Wednesday, August 31, 2022

बधाई हो ! 🌹 बधाई ! 🌹•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• आज दिनांक:-30-08-2022 को '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के पदाधिकारियों की अपील पर { भारतीय जनता पार्टी , दिल्ली प्रदेश } माननीय श्री आदेश गुप्ता जी { अध्यक्ष } को '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन का मुख्य संरक्षक बनाया गया है। मान्यवर जी के संरक्षक में अब डेसु मजदूर संघ यूनियन बिजली कर्मचारियों भाइयों की आवाज को बुलंद करने में आगे बढ़-चढ़ कर अहम भूमिका निभाई जाएंगी ? •••• इतना ही नहीं BRPL/ BYPL बिजली कम्पनियों में मान्यवर आदरणीय श्री आदेश गुप्ता जी (अध्यक्ष ) BJ P दिल्ली प्रदेश के द्वारा सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों की लम्बे समय से पेंडिंग चल रही मांगों को लेकर संघर्ष किया जाएगा !! और बिजली कर्मचारियों भाईयों की जायज मुख्य मांगों को पूरा करवाने में बहुत बड़ा योगदान रहेगा!!!🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 इतना ही नहीं आदरणीय श्री आदेश गुप्ता जी ( अध्यक्ष )भारतीय जनता पार्टी , दिल्ली प्रदेश को '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन का मुख्य संरक्षक बनने पर हार्दिक शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत बधाई 🙏🌹🙏धन्यवाद 🙏सुभाष चन्द किशन यादव { महामंत्री } ‌ { अध्यक्ष }दीपेंद्र कुमार तिवारी - प्रधान - BRPLमुकेश यादव - मुख्य सलाहकार प्रदीप कुमार बरगोति - सचिव इकबाल खान - जिला मंत्री, वसंत कुंजओमपाल सिंह - जिला मंत्री, RKPइरफान खान -जिला मंत्री, NFCचन्दन कुमार - जिला मंत्री, SVR मुकेश कुमार - जिला चेयरमैन राजवंत सिंह - मुख्य सलाहकार '' डेसु मजदूर संघ '' (रजि०) { संबंधित }भारतीय मजदूर संघ , दिल्ली प्रदेश आदरणीय श्री आदेश गुप्ता जी ( अध्यक्ष ) भारतीय जनता पार्टी , दिल्ली प्रदेश एवमं - मुख्य संरक्षक , डेसु मजदूर संघ यूनियन 🙏•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• श्री आदेश गुप्ता जी - जिन्दाबाद! जिन्दाबाद! 🙏मुख्य संरक्षक - जिन्दाबाद! जिन्दाबाद! 🙏डेसु मजदूर संघ यूनियन - जिन्दाबाद सभी बिजली कर्मचारी भाई -जिन्दाबाद ! 🙏मजदूर एकता - जिन्दाबाद !सम्पर्क सूत्र:-8744864042 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

सुनो सुनो सुनो साथियों सुनो

🙏🏻सुनो सुनो सुनो साथियों सुनो 🙏🏻
 
 ऊपर वाले के घर में देर है पर अंधेर नहीं अहंकार तो दुर्योधन का भी नहीं रहा था  उसी तरह अत्याचारी फर्जी यूनियन के महामंत्री का भी वक्त समाप्त हो  गया है जिस तरह से उसने बीते हुए समय में कर्मचारियों का शोषण किया कर्मचारियों से करोड़ों रुपए के जबरन चंदा वसूली की और जो कर्मचारी चंदा वसूली के विरुद्ध आवाज उठाता उसी कर्मचारी को नौकरी से निकलवा ना वह ट्रांसफर करवाना वह मानसिक रूप से परेशान करवाना यह इस अहंकारी दुर्योधन फर्जी यूनियन के फर्जी महामंत्री के कार्य रहे हैं और जब दूसरी यूनियन अहंकारी दुर्योधन के विरोध में आवाज उठाते तो मैनेजमेंट के साथ मिलकर उन पर झूठी एफ आई आर ए झूठे मुकदमे और झूठे विजिलेंस केस लगवाना यह भी फर्जी यूनियन के फर्जी महामंत्री के महान कार्यों में से रहे और जब आज के समय में वक्त की मार इस अहंकारी दुर्योधन पर मैनेजमेंट की पड़ी तो इसे सभी साथियों की याद आई और आज कहता है कि हम सब एक होकर कर्मचारियों की लड़ाई लड़ेंगे साथियों क्या यह अहंकारी दुर्योधन और फर्जी यूनियन का फर्जी महामंत्री हम सब साथियों की हक की लड़ाई लड़ सकता है नहीं नहीं नहीं 
 
