Wednesday, September 28, 2022

बिजली कम्पनियों की रातों की नींद हराम

🙏 बिजली कम्पनियों की रातों की नींद हराम 🙏
✊✊✊✊✊✊✊✊✊
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आउटसोर्स / GPA/CTC/SLA/AMC & इत्यादि BRPL/ BYPL बिजली कर्मचारियों भाइयों ने 02- अक्टूबर 2022 की कर ली तैयारी 🙏
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
🙏 आप सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों को सुचित करते हुए गर्व हो रहा है कि आज दिनांक:-27-09-2022 को डिस्ट्रिक सेन्टर { जनकपुरी पार्क } में विशाल मीटिंग का आयोजन किया गया है। यह मीटिंग  BRPL- बिजली कम्पनी के { वेस्ट - सर्कल के डिवीजनों  } की बहुत ही शानदार '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन की  बहुत बड़ी विशाल मीटिंग हुई है जिसमें सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों ने बड - चढ़ कर हिस्सा लिया हैं। मीटिंग में शामिल होने वाले बिजली कर्मचारियों भाइयों की संख्या लगभग - 460 /-  ( चारसौ साठ ) से ऊपर थी। 🙏'' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के सम्बंधित पदाधिकारियों ने पत्रांक संख्या:-D.M.S /2021-22/ 0104 / 22  BRPL Disp No-3526 Date 09/09/2022 हैं।
उपरोक्त लिखित संख्या  BRPL /  BYPL-बिजली प्रशासन को भेजी गई आउटसोर्स / GPA /CTC/ SLA /ESLS / HRMS / AMC इत्यादि बिजली कर्मचारियों भाइयों की लंबित मांगों पर बड़े पैमाने पर मीटिंग की गई। सभी वक्ताओं ने अपनी बातों को विस्तार पूर्वक रखा है।🙏 यदि बिजली कर्मचारियों भाइयों की मांगें जो BRPL/ BYPL बिजली प्रबंधकों को भेजी गई है। उनको पुरा नही किया गया तो  02-अक्टूबर 2022  को बिजली कर्मचारियों भाइयों का रोष ( गुस्सा ) दिल्ली की सड़कों पर शांति प्रिय तरीके से दिखाई देगा। 🙏
   जो बिजली कर्मचारी भाई मीटिंग में पहुंच कर मीटिंग को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई सभी बिजली कर्मचारी भाई बधाई के पात्र हैं।🙏
  जो हमारे प्रिय बिजली कर्मचारी भाई किसी कारण वश नहीं पहुंच पाए वह भी बधाई के पात्र हैं।🙏🌹🙏
धन्यवाद 🙏
*******************************
 धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द              किशन यादव 
{ महामंत्री }               { अध्यक्ष }
दीपेन्द्र कुमार तिवारी - प्रधान - आउटसोर्स -BRPL
रविन्द्र सिंह पंवार - मुख्य सलाहकार समिति एवमं अतिरिक्त भार यूनियन 
मुकेश यादव जी - मुख्य सलाहकार
अंबिकेश दुबे - जिला मंत्री 
सुभम सिंह पंवार- जिला मंत्री 
वरूण सिंह पंवार - जिला मंत्री 
धर्म सिंह - मुख्य सलाहकार 
ईश्वर - टैगोर गार्डन 
मुकेश कुमार - जिला मंत्री - टैगोर गार्डन 
त्रिलोक सिंह - C , 1- जनकपुरी 
राकेश कुमार - C, 1- जनकपुरी
कुश कुमार कुन्दन - जिला मंत्री 
दिनेश कुमार यादव - मुख्य सलाहकार
विजय मिढ़ा - मुख्य सलाहकार 
प्रदीप कुमार  बरगोति- सचिव
इकबाल खान - जिला मंत्री
चन्दन कुमार - जिला मंत्री 
इरफान खान- जिला चेयरमैन
ललीत S, Kumar 
रिशव कुमार - सचिव 
राजेश पाल - जिला मंत्री 
पंकज शर्मा- जिला चेयरमैन 
मनीष कुमार - जिला मंत्री - साकेत
दीपक कुमार - जिला चेयरमैन - साकेत 
ओमपाल सिंह - जिला मंत्री आर के पुरम 
राजवंत सिंह - मुख्य सलाहकार समिति एवमं अतिरिक्त भार 🙏
राजन गुर्जर - जिला मंत्री - अलकनंदा 
दीपक नागर - जिला चेयरमैन 
रमेश चन्द - मीडिया प्रभारी 🙏
सुबीर चटर्जी - जिला मंत्री - नहेरू प्लेस 
राजेश मुकरी - जिला मंत्री - मुंडका
नरेश मल्होत्रा - मुख्य सलाहकार
समीर घोष - चेयरमैन - पंजाबी बाग 
ऋषि पाल सिंह - महामंत्री - आउटसोर्स - BYPL
अशोक कुमार - प्रधान - BYPL
दिनेश कुमार - चेयरमैन- 
सैन्तूल त्यागी - संगठन मंत्री 
अब्दुल रज्जाक खान - मीडिया प्रभारी 
🙏 भाईयों सैकड़ों पदाधिकारियों के नाम लिखना सम्भव नहीं है। सभी '' डेसु मजदूर संघ '' युनियन के आदरणीय  सिपाही मेरे लिए अमुल्य रत्न है। सभी बधाई के पात्र हैं। जिनकी वजह से आज बिजली कम्पनियों में डंका बजा है।🙏
*******************************
 डेसु मजदूर संघ 
{ सम्बंधित }
भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश 
सम्पर्क सूत्र :-8744864042
*******************************
अतिरिक्त नोट : - कल शाम को जहां मीटिंग बुलाई जाएगी। उसकी सुचना गोपनीय ग्रुप में BRPL- बिजली कम्पनी के डिविजन के भाईयों को दे दी गई है। इस लिए समय पर जरूर पहुंचे 🙏
धन्यवाद 🙏

