🪴🪴🪴🪴🪴🪴:- सुनों ! सुनों ! ध्यान से 👇वैसे मैं लिखना तो नहीं चाहता था पर जब आप इतना ज़ोर दे रहे हो
तो सुनो भाई आपकी गलतियाँ :-
1. Words are wrong written alphabetically नहीं होता
Words are not spelled correctly होता है।
2.आपकी तो हिंदी भी गलत है, आप लिख रहे हो "कौन सा उच्चारण इंग्लिश का गलत में हुआ है" । इसकी सही हिंदी होनी चाहिए " इंग्लिश का कौन सा उच्चारण गलत हुआ है"।
3. "PIECES RATE" नहीं होता है, "Piece rate" होता है।
4. "LABEOUR" (लैबर) की spelling "labour" होती है।
5. दिहाड़ी मजदूर की इंग्लिश "LABEOUR OF PER DAY" नहीं होती। सही शब्द है "Daily wage labour"
6. "EESMA" नहीं "ESMA" होता है। और दिल्ली में ये वाला कानून हरियाणा का लागू है इसलिए इसको "HESMA" बोला जाता है।
7. "EESMA Come in 1966 act" में तो समझ ही नहीं आ रहा कि *कहना क्या चाहते हो*
HESMA - Haryana Essential Services Maintenance Act 1974 has been extended NCT of Delhi vide Govt. of India order Dt.30.07.93.
गल्तियां तो और भी बहुत हैं पर गल्तियां गिनवाना मेरा मकसद नहीं है।🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अब ज़रा ध्यान से पढ़ना क्योंकि आप अपनी नेतागिरी के चक्कर में अन्य वर्कर्स को मुसीबत में डालने पर तुले हुए हो। अपने हक की लड़ाई दिमाग का इस्तेमाल करके और कानून के दायरे में रहकर की जाती है वर्ना हासिल कुछ नहीं होता उलटा नुकसान हो जाता है।
HESMA को सरकार द्वारा लागू करने का मकसद (हमारे केस में) होता है कि किसी भी सूरत में बिजली की पूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए वर्ना हर जगह अफरातफरी मच जाऐगी जैसे अस्पताल, ट्रैफिक लाइट, पुलिस ओफिस, फायर स्टेशन, आम इंसान किसी की भी बिजली बाधित नहीं होनी चाहिए।
और जो भी लोग बिजली के कार्य से जुडे़ हैं, चाहे किसी भी कंपनी के क्यों ना हो, कोई भी अपना काम करने से मना नहीं कर सकता वर्ना उसके ऊपर HESMA के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा सकती है। 🙏
👍👍👍👍👍👍👍
इस लिए सारकार का यह आदेश हम सब पर बराबर लागू होता है।
मैं एक बार फिर सबसे निवेदन करता हूँ कि कानून का उल्लंघन ना करें। हम अपनी लड़ाई दिमाग से लड़ेंगे और कानून के दायरे में रहकर लड़ेंगे और अपना वाजिब हक लेकर ही रहेंगे।
''डेसू मजदूर संघ '' यूनियन हमेशा अपने मजदूर भाइयों के साथ थी और हमेशा रहेगी किसी भी प्रकार से बिजली कर्मचारियों GPA,CTC, Outsource, AMC,SLA,MMG,& Others कर्मचारी भाईयों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा 🙏 किसी भी आउटसोर्स/MMG भाईयों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। '' डेसु मजदूर संघ ''( रजि०) यूनियन सभी श्रमिकों के श्रम-कानूनों की लड़ाई बेखुबी और शान्ति से आप सभी के अधिकार दिलवा रही है। इसमें BRPL- प्रशासन के उच्चस्तरीय अधिकारियों का भी पुरा सहयोग मिल रहा है।
🙏 इसके लिए भी '' डेसु मजदूर संघ'' यूनियन BRPL-प्रशासन का कोटि-कोटि धन्यवाद करता है।
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द
( महामंत्री )
किशन यादव
( अध्यक्ष )
दीपेंद्र कुमार तिवारी ( प्रधान)
डेसु मजदूर संघ ( रजि०)
( सम्बंधित )
भारतीय मजदूर संघ (दिल्ली प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:-8744864042
•••••••••••••••••••••••••••••🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मजदूर एकता जिन्दाबाद
ReplyDelete