रहा है। जो काबिले तारीफ बात है और अच्छी सोच है। 👊
👉 लेकिन '' डेसु मजदूर संघ '' ( रजि०) यूनियन का इन पैसों से कोई भी लेना-देना नहीं है। और नहीं हमारी जनरल बाड़ी ने कोई पैसों को लेकर ऐसा कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं किया है। जो झुठी वफा फैलाई जा रही है। कि '' डेसु मजदूर संघ '' (रजि०) यूनियन MMG वेस्ट सर्किल BRPL बिजली कम्पनी के कर्मचारियों से अवैध-वसुली हो रही है। यह बात बिल्कुल झूठ है।🙏
   🙏 मैं '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन का महामंत्री होने के नाते इस बात की घोर निन्दा करता हूं।और इस बात के लिए भी सुचित करता हूं। यदि निकट भविष्य में '' डेसु मजदूर संघ '' ( रजि०) यूनियन के किसी भी पदाधिकारियों एवमं कार्य कर्ता व सदस्य को किसी ने भी झुठे बेबुनियादी मनघढ़ंत आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश की गई तो में माननीय न्यायालय में उसके विरुद्ध मान-हानि का केस दर्ज कराने के लिए याचिका दायर करूंगा। जो उसके हर्जे-खर्चे के स्वयं जिम्मेदार होंगे। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। 
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द
{ महामंत्री }
डेसु मजदूर संघ (रजि०)नं-1336
         ( सम्बंधित )
भारतीय मजदूर संघ ( दिल्ली-प्रदेश )
सम्पर्क सूत्र:- 8744864042 
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

