Sunday, September 5, 2021

*BYPL उपभोक्ताओं के लिए, बिजली चोरी मामलों के तत्काल निपटारे का सुनहरा मौका*

*BYPL उपभोक्ताओं के लिए, बिजली चोरी मामलों के तत्काल निपटारे का सुनहरा मौका*

नेशनल लोक अदालत में हिस्सा लें और अपने बिजली चोरी मामलों का त्वरित निपटारा करवाएं। 
*दिल्ली स्टेट लीगल सर्विसेज अथाॅरिटी (DLSA) के सहयोग से नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है ।*

तिथिः  11 सितंबर 2021(शनिवार)
समयः सुबह 10 बजे से 
स्थानः आपके इलाके का बीवाईपीएल सर्कल आफिस (यहां पहुंचकर विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आप अपने मामलों का निपटारा करवा सकेंगे)

लोक अदालत में हिस्सा लेने के लिए अपने क्षेत्र के बीवाईपीएल कस्टमर केयर सेंटर  ( स्थानीय डिवीजन ऑफिस ) पर पूर्व रजिस्ट्र्शन जरूरी है।  रेजिट्रेशन के बिना लोक अदालत में शामिल नहीं हो सकते !
*रजिस्ट्रेशन दिनांक 03/09/2021  समय 9.30 am से प्रारम्भ होंगे !* रजिस्ट्रेशन सीमित संख्या में होंगे, इसलिए  तुरंत रजिस्ट्रेशन कराएं !
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करेंः 19122

टीम बीवाईपीएल🙏

No comments:

Post a Comment

Islamic