Tuesday, September 27, 2022

आउटसोर्स / GPA/CTC/SLA/AMC & इत्यादि BRPL/ BYPL बिजली कर्मचारियों भाइयों ने 02- अक्टूबर 2022 की कर ली तैयारी 🙏••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••🙏 आप सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों को सुचित करते हुए गर्व हो रहा है कि BRPL- बिजली कम्पनी के { वेस्ट - सर्कल के डिवीजनों } की बहुत ही शानदार '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन की बहुत बड़ी मीटिंग हुई है जिसमें सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों ने बड - चढ़ कर हिस्सा लिया हैं। मीटिंग में शामिल होने वाले बिजली कर्मचारियों भाइयों की संख्या लगभग - 460 /- ( चारसौ साठ ) से ऊपर थी। 🙏'' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के सम्बंधित पदाधिकारियों ने BRPL / BYPL-बिजली प्रशासन को भेजी गई आउटसोर्स / GPA /CTC/ SLA /ESLS / HRMS / AMC इत्यादि बिजली कर्मचारियों भाइयों की लंबित मांगों पर बड़े पैमाने पर मीटिंग की गई। सभी वक्ताओं ने अपनी बातों को विस्तार पूर्वक रखा है।🙏 यदि बिजली कर्मचारियों भाइयों की मांगें जो BRPL/ BYPL बिजली प्रबंधकों को भेजी गई है। उनको पुरा नही किया गया तो 02-अक्टूबर 2022 को बिजली कर्मचारियों भाइयों का रोष ( गुस्सा ) दिल्ली की सड़कों पर शांति प्रिय तरीके से दिखाई देगा। 🙏 जो बिजली कर्मचारी भाई मीटिंग में पहुंच कर मीटिंग को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई सभी बिजली कर्मचारी भाई बधाई के पात्र हैं।🙏 जो हमारे प्रिय बिजली कर्मचारी भाई किसी कारण वश नहीं पहुंच पाए वह भी बधाई के पात्र हैं।🙏🌹🙏धन्यवाद 🙏******************************* धन्यवाद 🙏सुभाष चन्द किशन यादव { महामंत्री } { अध्यक्ष }दीपेन्द्र कुमार तिवारी - प्रधान - आउटसोर्स -BRPLमुकेश यादव जी - मुख्य सलाहकारअंबिकेश दुबे - जिला मंत्री सुभम सिंह पंवार- जिला मंत्री वरूण सिंह पंवार - जिला मंत्री धर्म सिंह - मुख्य सलाहकार ईश्वर - टैगोर गार्डन मुकेश कुमार - जिला मंत्री - टैगोर गार्डन त्रिलोक सिंह - C , 1- जनकपुरी राकेश कुमार - C, 1- जनकपुरीकुश कुमार कुन्दन - जिला मंत्री दिनेश कुमार यादव - मुख्य सलाहकारविजय मिढ़ा - मुख्य सलाहकार प्रदीप कुमार बरगोति- सचिवइकबाल खान - जिला मंत्रीचन्दन कुमार - जिला मंत्री इरफान खान- जिला चेयरमैनललीत S, Kumar रिशव कुमार - सचिव राजेश पाल - जिला मंत्री पंकज शर्मा- जिला चेयरमैन मनीष कुमार - जिला मंत्री - साकेतदीपक कुमार - जिला चेयरमैन - साकेत ओमपाल सिंह - जिला मंत्री आर के पुरम राजवंत सिंह - मुख्य सलाहकार समिति एवमं अतिरिक्त भार 🙏राजन गुर्जर - जिला मंत्री - अलकनंदा दीपक नागर - जिला चेयरमैन रमेश चन्द - मीडिया प्रभारी 🙏सुबीर चटर्जी - जिला मंत्री - नहेरू प्लेस राजेश मुकरी - जिला मंत्री - मुंडकानरेश मल्होत्रा - मुख्य सलाहकारसमीर घोष - चेयरमैन - पंजाबी बाग ऋषि पाल सिंह - महामंत्री - आउटसोर्स - BYPLअशोक कुमार - प्रधान - BYPLदिनेश कुमार - चेयरमैन- सैन्तूल त्यागी - संगठन मंत्री अब्दुल रज्जाक खान - मीडिया प्रभारी 🙏 भाईयों सैकड़ों पदाधिकारियों के नाम लिखना सम्भव नहीं है। सभी '' डेसु मजदूर संघ '' युनियन के आदरणीय सिपाही मेरे लिए अमुल्य रत्न है। सभी बधाई के पात्र हैं। जिनकी वजह से आज बिजली कम्पनियों में डंका बजा है।🙏******************************* डेसु मजदूर संघ { सम्बंधित }भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश*******************************अतिरिक्त नोट : - कल शाम को जहां मीटिंग बुलाई जाएगी। उसकी सुचना गोपनीय ग्रुप में BRPL- बिजली कम्पनी के डिविजन के भाईयों को दे दी गई है। इस लिए समय पर जरूर पहुंचे 🙏धन्यवाद 🙏

