•••••••• आवेदन पत्र ••••••••••••••
---------------------------------------------
(1.) - सेवा में,
आदरणीय श्री अमल सिन्हा जी,
( C E O )
BSES Rajdhani Power Ltd
BSES BHAWAN NEHRU
New Delhi - 110019
(2.) - सेवा में,
आदरणीय श्री आलोक वर्मा
जी ( H R )- Head BRPL
(3.)- सेवा में,
आदरणीय, श्री धर जी
( C & M )-Head BRPL
(4.)- सेवा में,
आदरणीय श्री मनीष सिसोदिया जी
श्रम- मंत्री दिल्ली-सरकार
(5.) - सेवा में,
आदरणीय श्री मुख्यमंत्री जी
( दिल्ली सरकार )
(6.) - सेवा में
आदरणीय श्री लेवर कमिश्नर
शामनाथ मार्ग- दिल्ली ।
(7.) - सेवा में,
आदरणीय श्री P. F कमिश्नर
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
क्षत्रीय कार्यालय, दिल्ली
दक्षिण ई पी एफ ओ
काम्पलैक्स, प्लाट नं०-23,
द्वारका, नई दिल्ली-110075
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
विषय :- BRPL- के वेस्ट सर्किल में
MMG के ठेकेदारों ने बिजली कर्मचारीयों को श्रम- कानूनों के तहत मिलने वाली सभी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा हुआ है। और श्रम-कानूनो का पुरी तरह से खुला उल्लंघन
कर रहे हैं। और न्युनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है।
---------------------------------------------
मान्यवर,
महोदय जी,आपको विदित है। कि
M M G के बिजली कर्मचारी योद्धा भाई बिजली के नये मीटर, जले फुंके मीटर, डिफेक्टिव मीटर , टमप्रेरी मीटर, शादी,प्रौग्राम इत्यादि में लगने वाले सभी बिजली मीटरों को MMG आउटसोर्स के बिजली कर्मचारी योद्धा भाई जी ही सेवा प्रदान करते है।

बिजली की सर्विस लाईनों पर काम करते है। इतना ही नहीं (अपनी जान )
जोखिम में डालकर बिजली के मीटर लगाने का काम करते है। और प्रतिदिन
कहीं ना कहीं BRPL में बिजली का करंट लगने से गंभीर दुर्घटना होती रहती हैं। जिससे इन भाइयों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। बहुत बिजली कर्मचारी भाई मौत के मुंह में समां गए है। और बच्चे अनाथ हो गए हैं।
और इन कर्मचारियों से जबरदस्ती (पीस ) रेट पर काम करवाया जा रहा है। ऐसा होने की वजह से PF और ESI जैसी मैन बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रहते हैं। जो श्रम कानूनों का
खुला उल्लंघन है। और यह संख्या लगभग 300 ( तीन सौ ) कर्मचारियों के पार है। इन कर्मचारियों का हर प्रकार से प्लानिंग के तहत लगातार शौषण हो रहा है। जैसे- ESI और PF
दीपावली बोनस, इंसेंटिव, और समय-समय पर मिलने वाली सभी श्रम- सुविधाओं से वंचित रखा हुआ है।
अपील-••••••••••••••••••••••••••••
•••••• इस लिए श्रीमान जी आपसे
'' डेसु मजदूर संघ (रजि०) यूनियन के माध्यम से अपील कि जा रही है। कि
MMG में काम करने वाले सभी बिजली कर्मचारियों योद्धाओं आदरणीय भाईयों को श्रम-कानूनो के तहत ( दिल्ली सरकार ) का निर्धारित
न्यूनतम वेतन दिलवाने की आज्ञा प्रदान की जाए। और सैलरी पर रखा जाय। जिससे श्रमिकों को श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली सभी बुनियादी सुविधाएं मिल सके। और जो ठेकेदार आप श्री के आदेश का पालन नहीं करते है। उनको BRPL- बिजली कम्पनी से ( ब्लैक लिस्ट )करके बहार किया जाये।
और ठेकेदारों के ऊपर श्रम कानूनों के
तहत BRPL के ( C & M ) विभाग द्वारा कठोर उचित कार्यवाही अपेक्षित
करते हुए सभी MMG के बिजली कर्मचारियों योद्धाओं भाईयों को सम्मान जनक न्याय दिलवाया जाए।
जिससे ये सभी भाई अपने परिवार का
लालन-पोषण अच्छे से कर सकें।
धन्यवाद 

सुभाष चन्द
( महामंत्री )
श्री किशन यादव जी
( अध्यक्ष )
श्री किशन लाल जी
( चैयरमेन,साउथ-वेस्ट) MMG
श्री दीपेंद्र कुमार तिवारी (अध्यक्ष ) BRPL- outsource
डेसु मजदूर संघ (रजि०) नं० 1336
संबंधित 

भारतीय मजदूर संघ ( दिल्ली -प्रदेश )
संपर्क सूत्र:- 8744864042
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

















No comments:
Post a Comment