सेवा में
श्री मान पी आर कुमार जी (CEO)
बी एस ई एस ओफिस
शक्ति किरण बिल्डिंग कड़कड़ डूमा
दिल्ली -110092
विषय : सीकोटी गार्ड सुपरवाईजर अलोक शुक्ला व ALO शिव पाल कि पैसे लेने व शराब लेने पर शिकायत रणबीर सिंह व मोनू के करने के सन्दर्भ में !
मान्यवर ,
डे्सू मज़दूर संघ आपको यह बताना चाहता है कि ये दोनों मिलकर कर्मचारी के साथ शोषण उत्पीड़न व मानसिक परेशानी देते थे जो कर्मचारी अलोक शुक्ला को शराब कि बोतल और महीने में पैसे नहीं देता है उसका कही भी टाँसफार कर देता था कोई सीकोटी गार्ड ALO शिव पाल को बोलता तो उस सीकोटी गार्ड को शिव पाल कहता कि तेरे को नौकारी करनी है या घर पर बैठाना है यह बात कहने पर कोई भी कर्मचारी किसी से कुछ नहीं बोलता है !
पहले भी अलोक शुक्ला कि शिकायत डे्सू मज़दूर संघ ने लिखत रूम में BSES प्रशासन को लिखा था कि अलोक शुक्ला कर्मचारीयो से पैसे लेता है पैसे नहीं देने पर कही और टाँसफार कर देते है !और कहता कि घर पर बैठा दूँगा !
अब दो सीकोटी गार्ड ने जिनका नाम रणबीर सिंह और मोनू है इन दोनों ने सी०ई० ओ० साहब व मेजर वैभव यादव व बिजीलेनस में शिकायत कि है
और अब उलटा शिकायत करने वाले कि ही टाँसफार मोनू कि कर रहे है जो कि ग़लत है !शिकायत करने वाले कर्मचारी का टाँसफार नहीं होना चाहिये जब तक कार्यवाही पुरी नहीं हो जाती !
डे्सू मज़दूर संघ BSES प्रशासन से कहना चाहता है अलोक शुक्ला व ALO शिव पाल के ख़िलाफ़ कर्मचारीयो के साथ शोषण व उत्पीड़न व मानसिक परेशानी देना पैसे व शराब कि बोतल लेने पर कार्यवाही करके दोनों को हाटया जाये !
किशन यादव
अध्यक्ष
डे्सू मज़दूर संघ
No comments:
Post a Comment