आउटसोर्स / GPA/CTC/SLA/AMC & इत्यादि BRPL/ BYPL बिजली कर्मचारियों भाइयों ने 02- अक्टूबर 2022 की कर ली तैयारी

आउटसोर्स / GPA/CTC/SLA/AMC & इत्यादि BRPL/ BYPL बिजली कर्मचारियों भाइयों ने 02- अक्टूबर 2022 की कर ली तैयारी 🙏
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
🙏 आप सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों को सुचित करते हुए गर्व हो रहा है कि आज दिनांक:-27-09-2022 को डिस्ट्रिक सेन्टर { जनकपुरी पार्क } में विशाल मीटिंग का आयोजन किया गया है। यह मीटिंग  BRPL- बिजली कम्पनी के { वेस्ट - सर्कल के डिवीजनों  } की बहुत ही शानदार '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन की  बहुत बड़ी विशाल मीटिंग हुई है जिसमें सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों ने बड - चढ़ कर हिस्सा लिया हैं। मीटिंग में शामिल होने वाले बिजली कर्मचारियों भाइयों की संख्या लगभग - 460 /-  ( चारसौ साठ ) से ऊपर थी। 🙏'' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के सम्बंधित पदाधिकारियों ने पत्रांक संख्या:-D.M.S /2021-22/ 0104 / 22  BRPL Disp No-3526 Date 09/09/2022 हैं।
उपरोक्त लिखित संख्या  BRPL /  BYPL-बिजली प्रशासन को भेजी गई आउटसोर्स / GPA /CTC/ SLA /ESLS / HRMS / AMC इत्यादि बिजली कर्मचारियों भाइयों की लंबित मांगों पर बड़े पैमाने पर मीटिंग की गई। सभी वक्ताओं ने अपनी बातों को विस्तार पूर्वक रखा है।🙏 यदि बिजली कर्मचारियों भाइयों की मांगें जो BRPL/ BYPL बिजली प्रबंधकों को भेजी गई है। उनको पुरा नही किया गया तो  02-अक्टूबर 2022  को बिजली कर्मचारियों भाइयों का रोष ( गुस्सा ) दिल्ली की सड़कों पर शांति प्रिय तरीके से दिखाई देगा। 🙏
   जो बिजली कर्मचारी भाई मीटिंग में पहुंच कर मीटिंग को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई सभी बिजली कर्मचारी भाई बधाई के पात्र हैं।🙏
  जो हमारे प्रिय बिजली कर्मचारी भाई किसी कारण वश नहीं पहुंच पाए वह भी बधाई के पात्र हैं।🙏🌹🙏
धन्यवाद 🙏
*******************************
 धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द              किशन यादव 
{ महामंत्री }               { अध्यक्ष }
दीपेन्द्र कुमार तिवारी - प्रधान - आउटसोर्स -BRPL
मुकेश यादव जी - मुख्य सलाहकार
अंबिकेश दुबे - जिला मंत्री 
सुभम सिंह पंवार- जिला मंत्री 
वरूण सिंह पंवार - जिला मंत्री 
धर्म सिंह - मुख्य सलाहकार 
ईश्वर - टैगोर गार्डन 
मुकेश कुमार - जिला मंत्री - टैगोर गार्डन 