Friday, January 8, 2021

एक कड़वी सच्चाई

🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅-----------------------------------------👉     एक कड़वी सच्चाई   👈
                       🪴
आदर के योग्य सम्मानित आदरणीय मेरे MMG बिजली कर्मचारी भाईयों  आज आपको एक कड़वा सच बताता हूँ।👎
श्री विमल अरोड़ा ने एक हेलपर व लाइनमैन ऐसोसिएशन बनाई और खुद को उसका ''प्रधान ''नियुक्त कर लिया। साथ ही राठी भाई जी को ऐसोसिएशन का ''उप प्रधान '' तथा तिवारी जी  को कैशियर बना दिया। ऐसोसिएशन के अन्य सारे पद अपने ही घरवालों ( परिचित ) तथा रिश्तेदारों को बाँट दिये।👍👍👍👍👍
श्री विमल अरोड़ा और श्री राठी जी  के ऊपर हमेशा अपने आशीर्वाद का हाथ रख्खा है।🙏
    👉  अब ये श्री विमल अरोड़ा व श्री राठी जी तमाम सभी  वर्कर्स MMG बिजली कर्मचारियों भाइयों से फिर से पैसा इक्ठ्ठा कर रहें 😎 हैं और कह रहें हैं कि ये एक अलग ऐसोसिएशन बना रहे हैं।
MMG - वेस्ट सर्किल बिजली कर्मचारियों भाइयों की जो असली माँगें थी जैसे :- मिनिमम वेज(न्युनतम वेतन ), कनवेंन्स ऐलाउंस, दीपावली बोनस, इंसेंटिव आदि सारे मुद्दों को ये भुला चुके हैं और पता नहीं किन -किन मुद्दों को लेकर MMG- वेस्ट सर्किल बिजली कर्मचारी भाइयों को भटका रहे हैं। ये खुद भी नेतागिरी और पैसों के लालच में भटक चुके हैं और आप सबको भी भटकाना चाहते हैं।👇👇👇👇👇👇👇👇👇
इनको बिलकुल भी ज्ञान नहीं है कि जैसा ये सोच रहे हैं कि नई ऐसोसिएशन बनाकर कम्पनी को डरा कर लीडर्स बन जाऐंगे ? 😭 तो ऐसा बिलकुल नहीं होता। कम्पनी मिनटों में माननीय हाई कोर्ट में जाकर ऐसी ऐसोसिएशन के खिलाफ ऑडर ले कर आ जाऐगी। 👍और जबकि एस्मा  लगा हुआ है कोर्ट भी बिना एक क्षण समय  खराब किये  ऐसोसिएशन पर स्टेऑडर पास कर देगी।🙏
भाइयों '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन लगभग (60 वर्ष ) बहुत ही पुरानी यूनियन  है। जो पिछले 60 वर्षों से श्रमिकों के हितों में काम करती आ रही है। जब से ये कंपनियां बनी भी नहीं थी उस से भी पहले समय से '' डेसु मजदूर संघ '' (रजि०) यूनियन अपने मजदूर भाइयों के हक की लड़ाईयाँ लड़ती आ रही है।✊
हम जानते हैं ? कि कैसे BRPL-बिजली कम्पनी से अपनी माँगें मनवाई जाती हैं।💪💪💪💪💪💪
आप सभी MMG बिजली कर्मचारियों भाइयों से अपील है 🙏 सभी भाई डेसु मजदूर संघ (रजि०) यूनियन की छत्र-छाया में आ जाओ।
   ‌ 🙏मैं वादा करता हूँ कि श्रम-कानूनों के तहत मिलने वाली सभी ( MMG ) के बिजली कर्मचारियों भाइयों को  बुनियादी सुविधाएं  आप सभी की एकता और सहयोग से सभी मांगे पुरी कराई जाएगी।🙏
आप सभी भाईयों का पैसा  PF में समय पर जमा करवाया जाएगा। और E S I  की सुविधाएं भी सभी MMG के बिजली कर्मचारियों भाइयों को समय पर  दिलवाई जाएगी।🙏
यह मेरा वादा है 🙏किसी भी MMG  भाई  की नौकरी नहीं जाने दुंगा। मेरे रहते कम्पनी मेरे एक भी साथी को नौकरी से नहीं हटा पाऐगी।👈
भाइयों मैं कल से ही हर MMG - वेस्ट सर्किल स्टोर  का दौरा अपनी टीम के साथ सभी डिविजनों में  करना शुरू करूंगा 🙏 और अपने एक - एक बहादुर बिजली कर्मचारियों भाइयों से आमने सामने आकर बात करूंगा और उनकी हर तकलीफ़ में हर वक्त उनके साथ खड़ा रहुँगा।🙏
  🙏भाइयों आप किसी और के चक्कर में ना फसें मैं आपके साथ हूँ और हम BRPL- बिजली कम्पनी से अपने सारे हक लेकर ही रहेंगे।💪
मजदूर एकता- ज़िन्दाबाद✊
डेसु मजदूर संघ यूनियन -ज़िन्दाबाद
सभी बिजली कर्मचारी - जिन्दाबाद 
👊👊👊👊👊👊👊👊👊
सुभाष चन्द                  किशन यादव
( महामंत्री )        🪴       ( अध्यक्ष )
दीपेंद्र कुमार तिवारी ( प्रधान )
रमेश चन्द - ( मीडिया प्रभारी ) 
रवि प्रकाश यादव ( जिला मंत्री- अलकनंदा)
रक्षा राम कात्याल  - उप- प्रधान 
राजेश पाल- जिला मंत्री- खानपुर 
शेखर - जिला मंत्री- सरिता विहार
सुबीर बनर्जी - जिला मंत्री- नहेरू प्लेस
ओम प्रकाश -जिला मंत्री - आर के पुरम 👍
सम्पर्क सूत्र:- 8744864042 ☎️
**************************************************************

office order no 14

सुनों ! सुनों ! ध्यान से 👇वैसे मैं लिखना तो नहीं चाहता था पर जब आप इतना ज़ोर दे रहे होतो सुनो भाई आपकी गलतियाँ :-

🪴🪴🪴🪴🪴🪴:- सुनों ! सुनों ! ध्यान से 👇वैसे मैं लिखना तो नहीं चाहता था पर जब आप इतना ज़ोर दे रहे हो
तो सुनो भाई आपकी गलतियाँ :-

1. Words are wrong written alphabetically नहीं होता
Words are not spelled  correctly होता है।

2.आपकी तो हिंदी भी गलत है, आप लिख रहे हो "कौन सा उच्चारण इंग्लिश का गलत में हुआ है" । इसकी सही हिंदी होनी चाहिए " इंग्लिश का कौन सा उच्चारण गलत हुआ है"।

