Thursday, January 14, 2021

डेसु मजदूर संघ यूनियन की क्या पहचान ?*************************************त्याग ! तपस्या ! और बलिदान !

डेसु मजदूर संघ यूनियन की क्या पहचान ?
*************************************
त्याग !    तपस्या !     और  बलिदान !
**************************************
आप सभी बिजली कर्मचारियों योद्धाओं भाइयों को प्रणाम 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
भाईयों आज कल '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के सभी पदाधिकारी एवमं सदस्य बड़ी महेन्त और लग्न से श्रमिकों के हितों में काम कर रहे हैं। हर सम्भव यही प्रयास किया जा रहा है। किसी भी बिजली कर्मचारी भाई को श्रम-कानूनों के तहत मिलने वाली सभी बुनियादी सुविधाएं दिलवाई जाएं। और हर सम्भव यही प्रयास किया जा है। किसी भी भाई को कोई नुक्सान नहीं हो समय-समय पर BRPL- बिजली कम्पनी के  प्रबन्धकों से बात-चीत कर तुरन्त समाधान करवाया जा रहा है। '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन 
BRPL- प्रशासन का भी कोटि-कोटि धन्यवाद करता है। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
 🌴सभी GPA बिजली कर्मचारियों की प्रमोशन भी पहले की तरह लगातार करवाई जा रही है। 
🌴 BRPL- बिजली कम्पनी के सावथ सर्किल MMG 👇👇👇
विभाग में काम करने वाले डिवीजनों:-
जैसे:- निजामुद्दीन, आर के पुरम, नहेरू प्लेस, साकेत, अलकनंदा, सरिता विहार, वसन्तकुजं, हौजखास, खानपुर डिविजनों में '' दिल्ली सरकार''
द्वारा न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है।
लाईनमैन की सैलरी @-17139/=
सहायक लाईनमैन की सैलरी @-14178/= और दीपावली बोनस
= 18000/रूपया एवमं इंसेंटिव-10,000/-लगभग सभी AMC और MMG साउथ सर्किल के बिजली कर्मचारियों भाइयों को '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के अथक प्रयासों से दिलवाया गया है। BRPL-
बिजली कम्पनी में काम करने वाले सभी AMC भाई '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के साथ हैं। 🙏इसी लिए सभी भाईयों के काम समय पर हो रहें हैं। और आगे भी होते रहेंगे।
जिस प्रकार से देश दुनिया में कोविड़- 19 (करोना ) जैसी महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है। इसमें भी BRPL- प्रशासन ने सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों को हर तरह से 
सुविधाएं प्रदान करवाई गई है। सभी भाईयों को समय पर सैलरी दी गई है।और शेफ्टी की सभी सुविधाएं दी गई है।
🙏 इसीलिए आप सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों से अपील है। अपनी एकता बनाकर रखें।
आज '' डेसु मजदूर संघ '' ( रजि०) यूनियन के लगभग@=25,000( पच्चीस हजार )
बिजली कर्मचारियों भाइयों का सहयोग और आर्शीवाद प्राप्त हैं। जो दिन रात मजदूर भाईयों के लिए काम कर रहे हैं। उन सभी पदाधिकारियों का  तह  दिल से हार्दिक शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत शुक्रिया 🙏
धन्यवाद 🙏
 सुभाष चन्द                 किशन यादव 
{ महामंत्री }                     {अध्यक्ष }
दीपेंद्र कुमार तिवारी (प्रधान )   आउटसोर्स 
डेसु मजदूर संघ (रजि०)1336
        { सम्बंधित }
भारतीय मजदूर संघ ( दिल्ली प्रदेश )
सम्पर्क सूत्र:-8744864042 
सभी बिजली कर्मचारी भाइयों की एकता - जिन्दाबाद 🙏
BRPL- बिजली कम्पनी जिन्दाबाद 
💪💪💪💪💪💪💪💪💪
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

No comments:

Post a Comment

Islamic