त्रिलोक सिंह - C , 1- जनकपुरी 
राकेश कुमार - C, 1- जनकपुरी
कुश कुमार कुन्दन - जिला मंत्री 
दिनेश कुमार यादव - मुख्य सलाहकार
विजय मिढ़ा - मुख्य सलाहकार 
प्रदीप कुमार  बरगोति- सचिव
इकबाल खान - जिला मंत्री
चन्दन कुमार - जिला मंत्री 
इरफान खान- जिला चेयरमैन
ललीत S, Kumar 
रिशव कुमार - सचिव 
राजेश पाल - जिला मंत्री 
पंकज शर्मा- जिला चेयरमैन 
मनीष कुमार - जिला मंत्री - साकेत
दीपक कुमार - जिला चेयरमैन - साकेत 
ओमपाल सिंह - जिला मंत्री आर के पुरम 
राजवंत सिंह - मुख्य सलाहकार समिति एवमं अतिरिक्त भार 🙏
राजन गुर्जर - जिला मंत्री - अलकनंदा 
दीपक नागर - जिला चेयरमैन 
रमेश चन्द - मीडिया प्रभारी 🙏
सुबीर चटर्जी - जिला मंत्री - नहेरू प्लेस 
राजेश मुकरी - जिला मंत्री - मुंडका
नरेश मल्होत्रा - मुख्य सलाहकार
समीर घोष - चेयरमैन - पंजाबी बाग 
ऋषि पाल सिंह - महामंत्री - आउटसोर्स - BYPL
अशोक कुमार - प्रधान - BYPL
दिनेश कुमार - चेयरमैन- 
सैन्तूल त्यागी - संगठन मंत्री 
अब्दुल रज्जाक खान - मीडिया प्रभारी 
🙏 भाईयों सैकड़ों पदाधिकारियों के नाम लिखना सम्भव नहीं है। सभी '' डेसु मजदूर संघ '' युनियन के आदरणीय  सिपाही मेरे लिए अमुल्य रत्न है। सभी बधाई के पात्र हैं। जिनकी वजह से आज बिजली कम्पनियों में डंका बजा है।🙏
*******************************
 डेसु मजदूर संघ 
{ सम्बंधित }
भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश
*******************************
अतिरिक्त नोट : - कल शाम को जहां मीटिंग बुलाई जाएगी। उसकी सुचना गोपनीय ग्रुप में BRPL- बिजली कम्पनी के डिविजन के भाईयों को दे दी गई है। इस लिए समय पर जरूर पहुंचे 🙏
धन्यवाद 🙏

Wednesday, September 21, 2022

🙏🏻🙏🏻सभी साथियों का डेसू मजदूर संघ धन्यवाद प्रकट करता है

🙏🏻🙏🏻सभी साथियों का डेसू मजदूर संघ धन्यवाद प्रकट करता है लक्ष्मी  नगर ओएंडएम ऑफिस 6  नंबर पर सभी साथियों ने समय पर पहुंचकर डेसू मजदूर संघ संगठन का साथ दिया और मीटिंग को सफल बनाया जो कर्मचारियों के साथ 6 नंबर कंप्लेंट सेंटर ओ एंड एम ऑफिस लक्ष्मी नगर पर गलत हो रहा था उसे कंपनी के सुपरवाइजर से शांतिपूर्ण वार्तालाप के साथ सुलझाया गया और कर्मचारी की सारी समस्याओं को दूर करा गया जैसे कि रात को रेस्ट रूम बंद कर देना और एक 2 कर्मचारी को नौकरी से ड्यूटी पर नहीं रख रहे थे उनको भी ड्यूटी पर रखा गया यह सभी भाइयों की एकता व संगठन का मजबूत होना है डेसू मजदूर संघ जिंदाबाद जिंदाबाद आउटसोर्स कर्मचारी जिंदाबाद जिंदाबाद हर एक कर्मचारी जिंदाबाद जिंदाबाद का🙏🏻🙏🏻