3. "PIECES RATE"  नहीं होता है, "Piece rate" होता है।

4. "LABEOUR" (लैबर) की spelling "labour" होती है।

5. दिहाड़ी मजदूर की इंग्लिश "LABEOUR OF PER DAY" नहीं होती। सही शब्द है "Daily wage labour"

6. "EESMA" नहीं "ESMA" होता है। और दिल्ली में ये वाला कानून हरियाणा का लागू है इसलिए इसको "HESMA" बोला जाता है।

7. "EESMA Come in 1966 act"  में तो समझ ही नहीं आ रहा कि *कहना क्या चाहते हो*
HESMA - Haryana Essential Services Maintenance Act 1974 has been extended NCT of Delhi vide Govt. of India order Dt.30.07.93.
गल्तियां तो और भी बहुत हैं पर गल्तियां गिनवाना मेरा मकसद नहीं है।🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अब ज़रा ध्यान से पढ़ना क्योंकि आप अपनी नेतागिरी के चक्कर में अन्य वर्कर्स को मुसीबत में डालने पर तुले हुए हो। अपने हक की लड़ाई दिमाग का इस्तेमाल करके और कानून के दायरे में रहकर की जाती है वर्ना हासिल कुछ नहीं होता उलटा नुकसान हो जाता है।
HESMA को सरकार द्वारा लागू करने का मकसद (हमारे केस में) होता है कि किसी भी सूरत में बिजली की पूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए वर्ना हर जगह अफरातफरी मच जाऐगी जैसे अस्पताल, ट्रैफिक लाइट, पुलिस ओफिस, फायर स्टेशन, आम इंसान  किसी की भी बिजली बाधित नहीं होनी चाहिए।
और जो भी लोग बिजली के कार्य से जुडे़ हैं, चाहे किसी भी कंपनी के क्यों ना हो, कोई भी अपना काम करने से मना नहीं कर सकता वर्ना उसके ऊपर HESMA के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा सकती है। 🙏
👍👍👍👍👍👍👍
इस लिए सारकार का यह आदेश हम सब पर बराबर लागू होता है।
मैं एक बार फिर सबसे निवेदन करता हूँ कि कानून का उल्लंघन ना करें। हम अपनी लड़ाई दिमाग से लड़ेंगे और कानून के दायरे में रहकर लड़ेंगे और अपना वाजिब हक लेकर ही रहेंगे।
 ''डेसू मजदूर संघ '' यूनियन हमेशा अपने मजदूर भाइयों के साथ थी और हमेशा रहेगी किसी भी प्रकार से बिजली कर्मचारियों GPA,CTC, Outsource, AMC,SLA,MMG,& Others कर्मचारी भाईयों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा 🙏 किसी भी आउटसोर्स/MMG भाईयों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। '' डेसु मजदूर संघ ''( रजि०) यूनियन सभी श्रमिकों के श्रम-कानूनों की लड़ाई बेखुबी और  शान्ति से  आप सभी के अधिकार दिलवा रही है। इसमें BRPL- प्रशासन के उच्चस्तरीय अधिकारियों का भी पुरा सहयोग मिल रहा है।
🙏 इसके लिए भी '' डेसु मजदूर संघ'' यूनियन BRPL-प्रशासन का कोटि-कोटि धन्यवाद करता है। 
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द 
( महामंत्री )
किशन यादव 
( अध्यक्ष )
दीपेंद्र कुमार तिवारी ( प्रधान)
डेसु मजदूर संघ ( रजि०)
   (  सम्बंधित )
भारतीय मजदूर संघ (‌दिल्ली प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:-8744864042
•••••••••••••••••••••••••••••🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Thursday, January 7, 2021

कृष्णा नगर में जोनल अध्यक्ष बनाए

साथियों 
हमारे हर दिल अज़ीज़ डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री किशन यादव जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक छोटा सा प्रोग्राम 8 ब्लॉग गीता कालोनी शिकायत केंद्र में रखा गया था जिस में आज कुछ ए एम सी ओर आउटसोर्स के साथियों को डिवीजन कृष्णा नगर में जिम्मेदारी दी गई 
जिस में हमारे ए एम सी ओर आउटसोर्स के कुछ साथियों को सब डिवीजन के जोनल अध्यक्ष बनाए गए
 
