Monday, April 26, 2021

विद्युत कर्मचारी

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
कट रही है जिंदगी, जैसे जी रहे बनवास में!
हम तो विद्युत कर्मी हैं, ड्यूटी करना हर हाल में!!
हम तड़पते हैं ड्यूटी पर, परिवार चिंतित गांव में!
जिंदगी मानो ठहर सी गई, बेड़ी जकड़ी पांव में!!
सब विभागों की छुट्टी हो गई, बिजली ने पकड़ी रफ्तार!
ताना मार कर लोग कहे, बैठा कर पैसे देती सरकार !!
कमरों में राशन नहीं, फिर भी ड्यूटी जाते हैं !
सारी दुकानें बंद हो जाती, जब हम वापस आते हैं!!
मां-बाप सिसककर पूछ रहे, बेटा तुम कैसे खाते हो !
जब पूरा देश बंद है, तो तुम क्यों ड्यूटी जाते हो!!
यहां सब कुछ मिल रहा, झूठ बोलकर मां को समझाते हैं!
देश के लिए समर्पित जीवन, इसलिए ड्यूटी जाते हैं!!
सेना, डॉक्टर, पुलिस, प्रशासन भी अपनी ड्यूटी निभाते हैं !
हमसे ज्यादा वह सम्मान अधिक पाते हैं!!
सम्मान की तो कोई बात नहीं, हम गाली अधिक खाते हैं !
हम तो विद्युत कर्मी हैं, साहब अपनी ड्यूटी निभाते!! 

🇮🇳🇮🇳🇮🇳(विद्युत कर्मचारी)🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

No comments:

Post a Comment

Islamic