Monday, September 19, 2022

भव्य स्वागत के लिए चलो 🌹 आदरणीय आदेश गुप्ता जी { अध्यक्ष } भारतीय जनता पार्टी , दिल्ली प्रदेश के सम्मान में

भव्य स्वागत के लिए चलो 🌹 आदरणीय आदेश गुप्ता जी { अध्यक्ष } भारतीय जनता पार्टी , दिल्ली प्रदेश के सम्मान में 🙏🌹🪴🌱🌴👍🪷
*******************************
🙏 आप सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों को सुचित किया जाता है कि
'' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के नवनियुक्त - मुख्य संरक्षक, आदरणीय श्री आदेश गुप्ता जी{ अध्यक्ष}  BJP , 
दिल्ली प्रदेश का आज दिनांक:- 19-09-2022  ( सोमवार ) समय 1:30 बजे 🙏 भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के सम्मानित आदरणीय सैकड़ों पदाधिकारियों / बिजली कर्मचारियों/ आउटसोर्स इत्यादि भाईयों के द्वारा अपने मुख्य संरक्षक का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया है। 🙏
   इसलिए आप सभी भाईयों से अपील की जाती है कि अपने नेता के सम्मान में 🙏
*******************************
      पता :- 14 , पंडित पंत मार्ग ,
( नियर गोल डाक खाना )
भारतीय जनता पार्टी , दिल्ली प्रदेश 
कार्यालय 
नई दिल्ली 110001 
*******************************
अपील :- पुनः आप सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों से निवेदन किया जाता है कि सभी बिजली कर्मचारी भाई ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मुख्य संरक्षक के भव्य स्वागत 🙏 के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपरोक्त लिखित ( स्थान ) पर 🌹🙏
अवश्य पहुंचने का कष्ट करें।🙏
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द               किशन यादव 
{  महामंत्री }               { अध्यक्ष }
दीपेन्द्र कुमार तिवारी - प्रधान - BRPL 
मुकेश यादव - मुख्य सलाहकार 
रविन्द्र सिंह पंवार - मुख्य सलाहकार
दिनेश कुमार यादव - सलाहकार 
राजवंत सिंह - मुख्य सलाहकार समिति एवमं आफिस सचिव 
अतिरिक्त भार 🙏🌹🙏
राजन गुर्जर - जिला मंत्री - ALK
सैनतु त्यागी - संगठन मंत्री 
ऋषि पाल सिंह - महामंत्री BYPL
अशोक कुमार - अध्यक्ष  BYPL
दिनेश कुमार - चेयरमैन BYPL
डेसु मजदूर संघ 
  { संबंधित }
भारतीय मजदूर संघ , दिल्ली प्रदेश 
सम्पर्क सूत्र:-8744864042
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
डेसु मजदूर संघ यूनियन - जिन्दाबाद 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
BRPL- बिजली कम्पनी - जिन्दाबाद
BYPL- बिजली कम्पनी - जिन्दाबाद
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सभी बिजली कर्मचारी भाई- जिन्दाबाद 🙏
हमारी एकता - जिन्दाबाद 🙏
लड़ेंगे - जितेंगे 🙏
हर जोर जुल्म की टक्कर पर - 
संघर्ष हमारा नारा है 🙏
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Friday, September 16, 2022