श्री हरिओम सिंह जी  जोनल अध्यक्ष 18 ब्लॉग गीता कालोनी 
श्री संजय शर्मा जी  जोनल अध्यक्ष  17ब्लॉग गीता कालोनी
श्री धर्म वीर सिंह जी  जोनल अध्यक्ष 8 ब्लॉग गीता कालोनी
श्री सभाजीत पाल जी  जोनल अध्यक्ष गगन विहार  
श्री विकास गौतम जी जोनल अध्यक्ष सी ब्लाक कृष्णा नगर 
श्री प्रकाश चन्द जी जोनल अध्यक्ष कांति नगर 
श्री उमेश कुमार जी जोनल उपाध्यक्ष कृष्णा नगर
 
डिवीजन कृष्णा नगर एफ ब्लाक के प्रवीण त्यागी, प्रविंदर मलिक, राजकुमार, किशन शर्मा इन सभी साथियों को एफ ब्लाक कृष्णा नगर की जिम्मेदारी दी गई 

कार्यकारिणी सदस्य:-
अब्दुल रज्जाक, ऋषि पाल, अशोक कुमार, सैन्तुल त्यागी, नासिर मिया,
सुभाष पाल जी, छबि लाल जी, सत्यनारायण जी, राजू यादव, इंतजार अली, राम लखन, वसंत लाल, अनिल कुमार, जितेन्द्र कुमार व समस्त कर्मचारी कृष्णा नगर

Wednesday, January 6, 2021

मजदूर एकता जिन्दाबाद

👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎
*******************************************👉साथियों सभी बिजली कर्मचारियों को सुचित किया जाता है कि दिनांक- 03,जनवरी 2021 को बिजली कर्मचारियों को सूचित किया जा चुका है कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने घोषणा की है कि बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड/ बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड/ टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड/ डीटीएल, आईपीजीसीएल, पीपीसीएल बिजली की आपूर्ति और वितरण में लगे हैं।  आवश्यक सेवा के तहत ( दिल्ली सरकार ) ने दिल्ली में बिजली की आपूर्ति बनाए रखने के लिए हड़ताल पर रोक लगा दी है।  यह आर्डर 04- जनवरी 2021 से 03-जुलाई 2021 तक है। (दिल्ली सरकार ) ने निर्देश दिया है कि बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड, डीटीएल, आईपीजीसीएल, पीपीसीएल सहित पावर सर्विस प्रोवाइडरों 🙏 (कान्ट्रैक्टरों )पर कार्य कर रहें  कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकते।
 जैसा कि हम बिजली सेवा प्रदाताओं के एक हिस्से के रूप में सेवा प्रदान कर रहे हैं, आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम या (अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून) के तहत सभी पर लागू है।  👉बिजली कम्पनी में काम करने वाले सभी तरह के जैसे-पीस रेट पर MMG विभाग के बिजली कर्मचारी,सभी पर लागू होता है जो सेवा में कार्यरत हैं🙏
 आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी प्रकार की गतिविधि में भाग न लें, जो '' दिल्ली सरकार '' के  निर्देश का उल्लंघन करेगा🙏  आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम के तहत उल्लंघन करने पर जेल / कारावास और जुर्माना भी हो सकता है।  कृपया कानून का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
🙏 अपील:- भाईयों '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन हमेशा सभी बिजली कर्मचारियों के हित में काम करती आ रही हैैं और आगे भी करती रहेगी सभी कर्मचारियों के रूके हुए कार्य अति शीघ्र करवाये जाएंगेे। लेकिन कोई भी बिजली कर्मचारी कानून को अपने हाथों में नहीं लें। 🌹
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द                  किशन यादव
( महामंत्री )                   ( अध्यक्ष )
दीपेंद्र कुमार तिवारी (प्रधान ) आउटसोर्स
{ डेसु मजदूर संघ (रजि०)-1336 }
                संबंधित
भारतीय मजदूर संघ -( दिल्ली प्रदेश )
सम्पर्क सूत्र:-8744864042 
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••🪴🌹🎄🌳🪴🌹🎄🪴🌹🎄🪴🌹🎄

