कोरोना को हराना है 🙏
*********************
* BRPL/BYPL -बिजली कम्पनी आउटसोर्स कर्मचारी भाई जिन्दाबाद!
* डेसु मजदूर संघ यूनियन जिन्दाबाद!
* BRPL/ BYPLबिजली प्रशासन जिन्दाबाद!🙏
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आप सभी आउटसोर्स MR /BD एवमं रिकवरी बिजली कर्मचारी भाईयों से अपील है।
कि आप सभी भाई धैर्य बनाकर रखें।
जिस प्रकार से देश दुनिया में कोरोना नामक महामारी ने कोहराम मचा रखा है।🙏 जो बहुत ही चिंताजनक बात है
पिछले वर्ष की भांति यह बहुत तेजी से फैल रहा है जिस प्रकार से दिल्ली में यह महामारी बहुत तेजी से फैल रही है
दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 25 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस आ रहे हैं सभी हॉस्पिटल फुल हैं 🙏
🙏 इन सभी बातों को देखते हुए
BSES प्रशासन आप सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों के साथ है।
BSES प्रशासन ने MR और BD एवमं रिकवरी कर्मचारियों भाइयों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए माननीय DERC को पत्र लिखकर नया आदेश जारी करने की मांग की है।🙏
🙏 जिस प्रकार से पिछली बार लॉकडाउन के टाइम किसी भी मीटर रीडर/ बिल डिस्ट्रीब्यूटरों को साइड पर नहीं भेजा गया था। 🙏
🙏 सभी बिजली उपभोक्ताओं के इस कोरोना वायरस जैसी महामारी मैं
प्रोविजनल बिल भेजें गए थे और नहीं बिल बंटवाए गए थे। इसका आदेश दिनांक:-21/04/2021 तक आने की संभावना है। '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के महामंत्री भाई श्री सुभाष चन्द जी लगातार BSES - प्रशासन से संपर्क बनाए हुए हैं और लगातार बात चीत जारी है 🙏
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द (महामंत्री )
किशन यादव ( अध्यक्ष)
दीपेंद्र कुमार तिवारी (प्रधान)
प्रदीप कुमार - मुख्य सलाहकार
रमेश चन्द- मीडिया प्रभारी
डेसु मजदूर संघ ( रजि ०)1336
(संबंधित )
भारतीय मजदूर संघ (दिल्ली प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:-8744864042🙏
****************************************
No comments:
Post a Comment