BRPL/ BYPL बिजली कम्पनियों में TPDDL- { टाटा पावर लिमिटेड }प्रमोशन वाला पैटर्न { रूल } लागू होगा। 🙏🌹••••••••••••••••••🌹🙏*******************************डेसु मजदूर संघ यूनियन ने GPA - बिजली कर्मचारियों के प्रमोशन - TPDDL - वाला पैटर्न लागू करवाने की BRPL/ BYPL- बिजली कम्पनी में ठानी है। ••••••••••••••? हर जोर जुल्म की टक्कर पे - संघर्ष हमारा नारा है।🙏 🙏 कुछ भी होगा - लागु करवाके रहेंगे भाईयों के सहयोग से 🙏°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°आप सभी को जानकर आश्चर्य होगा कि '' हर दिल अजीज आदरणीय श्री आदेश गुप्ता जी - दिल्ली , BJP President के नेतृत्व में सभी दिल्ली वासियों के प्यारे और '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के { मुख्य संरक्षक }🌹के आदेशानुसार BYPL - बिजली कम्पनी के माननीय अमरजीत सिंह जी {CEO } BYPLऔर आदरणीय श्री आलोक वर्मा जी -{ CHRO } BYPL आदरणीय श्री सौरव गांधी जी -AsVP ( HR ) BYPL को सभी सम्मानित आदरणीय बिजली कर्मचारियों की मुख्य जायज मांगों को दिनांक-16 -09-2022 को उपरोक्त लिखित सम्बंधित BYPL - बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों को भेज दिया गया है।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 इतना ही नहीं हमें अपने BYPL - बिजली कम्पनी के आदरणीय सम्बंधित अधिकारियों पर पुरा विश्वास है कि प्रबंधक महोदय सभी जायज मुख्य मांगों पर गौर फरमाते हुए बिजली कर्मचारियों की जायज मांगें पुरी करेंगे 🙏 मन में है। पुरा विश्वास - हम होंगे कामयाब एक दिन 🙏****************समाचार यह भी है- ***************** आप सभी बिजली कर्मचारियों की मुख्य जायज मांगों को पूरा करवाने के लिए { पैदल यात्रा } का शुभारंभ किया जाना सुनिश्चित हो चुका है।🙏 जिसमें अभी तारीख तक हो चुकी है। लेकिन सार्वजनिक नहीं की जायेगी 🙏 और दिल्ली सरकार के संबंधित अधिकारियों को सुचना की कोपी भेज दी गई है 🙏🙏अपील:- सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों से निवेदन है कि { पैदल यात्रा } में ज्यादा से ज्यादा - हजारों की संख्या में भाग ले। 🙏 व्हाट्सएप के माध्यम से मध्य रात्रि को 4 - घन्टें पहले सुचित किया जायेगा।🙏 लेकिन मुझे स्थान पहले बताते हुए खुशी हो रही है। 🙏मुख्य स्थान - सुरजमल पार्क, ही रहेगा।🙏 इसके उपरांत BYPL बिजली कम्पनी के मुख्यालय कड़कड़डूमा पर रात दिन का शान्ति पूर्वक भुख हडताल प्रोग्राम जारी हो जाएगा।धन्यवाद। 🙏🌹🙏 🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱आदरणीय श्री आदेश गुप्ता जी - जिन्दाबाद 🙏BRPL/ BYPL- बिजली कम्पनी जिन्दाबाद 🙏डेसु मजदूर संघ - जिन्दाबाद 🙏हमारी एकता - जिन्दाबाद 🙏सभी बिजली कर्मचारी - जिन्दाबाद‌ 🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴डेसु मजदूर संघ (रजि०)नं-1336 { संबंधित }भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेशसम्पर्क सूत्र:-8744864042 सुभाष चन्द किशन यादव { महामंत्री } { अध्यक्ष }दीपेंद्र कुमार तिवारी -प्रधान - आउटसोर्स - बीआरपीएल 🌹🪴✍️राजवंत सिंह जी - मुख्य सलाहकार एवमं आफिस सचिव इतना ही नहीं सिंह जी का '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है।रविन्द्र सिंह पंवार - मुख्य सलाहकारमुकेश यादव - मुख्य सलाहकारनरेश मल्होत्रा जी - सलाहकारदिनेश यादव जी - सलाहकारविजय मिढ़ा जी - सलाहकारराजन गुर्जर- जिला मंत्री,ALNचन्दन कुमार - जिला मंत्री- NFCइरफान खान- जिला- चेयरमैनओमपाल सिंह- जिला मंत्री- RK PURAM ,इकबाल खान- वसंत कुंज - जिला मंत्री मनीष कुमार - जिला मंत्री - साकेतराजेश पाल - जिला मंत्री- खानपुरअशोक कुमार- अध्यक्ष -BYPLऋषि पाल सिंह- महामंत्री -BYPLदिनेश कुमार - चेयरमैन -BYPLसैन्तुल त्यागी- मीडिया प्रभारी अब्दुल रज्जाक- मीडिया प्रभारी -BYPLरमेश चन्द - मुख्य मीडिया प्रभारीसुबीर चटर्जी - जिला मंत्री- नहेरू प्लेसशुभम सिंह पंवार - जिला मंत्री - जनकपुरी 🙏भाईयों आप सभी मेरे लिए अमुल्य रत्न है। जो दिन रात महेन्त कर रहे हैं।सभी हजारों पदाधिकारियों के नाम लिखना सम्भव नहीं है। इसके लिए माफी चाहता हूं।धन्यवाद 🙏

