'' उचित कार्यवाही हेतु शिकायत ''
×××××××××××××××××××××××××××××××××
सेवा में,
श्री अमल सिन्हा जी { CEO}
BRPL- मुख्यालय नहेरू प्लेस
नई दिल्ली -110019
सेवा में,
आदरणीय श्रीधर वेंकेट जी
BRPL- Head { H.R }
BRPL- मुख्यालय नहेरू प्लेस
नई दिल्ली - 110019
सेवा में,
श्री दिनेश जोशी जी
As'VP { HR }
BRPL- मुख्यालय नहेरू प्लेस
नई दिल्ली-110019
विषय :- M/s Property Guard security service कम्पनी का ठेकेदार नहीं दे रहा है समय पर सैलरी अतिशीघ्र सैलरी दिलवाने के सम्बन्ध में
शिकायत व्हाट्सएप माध्यम द्वारा।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मान्यवर महोदय जी ,
आप सभी को विदित है! कि पुरा देश कोरोना वायरस (कोविड़ -19 ) जैसी महामारी से जुझ रहा है। एक और कोरोना योद्धा बिजली कर्मचारी सिक्योरिटी गार्ड अपनी जान पर खेल कर ड्यूटी कर रहे हैं। 🙏
लेकिन BRPL/ BYPL -बिजली कम्पनी ने श्रम कानूनों से बचने वास्ते सर्विस प्रोवाइडर रखें हुए हैं। जो श्रम- कानूनों का पुरी तरह से उलंघन कर रहे हैं। इनमें से एक यह भी है।
M/s Property guard सिक्योरिटी
कम्पनी का ठेकेदार श्रम कानूनों का पुरी तरह से उल्लंघन कर रहा हैं।
कर्मचारियों को समय पर सैलरी और अन्य भुगतान समय पर नहीं करता है। यह मजदूर विरोधी कार्य करता आ रहा है। पिछले कई वर्षों से श्रमिकों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।🙏
🙏 मान्यवर जी आज दिनांक 09-05-2021 हो गई है किसी भी सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी नहीं दी है।
एक और कोरोना ने हां-हां कार मचा रखा है। लोग कोरोना वायरस महामारी से मर रहे हैं। दुसरी और यह ठेकेदार हर महीने की 25 तारीख के बाद ही सैलरी देता है। परिवार का पालन-पोषण करना बहुत मुश्किल हो रहा है।🙏
हमने कई बार उसकी शिकायत दिनेश जोशी और वेंकट श्रीधर से की है ? लेकिन उस पर कोई एक्शन नहीं हुआ है और उल्टा एक्शन के नाम पर हमारे दो साथियों को बाहर कर दिया गया है और उन्हें नेहरू प्लेस हेड ऑफिस में अपनी शिकायत को दर्ज करने के लिए अंदर तक नहीं आने दिया गया यह तो न्याय प्रक्रिया का खुला उल्लंघन है I
'' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन इसका विरोध करती हैं और BRPL- Management किसी अन्य फर्जी यूनियन के कहने पर यह काम कर रही है और '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन इसका घोर विरोध करती है और हमने इस के संदर्भ में कानूनी कार्यवाही के तहत एक लीगल नोटिस दिनेश जोशी के नाम पर भी दिया है। अगर उस पर भी कोई एक्शन नहीं होता है तो ''डेसु मजदूर संघ '' (रजि०) यूनियन अन्य कानूनी कदम उठाएगा।
धन्यवाद।
सुभाष चन्द
{ महामंत्री }
डेसु मजदूर संघ ( रजि०)नं-1336
( संबंधित )
भारतीय मजदूर संघ ( दिल्ली प्रदेश )
सम्पर्क सूत्र:-8744864042
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
No comments:
Post a Comment