🙏🏻 साथियों यह हमारी हक की लड़ाई कभी नहीं लड़ सकता इसे सिर्फ और सिर्फ ट्रस्ट में इकट्ठे हुए करोड़ों रुपयों का लालच है और यूनियन फंड में करोड़ों रुपयों को खाने का एक षड्यंत्र है जो कि कर्मचारियों से आज अनुरोध कर रहा है कि हम सब एक हो जाएं हम सब पर झूठे मुकदमे झूठे विजिलेंस केस और सैकड़ों कर्मचारी नौकरी से निकलवा दिए उनके घर का चूल्हा बुझ गया उनके परिवार के सदस्य सड़कों पर आ गए जब इस फर्जी यूनियन के महामंत्री को एकजुट होने की याद नहीं आई आज वक्त की मार पड़ी तो सब कुछ याद आ रहा है

🙏🏻 आगे आप और हम समझदार हैं सोच समझकर कदम उठाएं आपके और हमारे जनहित में जारी 🙏🏻

डेसू मजदूर संघ महामंत्री
 (सुभाष चंद्र )
डेसू मजदूर संघ अध्यक्ष 

(किशन यादव )

आउटसोर्सिंग महामंत्री 

(ऋषि पाल )

आउटसोर्सिंग अध्यक्ष 

(अशोक कुमार)

 आउटसोर्सिंग सर्किल चेयरमैन

( दिनेश कुमार )

आउटसोर्सिंग संगठन मंत्री

( संतुल त्यागी )

Wednesday, August 24, 2022

🙏 BRPL- बिजली कम्पनी के नवनियुक्त आदरणीय श्री विनीत सिक्का जी { CEO } एवमं उच्चस्तरीय अधिकारियों का किया गया स्वागत 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🙏 🙏🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴******************************* 🌹आज दिनांक:-24-08-2022 को '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन ने नवनियुक्त BRPL - बिजली कम्पनी के माननीय श्री विनीत सिक्का जी { CEO } को ( फुलों ) का गुलदस्ता देकर डेसु मजदूर संघ यूनियन के - महामंत्री आदरणीय भाई श्री सुभाष चन्द जी और मुख्य सलाहकार आदरणीय श्री मुकेश यादव जी , आदरणीय श्री दिनेश यादव जी, आदरणीय श्री मिढ़ा जी , आदरणीय श्री दीपेन्द्र कुमार तिवारी जी, आदरणीय श्री प्रदीप कुमार बरगोति जी, आदरणीय श्री ओम पाल जी , आदरणीय श्री इकबाल खान जी,आदरणीय श्री राजेश पाल जी आदरणीय श्री राजन गुर्जर जी, आदरणीय श्री राजवंत सिंह जी, सम्मानित आदरणीय डेसु मजदूर संघ यूनियन के पदाधिकारियों ने फुलों का गुलदस्ता देकर उच्चस्तरीय अधिकारियों का भव्य स्वागत किया 🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏 ****************************** आगे समाचार यह है कि स्वागत के उपरान्त सौहार्दपूर्ण माहौल में मीटिंग हुई है। और बिजली कर्मचारियों की जो लम्बे समय से पेंडिंग मांगें चल रही है। उन सभी मुख्य मांगों पर विचार विमर्श किया गया।🙏 जो पोलिसी मेटर है। जैसे:- LTC, और NDPL की तरह प्रमोशन लागु करवाना इत्यादि BRPL- बिजली कर्मचारियों की जायज मुख्य मांगों की समस्याओं को अतिशीघ्र हल करवाने को लेकर अच्छी मीटिंग की गई। 🙏 नवनियुक्त आदरणीय अधिकारियों ने विस्वास दिलाया है कि '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के नेतृत्व में सभी जायज मुख्य मांगों का निमटारा जल्दी किया जायेगा।🙏 🪴✍️👍 इसके लिए BRPL - बिजली कम्पनी के प्रबंधकों का हार्दिक शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत धन्यवाद!! 🙏🌹🙏*******************************🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🪴*******************************समाचार आगे यह भी है।🙏 आदरणीय श्री आदेश गुप्ता जी { अध्यक्ष } भारतीय जनता पार्टी दिल्ली -प्रदेश का '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के आदरणीय भाई श्री सुभाष चन्द जी , आदरणीय श्री दीपेंद्र कुमार तिवारी जी, और आदरणीय श्री इकबाल खान जी, आदरणीय श्री रिशव कुमार शर्मा जी ने '' भारतीय जनता पार्टी '' दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री आदेश गुप्ता जी का फुलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया है !🙏🌹🙏 इतना ही नहीं बिजली कर्मचारियों की पेंडिंग मांगों को लेकर माननीय अध्यक्ष महोदय जी के समकक्ष रखा गया है 🙏 माननीय अध्यक्ष महोदय जी ने आश्वासन दिया है कि बिजली कम्पनियों के उच्चस्तरीय अधिकारियों से बात-चीत करके जल्दी ही समस्यायों को खत्म कर दिया जाएगा 🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏*******************************धन्यवाद!सुभाष चन्द किशन यादव{ महामंत्री } ‌ { अध्यक्ष }रविन्द्र सिंह पंवार - मुख्य सलाहकार मुकेश यादव जी - मुख्य सलाहकारदिनेश यादव जी- सलाहकार मिढ़ा जी - सलाहकारदीपक कुमार तिवारी जी -( प्रधान )सुबीर चटर्जी जी - जिला मंत्रीरमेश चन्द - मीडिया प्रभारीराजन गुर्जर जी - जिला मंत्रीराजेश पाल जी - जिला मंत्रीचन्दन कुमार जी - जिला मंत्रीइरफान खान जी - सह संयोजकअशोक कुमार जी - अध्यक्ष BYPLऋषि पाल सिंह - महामंत्री BYPLदिनेश कुमार - चेयरमैन - BYPLसैन्तुल त्यागी - सह सचिव - BYPLअब्दुल रज्जाक - मीडिया प्रभारी भाईयों सम्मानित आदरणीय सैकड़ों पदाधिकारियों के नाम लिखना सम्भव नहीं है। मेरे लिए सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता / अमुल्य रत्न है। 🙏सभी भाईयों का नाम लिखना सम्भव नहीं है। इसके लिए माफी चाहता हूं।धन्यवाद 🙏डेसु मजदूर संघ ( सम्बंधित )भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेशसम्पर्क सूत्र:-8744864042BRPL- बिजली कम्पनी जिन्दाबाद डेसु मजदूर संघ - जिन्दाबाद 🙏सभी बिजली कर्मचारी भाई - जिन्दाबाद 🙏हमारी एकता - जिन्दाबाद 🙏बिजली कर्मचारी एकता - जिन्दाबाद 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Monday, August 22, 2022

