🙏🏻सुनो सुनो सुनो साथियों सुनो 🙏🏻
ऊपर वाले के घर में देर है पर अंधेर नहीं अहंकार तो दुर्योधन का भी नहीं रहा था उसी तरह अत्याचारी फर्जी यूनियन के महामंत्री का भी वक्त समाप्त हो गया है जिस तरह से उसने बीते हुए समय में कर्मचारियों का शोषण किया कर्मचारियों से करोड़ों रुपए के जबरन चंदा वसूली की और जो कर्मचारी चंदा वसूली के विरुद्ध आवाज उठाता उसी कर्मचारी को नौकरी से निकलवा ना वह ट्रांसफर करवाना वह मानसिक रूप से परेशान करवाना यह इस अहंकारी दुर्योधन फर्जी यूनियन के फर्जी महामंत्री के कार्य रहे हैं और जब दूसरी यूनियन अहंकारी दुर्योधन के विरोध में आवाज उठाते तो मैनेजमेंट के साथ मिलकर उन पर झूठी एफ आई आर ए झूठे मुकदमे और झूठे विजिलेंस केस लगवाना यह भी फर्जी यूनियन के फर्जी महामंत्री के महान कार्यों में से रहे और जब आज के समय में वक्त की मार इस अहंकारी दुर्योधन पर मैनेजमेंट की पड़ी तो इसे सभी साथियों की याद आई और आज कहता है कि हम सब एक होकर कर्मचारियों की लड़ाई लड़ेंगे साथियों क्या यह अहंकारी दुर्योधन और फर्जी यूनियन का फर्जी महामंत्री हम सब साथियों की हक की लड़ाई लड़ सकता है नहीं नहीं नहीं
🙏🏻 साथियों यह हमारी हक की लड़ाई कभी नहीं लड़ सकता इसे सिर्फ और सिर्फ ट्रस्ट में इकट्ठे हुए करोड़ों रुपयों का लालच है और यूनियन फंड में करोड़ों रुपयों को खाने का एक षड्यंत्र है जो कि कर्मचारियों से आज अनुरोध कर रहा है कि हम सब एक हो जाएं हम सब पर झूठे मुकदमे झूठे विजिलेंस केस और सैकड़ों कर्मचारी नौकरी से निकलवा दिए उनके घर का चूल्हा बुझ गया उनके परिवार के सदस्य सड़कों पर आ गए जब इस फर्जी यूनियन के महामंत्री को एकजुट होने की याद नहीं आई आज वक्त की मार पड़ी तो सब कुछ याद आ रहा है
🙏🏻 आगे आप और हम समझदार हैं सोच समझकर कदम उठाएं आपके और हमारे जनहित में जारी 🙏🏻
डेसू मजदूर संघ महामंत्री
(सुभाष चंद्र )
डेसू मजदूर संघ अध्यक्ष
(किशन यादव )
आउटसोर्सिंग महामंत्री
(ऋषि पाल )
आउटसोर्सिंग अध्यक्ष
(अशोक कुमार)
आउटसोर्सिंग सर्किल चेयरमैन
( दिनेश कुमार )
आउटसोर्सिंग संगठन मंत्री
( संतुल त्यागी )
No comments:
Post a Comment