Tuesday, September 13, 2022

BRPL/ BYPL बिजली कम्पनियों में TPDDL- { टाटा पावर लिमिटेड }प्रमोशन वाला पैटर्न { रूल } लागू होगा। 🙏🌹••••••••••••••••••🌹🙏*******************************डेसु मजदूर संघ यूनियन ने GPA - बिजली कर्मचारियों के प्रमोशन - TPDDL - वाला पैटर्न लागू करवाने की BRPL/ BYPL- बिजली कम्पनी में ठानी है। ••••••••••••••? हर जोर जुल्म की टक्कर पे - संघर्ष हमारा नारा है।🙏 🙏 कुछ भी होगा - लागु करवाके रहेंगे भाईयों के सहयोग से 🙏°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°आप सभी को जानकर आश्चर्य होगा कि '' हर दिल अजीज आदरणीय श्री आदेश गुप्ता जी - दिल्ली , BJP President के नेतृत्व में सभी दिल्ली वासियों के प्यारे और '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के { मुख्य संरक्षक }🌹के आदेशानुसार BRPL - बिजली कम्पनी के माननीय विनित सिक्का जी {CEO } और आदरणीय श्री अशोक गोतम -{ CHRO } आदरणीय श्री ‌दिनेश जोशी जी -AsVP ( HR ) ERC को सभी सम्मानित आदरणीय बिजली कर्मचारियों की मुख्य जायज मांगों को दिनांक - 09-09-2022 को उपरोक्त लिखित सम्बंधित BRPL - बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों को भेज दिया गया है।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 इतना ही नहीं हमें अपने BRPL - बिजली कम्पनी के आदरणीय सम्बंधित अधिकारियों पर पुरा विश्वास है कि प्रबंधकों महोदय सभी जायज मुख्य मांगों पर गौर फरमाते हुए बिजली कर्मचारियों की जायज मांगें पुरी करेंगे 🙏 हमें पुरा है - विश्वास 🙏****************समाचार यह भी है- ***************** आप सभी बिजली कर्मचारियों की मुख्य जायज मांगों को पूरा करवाने के लिए { पैदल यात्रा } का शुभारंभ किया जाना सुनिश्चित हो चुका है।🙏 जिसमें अभी तारीख तक हो चुकी है। लेकिन सार्वजनिक नहीं की जायेगी 🙏 और दिल्ली सरकार के संबंधित अधिकारियों को सुचना की कोपी भेज दी गई है 🙏🙏अपील:- सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों से निवेदन है कि { पैदल यात्रा } में ज्यादा से ज्यादा - हजारों की संख्या में भाग ले। 🙏 व्हाट्सएप के माध्यम से मध्य रात्रि को 4 - घन्टें पहले सुचित किया जायेगा।🙏 लेकिन मुझे स्थान पहले बताते हुए खुशी हो रही है। 🙏मुख्य स्थान - RK Puram / और अर्धचनी एवमं हौज खास ही रहेगा।🙏 इसके उपरांत बीआरपीएल- बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू प्लेस पर पर रात दिन का शान्ति पूर्वकभुख हडताल प्रोग्राम जारी हो जाएगा।धन्यवाद। 🙏🌹🙏 🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱आदरणीय श्री आदेश गुप्ता जी - जिन्दाबाद 🙏BRPL/ BYPL- बिजली कम्पनी जिन्दाबाद 🙏डेसु मजदूर संघ - जिन्दाबाद 🙏हमारी एकता - जिन्दाबाद 🙏सभी बिजली कर्मचारी - जिन्दाबाद‌ 🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴डेसु मजदूर संघ (रजि०)नं-1336 { संबंधित }भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेशसम्पर्क सूत्र:-8744864042 सुभाष चन्द किशन यादव { महामंत्री } { अध्यक्ष }दीपेंद्र कुमार तिवारी -प्रधान - आउटसोर्स - बीआरपीएल रविन्द्र सिंह पंवार - मुख्य सलाहकारमुकेश यादव - मुख्य सलाहकारनरेश मल्होत्रा जी - सलाहकारदिनेश यादव जी - सलाहकारविजय मिढ़ा जी - सलाहकारराजन गुर्जर- जिला मंत्री,ALNचन्दन कुमार - जिला मंत्री- NFCइरफान खान- जिला- चेयरमैनओमपाल सिंह- जिला मंत्री- RK PURAM ,इकबाल खान- वसंत कुंज - जिला मंत्री मनीष कुमार - जिला मंत्री - साकेतराजेश पाल - जिला मंत्री- खानपुरअशोक कुमार- अध्यक्ष -BYPLऋषि पाल सिंह- महामंत्री -BYPLदिनेश कुमार - चेयरमैन -BYPLसैन्तुल त्यागी- मीडिया प्रभारी अब्दुल रज्जाक- मीडिया प्रभारी -BYPLरमेश चन्द - मुख्य मीडिया प्रभारीसुबीर चटर्जी - जिला मंत्री- नहेरू प्लेसशुभम सिंह पंवार - जिला मंत्री - जनकपुरी 🙏भाईयों आप सभी मेरे लिए अमुल्य रत्न है। जो दिन रात महेन्त कर रहे हैं।सभी हजारों पदाधिकारियों के नाम लिखना सम्भव नहीं है। इसके लिए माफी चाहता हूं।धन्यवाद 🙏