Sunday, January 3, 2021

https://m.livehindustan.com/business/story-how-to-complain-epfo-regarding-issue-in-withdrawing-pf-know-epfo-whatsapp-helpline-number-3723640.html

https://m.livehindustan.com/business/story-how-to-complain-epfo-regarding-issue-in-withdrawing-pf-know-epfo-whatsapp-helpline-number-3723640.html

EPFO: नहीं निकाल पा रहे पीएफ का पैसा? तो अपने व्हाट्सऐप से इन नंबरों पर सकते हैं शिकायत

EPFO: नहीं निकाल पा रहे पीएफ का पैसा? तो अपने व्हाट्सऐप से इन नंबरों पर सकते हैं शिकायत - Live Hindustan https://m.livehindustan.com/business/story-how-to-complain-epfo-regarding-issue-in-withdrawing-pf-know-epfo-whatsapp-helpline-number-3723640.html

ESMA ( Essential Services Maintenance Act )

🙏 BRPL-बिजली कम्पनी में (वेस्ट सर्किल ) MMG- के मीटर लगाने वाले भाईयों ने लगवाया अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून ( ESMA)••••••👈
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
🙏 बहुत ही निंदनीय और दुःख की बात है। BRPL बिजली कम्पनी के MMG ( वेस्ट सर्किल) के कुछ भाईयों ने कानून को अपने हाथों में लेकर लगभग ( पच्चीस हजार ) बिजली कर्मचारियों भाईयों के अधिकारों का हनन कर दिया है। दिनांक:- 26/11/2020 से लेकर दिनांक:-16/12/2020 तक जो हड़ताल चली हैं। और कुछ कर्मचारियों के ऊपर जो F.I.R दर्ज कराई गई है। 
इन सभी की फोटो, को बेस बनाते हुए
( दिल्ली सरकार )🙏 ने बिजली कर्मचारियों के ऊपर '' अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून '' 👈
🙏ESMA ( Essential Services Maintenance Act ) लगवा दिया है। जो बहुत ही निंदनीय और चिंतन का विषय है।👈
  🙏यह ESMA दिनांक:-04- 01-2021 से 03- 07-2021 ( छः) महीने के लिए लगा दिया गया है।
आदेश संख्या इस प्रकार से है।👇
lt.Governor of NCT of Delhi Vid No - F.3/03/HESMA / 2017/HP.ll /5617- 5625 dated.31/12/2020  है।
(2.)- 🙏भाईयों इसमें कुछ बहार के असमाजिक तत्वों ने जान-बूझकर अपनी पहचान बनाने के लिए इस षड्यंत्र को ज्यादा महत्व दिया गया है।
जिससे बिजली कम्पनियों में ESMA 
लगवाया जा सकें। 👈
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
🌹🪴🌹 एक और फर्जी सगंठन वाले जिसका नाम है - (दिल्ली विधुत विकास श्रमिक संगठन ) वाले कुछ अपराधिक प्रवृति के पदाधिकारी जो अपने को ग्रिड का नेता मानता है।
( दिल्ली सरकार ) के माननीय ऊर्जा मंत्री जी से दिनांक-21/12/2020 
को मिलें और ESMA लगवा दिया है।
इतना ही नहीं बिजली कर्मचारियों को भ्रमित किया गया है। कि हमारी दिल्ली सरकार के माननीय ऊर्जा मंत्री जी से संवैधानिक बात चीत हुई हैं। इन लोगों ने भी ( दिल्ली सरकार ) से मिलकर सोची समझी रणनीति के तहत (अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून )
लगवाया है। 
जिन कर्मचारियों ने ESMA लगाने में मदद की है उन्हें भगवान भी माफ नहीं करेगा।🙏
धन्यवाद
सुभाष चन्द  ‌‌                किशन यादव 
( महामंत्री ) ‌‌                ( अध्यक्ष )
दीपेंद्र कुमार तिवारी (प्रधान )
'' डेसु मजदूर संघ '' ( रजि०) - 1336
             ( संबंधित )
भारतीय मजदूर संघ ( दिल्ली प्रदेश )
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सभी बिजली कर्मचारी - जिन्दाबाद
डेसु मजदूर संघ- जिन्दाबाद 👍
हमारी एकता - जिन्दाबाद 👍
आउटसोर्स भाई -जिन्दाबाद 👍
MMG भाई - जिन्दाबाद 👍
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

Islamic