Monday, September 5, 2022

भाईयों कल एक नेता एक कोर्ट आर्डर का हवाला देते हुए कर्मचारिओं का हितेषी बना दिखाई फिर रहा है वह जोर शोर से बता रहा है क़ि मैनेजमेंट को उसकी अब सुननी पड़ेगी I लेकिन ये व्यक्ति Labour Office ( लेबर ऑफिस )में उसकी कथित यूनियन का क्या स्टेटस है उसके बारे में कभी नहीं बताता I मैं आपको बता दूँ कि उसकी यूनियन अभी भी डी रजिस्टर्ड (De - Registered) है .....जो कथित नेता अपनी कथित यूनियन को रजिस्टर्ड तक नहीं करा पा रहा हो और आपकी ठेकेदारी का जिम्मा ले रहा हो तोह कोई भी समझ सकता है कि उसकी मंशा क्या हो सकती है.....ये कथित नेता न जाने कितनी बार मुँह की खा चूका है पहले इसे यूनियन ऑफिस के नाम पर सब कुछ चाहिए था कोर्ट में जब मुँह की पड़ी तोह पांच कमरों की लालसा होने लगी फिर से दोबारा मुँह की पड़ी तोह अब कहता है मुझे कुछ नहीं चाहिए मैं अब जाने को तैयार हूँ .....अरे भाई जल्दी से निकल कहीं अबकी बार कंटेम्प्ट के चक्कर में कहीं दाल रोटी जेल में न खानी पड़े .....भाइयों ये केवल कोर्ट केस के नाम पर आपको बरगला रहा है और यूनियन के चंदे में रोजाना लाखों की सेंधमारी कर रहा है ..... इसने कितने लोगों को झूठा आश्वासन देकर उनकी नौकरी बर्बाद करवा दी उनका भविष्य ख़राब करा दिया.....भाइयों बाकि आप स्वयं समझदार हैंहम अपने भविष्य को एक गैर जिम्मेदार कथित नेता के हाथ मैं नहीं सौंप सकते जिसकी खुद की भूमिका ही संग्दिध हो I हम इसको बता दें कि अब हम तेरे झाँसे में नहीं आने वाले ......तेरा गेम अब ओवर हो गया है l

No comments:

Post a Comment

सार्वजनिक कानूनी सूचनादिनांक: 04-08-2025

📢 सार्वजनिक कानूनी सूचना दिनांक: 04-08-2025🙏 🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚 *सादर जानकारी हेतु:* 👇 *सभी AMC बिजली कर्मचारी भाइयों को सूचित किया ज...