🙏 बिजली कम्पनियों की रातों की नींद हराम 🙏
✊✊✊✊✊✊✊✊✊
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आउटसोर्स / GPA/CTC/SLA/AMC & इत्यादि BRPL/ BYPL बिजली कर्मचारियों भाइयों ने 02- अक्टूबर 2022 की कर ली तैयारी 🙏
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
🙏 आप सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों को सुचित करते हुए गर्व हो रहा है कि आज दिनांक:-27-09-2022 को डिस्ट्रिक सेन्टर { जनकपुरी पार्क } में विशाल मीटिंग का आयोजन किया गया है। यह मीटिंग BRPL- बिजली कम्पनी के { वेस्ट - सर्कल के डिवीजनों } की बहुत ही शानदार '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन की बहुत बड़ी विशाल मीटिंग हुई है जिसमें सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों ने बड - चढ़ कर हिस्सा लिया हैं। मीटिंग में शामिल होने वाले बिजली कर्मचारियों भाइयों की संख्या लगभग - 460 /- ( चारसौ साठ ) से ऊपर थी। 🙏'' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के सम्बंधित पदाधिकारियों ने पत्रांक संख्या:-D.M.S /2021-22/ 0104 / 22 BRPL Disp No-3526 Date 09/09/2022 हैं।
उपरोक्त लिखित संख्या BRPL / BYPL-बिजली प्रशासन को भेजी गई आउटसोर्स / GPA /CTC/ SLA /ESLS / HRMS / AMC इत्यादि बिजली कर्मचारियों भाइयों की लंबित मांगों पर बड़े पैमाने पर मीटिंग की गई। सभी वक्ताओं ने अपनी बातों को विस्तार पूर्वक रखा है।🙏 यदि बिजली कर्मचारियों भाइयों की मांगें जो BRPL/ BYPL बिजली प्रबंधकों को भेजी गई है। उनको पुरा नही किया गया तो 02-अक्टूबर 2022 को बिजली कर्मचारियों भाइयों का रोष ( गुस्सा ) दिल्ली की सड़कों पर शांति प्रिय तरीके से दिखाई देगा। 🙏
जो बिजली कर्मचारी भाई मीटिंग में पहुंच कर मीटिंग को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई सभी बिजली कर्मचारी भाई बधाई के पात्र हैं।🙏
जो हमारे प्रिय बिजली कर्मचारी भाई किसी कारण वश नहीं पहुंच पाए वह भी बधाई के पात्र हैं।🙏🌹🙏
धन्यवाद 🙏
*******************************
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } { अध्यक्ष }
दीपेन्द्र कुमार तिवारी - प्रधान - आउटसोर्स -BRPL
रविन्द्र सिंह पंवार - मुख्य सलाहकार समिति एवमं अतिरिक्त भार यूनियन
मुकेश यादव जी - मुख्य सलाहकार
अंबिकेश दुबे - जिला मंत्री
सुभम सिंह पंवार- जिला मंत्री
वरूण सिंह पंवार - जिला मंत्री
धर्म सिंह - मुख्य सलाहकार
ईश्वर - टैगोर गार्डन
मुकेश कुमार - जिला मंत्री - टैगोर गार्डन
त्रिलोक सिंह - C , 1- जनकपुरी
राकेश कुमार - C, 1- जनकपुरी
कुश कुमार कुन्दन - जिला मंत्री
दिनेश कुमार यादव - मुख्य सलाहकार
विजय मिढ़ा - मुख्य सलाहकार
प्रदीप कुमार बरगोति- सचिव
इकबाल खान - जिला मंत्री
चन्दन कुमार - जिला मंत्री
इरफान खान- जिला चेयरमैन
ललीत S, Kumar
रिशव कुमार - सचिव
राजेश पाल - जिला मंत्री
पंकज शर्मा- जिला चेयरमैन
मनीष कुमार - जिला मंत्री - साकेत
दीपक कुमार - जिला चेयरमैन - साकेत
ओमपाल सिंह - जिला मंत्री आर के पुरम
राजवंत सिंह - मुख्य सलाहकार समिति एवमं अतिरिक्त भार 🙏
राजन गुर्जर - जिला मंत्री - अलकनंदा
दीपक नागर - जिला चेयरमैन
रमेश चन्द - मीडिया प्रभारी 🙏
सुबीर चटर्जी - जिला मंत्री - नहेरू प्लेस
राजेश मुकरी - जिला मंत्री - मुंडका
नरेश मल्होत्रा - मुख्य सलाहकार
समीर घोष - चेयरमैन - पंजाबी बाग
ऋषि पाल सिंह - महामंत्री - आउटसोर्स - BYPL
अशोक कुमार - प्रधान - BYPL
दिनेश कुमार - चेयरमैन-
सैन्तूल त्यागी - संगठन मंत्री
अब्दुल रज्जाक खान - मीडिया प्रभारी
🙏 भाईयों सैकड़ों पदाधिकारियों के नाम लिखना सम्भव नहीं है। सभी '' डेसु मजदूर संघ '' युनियन के आदरणीय सिपाही मेरे लिए अमुल्य रत्न है। सभी बधाई के पात्र हैं। जिनकी वजह से आज बिजली कम्पनियों में डंका बजा है।🙏
*******************************
डेसु मजदूर संघ
{ सम्बंधित }
भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश
सम्पर्क सूत्र :-8744864042
*******************************
अतिरिक्त नोट : - कल शाम को जहां मीटिंग बुलाई जाएगी। उसकी सुचना गोपनीय ग्रुप में BRPL- बिजली कम्पनी के डिविजन के भाईयों को दे दी गई है। इस लिए समय पर जरूर पहुंचे 🙏
धन्यवाद 🙏