•••••••• शिकायत आवेदन पत्र ••••••
दिनांक :-17/02/2021
व्हाट्सएप माध्यम द्वारा 🙏
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
BSES Rajdhani Power Ltd में
G-7- प्रोपर्टी सिक्योरिटी सर्विस कोंट्रेक्टर की खुलेआम गुंडागर्दी 🙏
---------------------------------------------
(1.) - सेवा में,
आदरणीय श्री अमल सिन्हा जी,
( C E O )
BSES Rajdhani Power Ltd
BSES BHAWAN NEHRU
New Delhi - 110019
(2.) - सेवा में,
आदरणीय श्री आलोक वर्मा
जी ( H R )- Head BRPL
(3.)- सेवा में,
आदरणीय, श्री वेंकटेश्वर
श्री धर जी
( C & M )-Head & H R
BRPL -आफिस नहेरू प्लेस
नई दिल्ली-19
(4.)- सेवा में,
आदरणीय श्री दिनेश जोशी
जी (AsVP ) H.R
BRPL- आफिस नहेरू प्लेस
नई दिल्ली - 19
(5.)- सेवा में,
आदरणीय Shri Robin ji
(C&M) head
BRPL-आफिस नहेरू प्लेस नई दिल्ली-19
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
विषय :- BRPL- बिजली कम्पनी में काम करने वाले सर्विस प्रोवाइडर मेंर्सस-G-7 प्रोपर्टी सिक्योरिटी सर्विस कोंट्रेक्टर समय पर सैलरी नहीं दें रहा है के विरुद्ध कार्रवाई हेतु शिकायत।
*******************************
मैसर्स ,G - 7, प्रॉपर्टी सिक्योरिटी सर्विस का ठेकेदार बिजली कम्पनी में काम करने वाले { सिक्योरिटी गार्ड } की सैलरी दिनांक- 25 तारीक के बाद देता है। और श्रम- कानूनों के तहत मिलने वाली सभी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा हुआ है। और श्रम-कानूनो का पुरी तरह से खुला उल्लंघन
कर रहा हैं।
---------------------------------------------
मान्यवर,
महोदय जी,आपको विदित है। कि
G - 7 - प्रॉपर्टी सिक्योरिटी सर्विस का ठेकेदार महीने की 25 तारीख के बाद ही सैलरी देता है। इससे कर्मचारियों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घर वालों की देखभाल और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। ••••••••••• 🙏सिक्योरिटी गार्ड भाईयों का हर प्रकार से प्लानिंग के तहत लगातार शौषण हो रहा है।••••••••••••••
🙏 12- घंटे 30 के 30 दिन जबरदस्ती ड्यूटी ली जा रही है।
🙏 किसी भी प्रकार से साप्ताहिक, अवकाश नहीं दिया जा रहा है।••••••••
🙏और नहीं अतिरिक्त कार्य का पैसा दिया जा रहा है।और समय-समय पर मिलने वाली सभी श्रम- सुविधाओं से वंचित रखा हुआ है।
अपील-••••••••••••••••••••••••••••
•••••• इस लिए श्रीमान जी आपसे
'' डेसु मजदूर संघ (रजि०) यूनियन के माध्यम से अपील कि जा रही है। की सभी सिक्योरिटी गार्ड बिजली कर्मचारियों योद्धाओं भाईयों को श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली सभी बुनियादी सुविधाएं दिलवाई जाएं और जो ठेकेदार आप श्री के आदेश का पालन नहीं करते है। उनको BRPL- बिजली कम्पनी से ( ब्लैक लिस्ट )करके बहार किया जाये।
और ठेकेदारों के ऊपर श्रम कानूनों के
तहत BRPL के ( C & M ) विभाग द्वारा कठोर उचित कार्यवाही अपेक्षित
करते हुए बिजली सिक्योरिटी गार्ड कर्मचारियों योद्धाओं भाईयों को सम्मान जनक न्याय दिलवाया जाए। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जिससे ये सभी सिक्योरिटी गार्ड भाई अपने परिवार का लालन-पोषण अच्छे से कर सकें।
धन्यवाद।
सुभाष चन्द किशन यादव
( महामंत्री ) (अध्यक्ष )
दीपेंद्र कुमार तिवारी (प्रधान )
डेसु मजदूर संघ (रजि०) नं० 1336
सम्बंधित
भारतीय मजदूर संघ ( दिल्ली प्रदेश )
सम्पर्क सूत्र:- 8744864042☎️
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment