चलो - चलो नहेरू प्लेस ! चलो - चलो नहेरू प्लेस! 🙏
*******************************
'' शांति पूर्वक '' प्रदर्शन के लिए
दिनांक:-27-12-2022 ( मंगलवार )
सुबह:- 10:00 बजे 🙏 BRPL-मुख्यालय , नहेरू प्लेस !!
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हर जोर ज़ुल्म की टक्कर पर !
संघर्ष हमारा नारा है !!
---------------------------------------------
जाग उठा !! डेसु मजदूर संघ यूनियन का बहादुर जवान
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
अन्याय सह चुप बैठे रहना ! यह महा दुष्कर्म है, न्याय दिलाने के प्रति शहीद होना - डेसु मजदूर संघ यूनियन के पदाधिकारियों का धर्म है।।🙏
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बड़े दुःख के साथ आप सभी बिजली कर्मचारियों भाईयों को सुचित किया जाता है ?
समाचार यह है कि प्रिंसिपल एम्पायर मेसर्स :- BRPL- बिजली कम्पनी के जिला, अलकनंदा डिविजन में सर्विस प्रोवाइडर मेसर्स:-पैन इलेक्ट्रिकल में🙏 श्री टुनटुन राय ( O & M ) में लाईन मेन के पद पर कार्यरत था। ड्यूटी के दौरान बिजली का काम करते वक्त करंट लगने से गंभीर रुप से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। चोट इतनी गंभीर लगी हुई थी लगभग दो वर्ष से { कोमा } में चल रहा था।
इतना ही नहीं हालत बहुत ही गंभीर बनी हुई थी। और जिसका इलाज दिल्ली के '' एम्स मेडिकल हॉस्पिटल '' में लम्बे समय से चल रहा था।
ईलाज के दौरान आज दिनांक:-26/12/2022 को जिंदगी मौत से जूझते हुए जिंदगी से हार गया
और अंतिम सांस लेते हुए मौत के मुंह में समा गया !!
स्वर्गीय श्री टुनटुन राय का मेडिकल हॉस्पिटल के ट्रोंमा सेंटर में ( पोस्ट मार्टम ) देर शाम तक हो गया था।
लेकिन BRPL- बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद सहायता दिलवाने के लिए '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के पदाधिकारियों की मीटिंग चलती रही। जो एक उचित आर्थिक मदद सहायता राशि पहले से दी जा रही है। जिसमें पीड़ित परिवार को 15 लाख रूपया का PDC चैक और 2,50000( ढाई लाख रूपया ) क्रिमनेसन दाहसंस्कार, मृतक शरीर को पेत्रक गांव देहात बिहार में ले जाने का खर्च इत्यादि की मांग दिलवाने के लिए लम्बे समय तक मीटिंग हुई।
लेकिन BRPL- बिजली कम्पनी के अधिकारियों ने आर्थिक मदद सहायता राशि देने से मना कर दिया है।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
इस बात को लेकर स्वर्गीय श्री टुनटुन राय के परिवार को आर्थिक मदद सहायता राशि दिलवाने के लिए '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन स्वर्गीय श्री टुनटुन राय की बोड़ी ( शरीर ) को लेकर मेडिकल हॉस्पिटल के ट्रोंमा सेंटर मोर्चरी से पैदल मार्च निकालते हुए वाया हौज खास , पंचशील, चिराग दिल्ली फ्लाई ओवर, VSNL, होते हुए BRPL- बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू प्लेस के गेट पर बाड़ी को रख कर '' शांति पूर्वक '' तरीके से सैकड़ों बिजली कर्मचारियों भाइयों के साथ प्रर्दशन किया जायेगा।🙏
यह प्रर्दशन जब तक किया जाएगा जब तक पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि नहीं दी जायेगी।
और पीड़ित परिवार को न्याय ना मिल जाए। जब तक '' शांति पूर्वक '' तरीके से सैकड़ों बिजली कर्मचारियों भाइयों के द्वारा प्रर्दशन चलता रहेगा।🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
😭😭😭😭😭😭😭😭😭
अपील:- सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों से निवेदन किया जाता है कि दिनांक:-27/12/2022 को ठीक समय :10:00 बजे सुबह स्वर्गीय श्री टुनटुन राय के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सभी बिजली कर्मचारी भाई BRPL- बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू प्लेस जरूर पहुंचे।🙏
🙏 यह अपील सभी आउटसोर्स ठेकाकर्मियों / AMC / SLA /ESLA/ CTC/ और GPA बिजली कर्मचारियों भाइयों से निवेदन किया जाता है। सभी भाई अपने आफिसों में नहीं जाकर सीधे BRPL- बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू पहुंचे।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } { अध्यक्ष }
दीपेंद्र कुमार तिवारी - { प्रधान }
प्रदीप कुमार बरगोति - सचिव
राजेश पाल सिंह - जिला मंत्री
ओम पाल सिंह - जिला मंत्री
राजन गुर्जर - जिला मंत्री
ऋषि पाल - महामंत्री - BYPL
अशोक कुमार - अध्यक्ष
दिनेश कुमार - चेयरमैन -BYPL
सैन्तुल त्यागी - संगठन मंत्री
अब्दुल रज्जाक - मीडिया प्रभारी
रमेश चन्द - मीडिया प्रभारी
सुबीर चटर्जी - जिला मंत्री
सुभम सिंह पंवार - जिला मंत्री
राजेश कुमार - जिला मंत्री
इकबाल खान - जिला मंत्री
चन्दन कुमार - जिला मंत्री
*******************************
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
डेसु मजदूर संघ - ( रजि ०)
(संबंधित)
भारतीय मजदूर संघ -दिल्ली प्रदेश
सम्पर्क सूत्र :- 8744864042
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