BYPL - बिजली कम्पनी के आदरणीय श्री आलोक वर्मा जी - [ CHRO ] ने अहंकारी रावण के सपनों को किया चूर- चूर

🙏 BYPL - बिजली कम्पनी के आदरणीय श्री आलोक वर्मा जी -  [ CHRO ]  ने अहंकारी रावण के सपनों को किया चूर- चूर 🙏
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
भाईयों आप सभी को जानकर हैरानी होगी कि '' दिल्ली स्टेट इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स यूनियन '' का दिल्ली सरकार ने अहंकारी रावण की गलत नितियों और 
गुंडागर्दी की वजह से क्योंकि यह रिटायर होने के बाद भी  स्वयंभू महामंत्री बना हुआ था और यूनियन का करोड़ों रूपया हजम करने कि सपना देख रहा है।🙏
    लेकिन इसने गलत तरीके से चुनाव दिखाकर अपने आपको स्वयंभू महामंत्री  घोषित कर लिया था !  🙏
( दिल्ली सरकार के श्रम विभाग) ने जब इस मामले की जांच शुरू की उसमें सब कुछ फर्जी पाया गया इसके उपरांत दिल्ली स्टेट इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स यूनियन के रजिस्ट्रेशन को परमानेंट बर्खास्त कर दिया गया था ।
 जैसे ही इस प्रकरण के बारे में बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के उच्च स्तरीय अधिकारियों को इस बात की खबर मिली तुरंत इस अहंकारी रावण के ऊपर कानूनी कार्यवाही करते हुए इस के सपनों को चूर चूर कर दिया क्योंकि यूनियन ऑफिस में बैठकर यह अहंकारी रावण कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रहा था और कर्मचारियों से अवैध धन वसूली कर रहा था ऑफिस के अंदर बैठ कर के दारु पीना और गुंडागर्दी करना इसका काम हो गया था 🙏
पहले से ही इसके ऊपर महिला उत्पीड़न की एफ आई आर दर्ज है जिसका केस न्यायालय में विचाराधीन है इतना ही नहीं इसके गलत कारनामों की वजह से इसके ऊपर दलित उत्पीड़न केस भी दर्ज है जिसका केस न्यायालय में विचाराधीन है। 🙏
 BSES Yamuna Power limited - बिजली कम्पनी के अधिकारियों ने इसके कड़कड़डूमा यूनियन ऑफिस और इसके ऊपर सख्त दंडात्मक कार्रवाई करते हुए इसका ऑफिस का सारा सामान बाहर फेंक दिया और ऑफिस को खाली करा लिया इतना ही नहीं यमुना पावर में जितने भी इसके ऑफिस थे सभी खाली करा लिए गए अब इसके हाथ में झुनझुना दे दिया है।
BRPL/ BYPL- बिजली कम्पनी में कहीं भी किसी बिजली आफिस में इस अंहकारी रावण का प्रवेश वर्जित है।😭😭😭😭😭😭😭😭😭
     इसके लिए माननीय श्री आलोक वर्मा जी - ( CHRO ) और इनकी पुरी टीम बधाई के पात्र हैं। 🙏
इसके लिए मान्यवर श्री आलोक वर्मा जी को हार्दिक शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत बधाई 🙏
धन्यवाद!
समस्त बिजली कर्मचारियों की और से

Islamic