Wednesday, January 6, 2021

मजदूर एकता जिन्दाबाद

👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎👎
*******************************************👉साथियों सभी बिजली कर्मचारियों को सुचित किया जाता है कि दिनांक- 03,जनवरी 2021 को बिजली कर्मचारियों को सूचित किया जा चुका है कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने घोषणा की है कि बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड/ बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड/ टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड/ डीटीएल, आईपीजीसीएल, पीपीसीएल बिजली की आपूर्ति और वितरण में लगे हैं।  आवश्यक सेवा के तहत ( दिल्ली सरकार ) ने दिल्ली में बिजली की आपूर्ति बनाए रखने के लिए हड़ताल पर रोक लगा दी है।  यह आर्डर 04- जनवरी 2021 से 03-जुलाई 2021 तक है। (दिल्ली सरकार ) ने निर्देश दिया है कि बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड, डीटीएल, आईपीजीसीएल, पीपीसीएल सहित पावर सर्विस प्रोवाइडरों 🙏 (कान्ट्रैक्टरों )पर कार्य कर रहें  कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकते।
 जैसा कि हम बिजली सेवा प्रदाताओं के एक हिस्से के रूप में सेवा प्रदान कर रहे हैं, आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम या (अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून) के तहत सभी पर लागू है।  👉बिजली कम्पनी में काम करने वाले सभी तरह के जैसे-पीस रेट पर MMG विभाग के बिजली कर्मचारी,सभी पर लागू होता है जो सेवा में कार्यरत हैं🙏
 आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी प्रकार की गतिविधि में भाग न लें, जो '' दिल्ली सरकार '' के  निर्देश का उल्लंघन करेगा🙏  आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम के तहत उल्लंघन करने पर जेल / कारावास और जुर्माना भी हो सकता है।  कृपया कानून का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
🙏 अपील:- भाईयों '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन हमेशा सभी बिजली कर्मचारियों के हित में काम करती आ रही हैैं और आगे भी करती रहेगी सभी कर्मचारियों के रूके हुए कार्य अति शीघ्र करवाये जाएंगेे। लेकिन कोई भी बिजली कर्मचारी कानून को अपने हाथों में नहीं लें। 🌹
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द                  किशन यादव
( महामंत्री )                   ( अध्यक्ष )
दीपेंद्र कुमार तिवारी (प्रधान ) आउटसोर्स
{ डेसु मजदूर संघ (रजि०)-1336 }
                संबंधित
भारतीय मजदूर संघ -( दिल्ली प्रदेश )
सम्पर्क सूत्र:-8744864042 
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••🪴🌹🎄🌳🪴🌹🎄🪴🌹🎄🪴🌹🎄

2 comments:

Islamic