'' उचित कार्यवाही हेतु शिकायत ''
×××××××××××××××××××××××××××××××××
सेवा में,
श्री अमल सिन्हा जी { CEO}
BRPL- मुख्यालय नहेरू प्लेस
नई दिल्ली -110019
सेवा में,
आदरणीय श्रीधर वेंकेट जी
BRPL- Head { H.R }
BRPL- मुख्यालय नहेरू प्लेस
नई दिल्ली - 110019
सेवा में,
श्री दिनेश जोशी जी
As'VP { HR }
BRPL- मुख्यालय नहेरू प्लेस
नई दिल्ली-110019
विषय :- M/s Property Guard security service कम्पनी को ब्लेक लिस्ट करके बहार किया जाये।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मान्यवर महोदय जी ,
M/s Property guard सिक्योरिटी
कम्पनी का ठेकेदार श्रम कानूनों का पुरी तरह से उल्लंघन कर रहा हैं।
कर्मचारियों को समय पर सैलरी और अन्य भुगतान समय पर नहीं करता है। यह मजदूर विरोधी कार्य करता आ रहा है। पिछले कई वर्षों से श्रमिकों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमने कई बार उसकी शिकायत दिनेश जोशी और वेंकट श्रीधर से की है ? लेकिन उस पर कोई एक्शन नहीं हुआ है और उल्टा एक्शन के नाम पर हमारे दो साथियों को बाहर कर दिया गया है और उन्हें नेहरू प्लेस हेड ऑफिस में अपनी शिकायत को दर्ज करने के लिए अंदर तक नहीं आने दिया गया यह तो न्याय प्रक्रिया का खुला उल्लंघन है I
'' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन इसका विरोध करती हैं और BRPL- Management किसी अन्य फर्जी यूनियन के कहने पर यह काम कर रही है और '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन इसका घोर विरोध करती है और हमने इस के संदर्भ में कानूनी कार्यवाही के तहत एक लीगल नोटिस दिनेश जोशी के नाम पर भी दिया है। अगर उस पर भी कोई एक्शन नहीं होता है तो ''डेसु मजदूर संघ '' (रजि०) यूनियन अन्य कानूनी कदम उठाएगा।
धन्यवाद।
सुभाष चन्द
{ महामंत्री }
डेसु मजदूर संघ ( रजि०)नं-1336
( संबंधित )
भारतीय मजदूर संघ ( दिल्ली प्रदेश )
सम्पर्क सूत्र:-8744864042
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
No comments:
Post a Comment