Thursday, September 8, 2022

ॐशांति! ॐशांति! ॐशांति!

😭🙏 दुखद समाचार 😭 🙏
ॐशांति! ॐशांति! ॐशांति!
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••🙏बड़े ही दुःख के साथ सूचित किया जा रहा हैं। हमारा भाई आउटसोर्स बिजली कर्मचारी आदरणीय श्री  हिमांशु जी जो BRPL- बिजली कम्पनी के डिविजन बिजनेस आफिस  नेहरू प्लेस डिविजन में{ मीटर रीडर } के पद पर कार्यरत था।  
   🙏आज दिनांक:-08-09-2022 को  हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया हैं।
      हमारा साथी बहुत ही जुझारू कर्मठ, और ईमानदार था।🙏
 ईश्वर  दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। स्वर्गीय श्री हिमांशु जी की पवित्र आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें।🙏और शोकाकुल परिवार को इस अपार क्षति को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।
 इस दुःख की घड़ी में '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन परिवार भाई के परिवार के साथ खड़ा है। हर सम्भव जो भी हो सकेगा पुरी मदद की जायेगी। 🙏 ॐशांति ! ॐशांति! ॐशांति। 🙏
धन्यवाद!
श्री सुभाष चंद्र
महासचिव
श्री किशन यादव जी
अध्यक्ष
डेसु मजदूर संघ

Monday, September 5, 2022

भाईयों कल एक नेता एक कोर्ट आर्डर का हवाला देते हुए कर्मचारिओं का हितेषी बना दिखाई फिर रहा है वह जोर शोर से बता रहा है क़ि मैनेजमेंट को उसकी अब सुननी पड़ेगी I लेकिन ये व्यक्ति Labour Office ( लेबर ऑफिस )में उसकी कथित यूनियन का क्या स्टेटस है उसके बारे में कभी नहीं बताता I मैं आपको बता दूँ कि उसकी यूनियन अभी भी डी रजिस्टर्ड (De - Registered) है .....जो कथित नेता अपनी कथित यूनियन को रजिस्टर्ड तक नहीं करा पा रहा हो और आपकी ठेकेदारी का जिम्मा ले रहा हो तोह कोई भी समझ सकता है कि उसकी मंशा क्या हो सकती है.....ये कथित नेता न जाने कितनी बार मुँह की खा चूका है पहले इसे यूनियन ऑफिस के नाम पर सब कुछ चाहिए था कोर्ट में जब मुँह की पड़ी तोह पांच कमरों की लालसा होने लगी फिर से दोबारा मुँह की पड़ी तोह अब कहता है मुझे कुछ नहीं चाहिए मैं अब जाने को तैयार हूँ .....अरे भाई जल्दी से निकल कहीं अबकी बार कंटेम्प्ट के चक्कर में कहीं दाल रोटी जेल में न खानी पड़े .....भाइयों ये केवल कोर्ट केस के नाम पर आपको बरगला रहा है और यूनियन के चंदे में रोजाना लाखों की सेंधमारी कर रहा है ..... इसने कितने लोगों को झूठा आश्वासन देकर उनकी नौकरी बर्बाद करवा दी उनका भविष्य ख़राब करा दिया.....भाइयों बाकि आप स्वयं समझदार हैंहम अपने भविष्य को एक गैर जिम्मेदार कथित नेता के हाथ मैं नहीं सौंप सकते जिसकी खुद की भूमिका ही संग्दिध हो I हम इसको बता दें कि अब हम तेरे झाँसे में नहीं आने वाले ......तेरा गेम अब ओवर हो गया है l

Islamic