🙏डेसु मजदूर संघ - यूनियन जिन्दाबाद, जिन्दाबाद 🙏
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आप सभी BRPL- बिजली कम्पनी के कर्मचारियों भाइयों को सुचित किया जाता है कि '' डेसु मजदूर संघ '' (रजि०) यूनियन के महामंत्री भाई सुभाष चन्द जी ने BRPL- बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों से बात- चीत करके अपने बिजली कर्मचारियों भाइयों के लिए जिसमें आउटसोर्स / AMC / SLA / GPA/CTC, & Others बिजली कर्मचारी भाईयों के लिए जिनकी आयु - 18-वर्ष से - 45 , वर्ष के बीच है। इन सभी कर्मचारियों को कोरोना वायरस { कोविड़ -19 } महामारी से सुरक्षा के लिए BRPL- बिजली कम्पनी से vaccination की सुरूआत करवाईं गई है। 🙏
यह वैक्सीन BRPL- बिजली कम्पनी के आफिस स्थान :- VSNL ग्रिड ( नियर ग्रेटर कैलाश -2 मेट्रो स्टेशन ) के पास लगाई जाएगी 🙏
जो कर्मचारी 18 - वर्ष से 45-वर्ष के कर्मचारी है वो BRPL- बिजली कम्पनी की तरफ से आयोजित वैक्सीनशन कार्यक्रम का लाभ उठाएं,और कोरोना वायरस (कोविड़-19) महामारी से स्वयं सुरक्षित रहें और परिवार को सुरक्षित रखें।🙏
🙏दोस्तो ये vaccination बिल्कुल निशुल्क है जो दिनांक :- 24/25/26/- मई 2021 समय - सुबह 9:00 बजे से शाम 5 :00 बजे तक VSNL ग्रिड में लगाई जाएगी।👍👍👍👍👍👍👍👍👍
वैक्सीन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
(1.)- वैक्सीन लगवाने के लिए आपको आपका आधार कार्ड और संस्थान का पहचान पत्र साथ लाकर दिखाना होगा।🙏
(2.)-वैक्सीन लगवाने के लिए खाली पेट नहीं आये नास्ता करके आये 🙏
(3.)- वैक्सीन लगवाने के दो दिन पहले और लगभग दो सप्ताह बाद तक शराब इत्यादि नसिला पदार्थ का सेवन
नहीं करें।🙏
(4.)- आने से पहले रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं।🙏
( 5.)- स्थान पर आने के उपरान्त मास्क / ग्लव्स/सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करे।🙏
वैक्सीन के लिए जाने पर वहां डॉक्टर्स /vaccine स्टाफ एवमं अन्य कर्मचारियों का सहयोग सर्वोपरि है।
👍👍👍👍👍👍👍👍
अपील :-🙏
'' डेसु मजदूर संघ '' ( रजि०) यूनियन आप सभी सुपरवाइजरों/ ठेकेदारों अधिकारियों से अनुरोध करता है । कि आप अपने साथ कार्य करने वाले कर्मचारियों का वैक्सीन लगवाने में पुरा सहयोग करें।🙏 VSNL ग्रिड जाने आने के लिए एक दूसरे की मदद अवश्य करें। इसी में भलाई है। और अपनी एकता का परिचय दें।🙏
BRPL- बिजली कम्पनी के मुखिया
आदरणीय श्री अमल सिन्हा जी (CEO), सम्मानित आदरणीय श्री आलोक वर्मा जी ( सिनियर उच्चस्तरीय अधिकारी ) , आदरणीय श्री धर वेंकटेश्वर जी (HR) Head एवमं ERC हैड श्री दिनेश जोशी (AsVP) जी एवमं सभी अधिकारियों का कोटि-कोटि धन्यवाद जिनके कर कमलों और अथक प्रयासों से यह वैक्सीन लगवाने का काम करवाया जा रहा है। यह सभी उच्चस्तरीय अधिकारी बधाई के पात्र है।
धन्यवाद 🙏
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } { अध्यक्ष }
दीपेंद्र कुमार तिवारी ( प्रधान) BRPL
प्रदीप कुमार - मुख्य सलाहकार
सुबीर चटर्जी - जिला मंत्री -नहेरू प्लेस
रमेश चन्द - मीडिया प्रभारी
रविशंकर यादव - जिला मंत्री अलकनंदा
मनीष कुमार-जिला मंत्री -साकेत
ओमपाल -जिला मंत्री- आर के पुरम
इकबाल -जिला मंत्री -वसंत कुंज
राजेश पाल जिला मंत्री - खानपुर
पवन कुमार '' ''
शेखर सिंह - जिला मंत्री - सरिता विहार
संदीप कुमार - जिला मंत्री एंड्रयूज गंज (इंफोर्समेंट )
राजकुमार-जिला मंत्री - सरिता विहार
कमल कान्त - जिला मंत्री-
शुभम सिंह पंवार - जिला मंत्री जनकपुरी C-1
अशोक कुमार - जिला मंत्री अलकनंदा
महेश कुमार - '' ''
भाईयों हजारों नाम है सदस्यों एवमं कार्यकर्ताओं के जो लिखना सम्भव नहीं है।🙏इस कार्यक्रम को लेकर चलने में सभी भाई बधाई के पात्र हैं।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
धन्यवाद 🙏
'' डेसु मजदूर संघ (रजि०)नं०:1336
{ सम्बंधित }
भारतीय मजदूर संघ ( दिल्ली प्रदेश )
सम्पर्क सूत्र:- 8744864042🙏
*******************************************