AMC बिजली कर्मचारियों भाइयों जागो ! 🙏🌹🙏
*****************************
बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड { BRPL } - बिजली कम्पनी में AMC
कोंट्रक्टरो ( ठेकेदारों ) को लेकर बीस वर्षों में ऐसा पहली बार बहुत बड़ा परिवर्तन किया गया है। 🙏
*******************************
💡💡💡💡💡💡💡💡💡
☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️
भाईयों आप सभी को जानकर हैरानी होगी बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड भारत की प्रमुख बिजली वितरण कंपनी है जो दक्षिण और पश्चिम दिल्ली में ग्राहकों को निर्विघ्न, किफायती, उच्च गुणवत्तायुक्त भरोसेमंद, सुरक्षित और अच्छी बिजली प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। 🙏
यहां AMC बिजली कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर दिल्ली वासियों ग्राहकों को किफायती बिजली प्रदान करवाई जा रही है। 🙏
☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️
समाचार यह है कि दिनांक:- 01/12/2022 { ब्रहस्पति वार } से BRPL- बिजली कम्पनी के साउथ में दो सर्विस प्रोवाइडर कॉन्ट्रैक्टरो को ठेका दिया गया है।
जिसमें छ: डिविजन - A To Z
जिसमें:-NFC,/ सरिता विहार/ निजामुद्दीन/ नहेरू प्लेस/ अलकनंदा/ खानपुर है ? •••••••••••••••••••••••••
और BRPL- बिजली कम्पनी के साऊथ -2 के चार डिविजनों ईम्पिरीयर कम्पनी जिसमें:- हौज खास/ आर के पुरम / साकेत / वसंत कुंज का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है ?••••••••
BRPL- बिजली कम्पनी के वेस्ट र्सकल के सभी डिविजनों में सर्विस प्रोवाइडर संध्या कंपनी को दिया गया है?•••••••••••••••••••••
🟣⚫🔴🟢🟣⚫🟢🟣🟢
भाईयों सुनने में आ रहा है। कि BRPL- बिजली कम्पनी ने जिन सर्विस प्रोवाइडर कॉन्ट्रैक्टरों को काम करने का काम सौंपा गया है। 🙏
अब यह सर्विस प्रोवाइडर - अपने नीचे दूसरे सर्विस प्रोवाइडरों { पेट्टी } कोंट्रक्टरों ठेकेदारों को कमीशन पर दे रहे हैं? •••••••••••••••••••🙏
ऐसा करने से BRPL- बिजली कम्पनी में श्रम कानूनों का पुरी तरह उल्लंघन होगा? और AMC - श्रमिकों का शौषण होना शुरू हो जाएगा ?
जिसे '' डेसु मजदूर संघ '' मेंजियोरिटी यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी !!
बिजली कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए जो भी संघर्ष करना पड़ेगा !
डेसु मजदूर संघ यूनियन हर सम्भव पुरी लड़ाई लड़ेगी !
☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
नोट:- यदि BRPL - बिजली कम्पनी में किसी भी डिविजन में पता चलता है कि जिन सर्विस प्रोवाइडरों को ठेका एलाटमेंट हुआ है। और वह दुसरे सर्विस प्रोवाइडरों को { पेट्टी } पर दिया है ।🙏
इसके लिए '' डेसु मजदूर संघ ''यूनियन BRPL- बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू प्लेस पर '' शांतिपूर्वक '' प्रचंड प्रदर्शन करेंगे!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
AMC :- बिजली कर्मचारियों भाइयों की मुख्य मांगें निम्नलिखित प्रकार से
है।•••••••••••••••••••••
(1.)- सभी AMC - बिजली कर्मचारियों भाइयों को बिजली का काम करते हुए शहीद होने पर जो अभी बीमा राशि - 15,00000 ( पंद्रह लाख रूपया ) है। उसे बढ़ा कर बीमा राशि -20,00000 ( बीस लाख ) किया जाय ! जिससे शहीद हुए बिजली कर्मचारी के आश्रितों का पालन-पौषण
ठीक से हो सकें।
(2.) - सभी AMC बिजलीे कर्मचारियों भाईयों को ग्रेजुएटी दी जाए।
(3.) - सभी AMC बिजलीे कर्मचारियों भाइयों को राष्ट्रीय अवकाश और राष्ट्रीय त्यौहार/ हौली/दीपावली / सभी त्यौहारों इत्यादि पर जो AMC बिजलीे कर्मचारी काम करते हैं उसका पैसा मिलना चाहिए।
(4.) - सभी AMC बिजलीे कर्मचारियों भाइयों को पुरी { वर्दी } दी जाय। सर्दी में गर्म जैकेट /गर्म पेंट शर्ट / मंकी कैप और जुते जुराब इत्यादि सभी AMC- बिजली कर्मचारियों भाइयों को दिए जाएं।
(5.)- सभी AMC बिजलीे कर्मचारियों भाइयों को काम करने के लिए अच्छी कम्पनी के औजार काम करने के लिए दिया जाए जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। जैसे:-प्लास / पेंचकस छोटे-बड़े / लाईन टेस्टर /H T - { हाई वोल्टेज टेस्टर / हैल्मेट सेंसर सहित /
जूतें/ रस्सा / ग्लप्स / डीस्चार्ज रोड़/
टार्च / चश्मा इत्यादि सभी जरुरत के औजार अच्छी कम्पनी के सभी AMC बिजली कर्मचारियों भाइयों को दिए जाएं।
(6.) - सभी AMC बिजली कर्मचारियों भाइयों को श्रम कानूनों के तहत् मिलने वाली - ML/ CL/ EL
छुट्टियों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएं।
धन्यवाद्! 🙏
डेसु मजदूर संघ यूनियन - जिन्दाबाद !
सभी बिजली कर्मचारी भाई -जिन्दाबाद ! 🙏
BRPL/ BYPL- प्रशासन - जिन्दाबाद
हमारी एकता - जिन्दाबाद ! 🙏
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } {अध्यक्ष }
डेसु मजदूर संघ { रजि०} नं-1336
(संबंधित )
भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश
सम्पर्क सूत्र:-8744864042
🟨⬛🟨⬛🟨⬛🟨⬛🟨