👉 संदेश 👈
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
🙏 आप सभी बिजली कर्मचारियों भाईयों को प्यार भरा नमस्कार 🙏
सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों को जानकर हैरानी होगी कि '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन आप सभी भाईयों के लिए लगातार संघर्ष करती आ रही है।
और करती रहेगी 🙏
👉 लेकिन आप सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों से अपील है सभी भाई अपने पुराने गिल्ले सिकवे भुल कर एक मंच पर आए 🙏
आपका स्वाभिमान तभी वापस आ सकता है।
आज की तारीख में बिजली कम्पनियों में गुंडाराज सुरू हो रखा है।
आपके रूकें हुए काम तो क्या होगें सबसे पहले तो आपको मुख्य गेट पर ही रोक दिया जाता है। आप सभी को अपमानित किया जाता है। एक- एक घंटे तक मेन गेट पर ही रोक दिया जाता है। यदि किसी कारणवश आप गेट के अन्दर चले भी जाते हैं। 🙏
तो समझ लीजिए किसी कारणवश संबंधित अधिकारी ने आपका फोन नहीं उठाया तो आपको उस अधिकारी के पास तक नहीं जाने दिया जाएगा।
आप भुखे प्यासे वहां पर खड़ा होकर
परेशान होते हुए बहार आ जाओगे ?
यह सब ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है। 🙏
इसी लिए सबसे पहले हमें अपने स्वाभिमान की लड़ाई लड़नी है।
इस स्वाभिमान को जिन्दा रखने के लिए हम सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों को एक होकर संघर्ष करना है।
इसी लिए यदि आप सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों को अपने अधिकारों को पाना है। तो एक होकर संघर्ष करना होगा।
एकता में शक्ति है।
अहिंसा परमो धर्म ।
हमें सबक लेना चाहिए उन वरिष्ठ किसानों से जो सैकड़ों-हजारों की संख्या में भुखे-प्यासे अपनी मांगे मनवाने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले पड़े हैं।🙏
एक और आप सभी बिजली कर्मचारी भाई है। अपने अधिकारों और मान-सम्मान के लिए इकट्ठा नहीं हो पा रहें हैं।
अपील :- मेरी आप सभी आउटसोर्स /
MR/BD/ SLA/ AMC/ CTC /GPA इत्यादि सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों से निवेदन है कि आप '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन का साथ दो🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आज के हालात को देखते हुए आप सभी भाईयों के सहयोग की जरूरत है।🙏
भाईयों आप मेरा साथ दो - में आपका
खोया हुआ स्वाभिमान वापिस दिलवाऊंगा ! सभी रूकें हुए काम पूरे होंगे ! सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाइयों को उनके जो अधिकार है वह जल्दी ही मिल जाएगें जैसे:-1- वार्षिक अप्रेजल कम से कम 10% पहले की तरह होना चाहिए।
2- ड्राइवर, लाइनमैन एसोसिएट को अप्रेजल प्रणाली में शामिल किया जाना चाहिए।
3- सभी फील्ड स्टाफ को कम से कम 60 लीटर पेट्रोल कन्वेंस के रूप में बढवाना मुख्य कार्य है।
सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों की प्रमोशन लिस्ट अति शीघ्र निकलवायी जायेगी इत्यादि सभी काम जरूरी करवाये जाएंगे ।🙏
धन्यवाद!
सुभाष चन्द
{ महामंत्री }
डेसु मजदूर संघ ( रजि०)
सम्पर्क सूत्र :-8744864042 🙏
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment