Friday, September 16, 2022
BRPL/ BYPL बिजली कम्पनियों में TPDDL- { टाटा पावर लिमिटेड }प्रमोशन वाला पैटर्न { रूल } लागू होगा। 🙏🌹••••••••••••••••••🌹🙏*******************************डेसु मजदूर संघ यूनियन ने GPA - बिजली कर्मचारियों के प्रमोशन - TPDDL - वाला पैटर्न लागू करवाने की BRPL/ BYPL- बिजली कम्पनी में ठानी है। ••••••••••••••? हर जोर जुल्म की टक्कर पे - संघर्ष हमारा नारा है।🙏 🙏 कुछ भी होगा - लागु करवाके रहेंगे भाईयों के सहयोग से 🙏°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°आप सभी को जानकर आश्चर्य होगा कि '' हर दिल अजीज आदरणीय श्री आदेश गुप्ता जी - दिल्ली , BJP President के नेतृत्व में सभी दिल्ली वासियों के प्यारे और '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के { मुख्य संरक्षक }🌹के आदेशानुसार BYPL - बिजली कम्पनी के माननीय अमरजीत सिंह जी {CEO } BYPLऔर आदरणीय श्री आलोक वर्मा जी -{ CHRO } BYPL आदरणीय श्री सौरव गांधी जी -AsVP ( HR ) BYPL को सभी सम्मानित आदरणीय बिजली कर्मचारियों की मुख्य जायज मांगों को दिनांक-16 -09-2022 को उपरोक्त लिखित सम्बंधित BYPL - बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों को भेज दिया गया है।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 इतना ही नहीं हमें अपने BYPL - बिजली कम्पनी के आदरणीय सम्बंधित अधिकारियों पर पुरा विश्वास है कि प्रबंधक महोदय सभी जायज मुख्य मांगों पर गौर फरमाते हुए बिजली कर्मचारियों की जायज मांगें पुरी करेंगे 🙏 मन में है। पुरा विश्वास - हम होंगे कामयाब एक दिन 🙏****************समाचार यह भी है- ***************** आप सभी बिजली कर्मचारियों की मुख्य जायज मांगों को पूरा करवाने के लिए { पैदल यात्रा } का शुभारंभ किया जाना सुनिश्चित हो चुका है।🙏 जिसमें अभी तारीख तक हो चुकी है। लेकिन सार्वजनिक नहीं की जायेगी 🙏 और दिल्ली सरकार के संबंधित अधिकारियों को सुचना की कोपी भेज दी गई है 🙏🙏अपील:- सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों से निवेदन है कि { पैदल यात्रा } में ज्यादा से ज्यादा - हजारों की संख्या में भाग ले। 🙏 व्हाट्सएप के माध्यम से मध्य रात्रि को 4 - घन्टें पहले सुचित किया जायेगा।🙏 लेकिन मुझे स्थान पहले बताते हुए खुशी हो रही है। 🙏मुख्य स्थान - सुरजमल पार्क, ही रहेगा।🙏 इसके उपरांत BYPL बिजली कम्पनी के मुख्यालय कड़कड़डूमा पर रात दिन का शान्ति पूर्वक भुख हडताल प्रोग्राम जारी हो जाएगा।धन्यवाद। 🙏🌹🙏 🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱आदरणीय श्री आदेश गुप्ता जी - जिन्दाबाद 🙏BRPL/ BYPL- बिजली कम्पनी जिन्दाबाद 🙏डेसु मजदूर संघ - जिन्दाबाद 🙏हमारी एकता - जिन्दाबाद 🙏सभी बिजली कर्मचारी - जिन्दाबाद 🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴डेसु मजदूर संघ (रजि०)नं-1336 { संबंधित }भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेशसम्पर्क सूत्र:-8744864042 सुभाष चन्द किशन यादव { महामंत्री } { अध्यक्ष }दीपेंद्र कुमार तिवारी -प्रधान - आउटसोर्स - बीआरपीएल 🌹🪴✍️राजवंत सिंह जी - मुख्य सलाहकार एवमं आफिस सचिव इतना ही नहीं सिंह जी का '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है।रविन्द्र सिंह पंवार - मुख्य सलाहकारमुकेश यादव - मुख्य सलाहकारनरेश मल्होत्रा जी - सलाहकारदिनेश यादव जी - सलाहकारविजय मिढ़ा जी - सलाहकारराजन गुर्जर- जिला मंत्री,ALNचन्दन कुमार - जिला मंत्री- NFCइरफान खान- जिला- चेयरमैनओमपाल सिंह- जिला मंत्री- RK PURAM ,इकबाल खान- वसंत कुंज - जिला मंत्री मनीष कुमार - जिला मंत्री - साकेतराजेश पाल - जिला मंत्री- खानपुरअशोक कुमार- अध्यक्ष -BYPLऋषि पाल सिंह- महामंत्री -BYPLदिनेश कुमार - चेयरमैन -BYPLसैन्तुल त्यागी- मीडिया प्रभारी अब्दुल रज्जाक- मीडिया प्रभारी -BYPLरमेश चन्द - मुख्य मीडिया प्रभारीसुबीर चटर्जी - जिला मंत्री- नहेरू प्लेसशुभम सिंह पंवार - जिला मंत्री - जनकपुरी 🙏भाईयों आप सभी मेरे लिए अमुल्य रत्न है। जो दिन रात महेन्त कर रहे हैं।सभी हजारों पदाधिकारियों के नाम लिखना सम्भव नहीं है। इसके लिए माफी चाहता हूं।धन्यवाद 🙏
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
...
-
BRPL- बिजली कम्पनी में आउटसोर्स बिजली कर्मचारी लगातार हो रहे हैं - कोरोना वायरस ( कोविड़ -19 ) संक्रांति 🔥 आदर के योग्य सम्मानित आदरणीय...
No comments:
Post a Comment