Wednesday, December 30, 2020

प्रमोशन

🙏  प्रमोशन 🙏ही प्रमोशन 🪴🪴🪴🪴🪴👇👇👇👇🌹🌹
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आप सभी भाईयों को जानकर हैरानी होगी कि कुछ असमाजिक तत्वों ने हमारे कुछ GPA भाइयों की प्रमोशन रूकवा रखी थी।👈
🙏 लेकिन आज दिनांक:-29/12/2020 को '' डेसु मजदूर संघ '' ( रजि०) यूनियन के महामंत्री भाई श्री सुभाष चन्द जी एवमं  श्री किशन यादव ( अध्यक्ष ) जी ने BRPL- प्रशासन से बातचीत करके रूकी हुई पांच (5) GPA कर्मचारियों को Section Officer( Account's) 
से Assistant Finance Officer
 (AFO) की प्रमोशन आज दिनांक :-
29/12/2020 को जो BRPL प्रबंधकों ने की है। इसके लिए '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन BRPL- प्रशासन का कोटि-कोटि धन्यवाद करता है।🙏
🙏🌹🪴🙏 सभी( AFO) जो  पदोन्नति हुए हैं। उन सभी पांचों बिजली कर्मचारियों को ''‌डेसु मजदूर संघ '' यूनियन की और से हार्दिक शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत बधाई।🪴🌹🪴👈
आप सभी से अनुरोध है कि अपनी एकता बनाकर रखें। सभी भाईयों के रूके हुए कार्य अति शीघ्र करवाये जाएंगेे।
डेसु मजदूर संघ यूनियन- जिन्दाबाद 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सभी बिजली कर्मचारी -जिन्दाबाद 
धन्यवाद 🙏🌹🪴🪴🪴🪴🪴
सुभाष चन्द  ‌         किशन यादव 
( महामंत्री ) ‌  🌹    ( अध्यक्ष )
किशनलाल छाबड़ा ( चेयरमैन )
दीपेंद्र कुमार तिवारी ( प्रधान )
राजेश पाल, पंकज कुमार शर्मा, रमेश कुमार, ओम पाल , रवि प्रकाश यादव, 
रक्षाराम, सुबीर चटर्जी, प्रदीप कुमार, राज कुमार, कमल कान्त ,उदय सिंह, 
सुनील कुमार, सन्दीप कुमार, शुभम् सिंह ( जनकपुरी MTD), वरूण सिंह,
सभी आदर के योग्य भाईयों के नाम लिखना सम्भव नहीं है 🪴 जिन्होंने यूनियन को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन सभी भाईयों का हार्दिक शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत धन्यवाद।
🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴

Wednesday, December 23, 2020

डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री किशन यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

कुछ पल डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री किशन यादव जी के जन्मदिन के

जोनल अध्यक्ष बनाए जाने पर

डेसु मजदूर संघ पंजी यूनियन के 
(अध्यक्ष ) श्री किशन यादव जी व (महामंत्री) सुभाष चन्द जी व अन्य सभी माननीय पदाधिकारियो का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझको उनके द्वारा दी गई हैं व इसे पूर्ण रूप से निर्वाह करने की कोशिश करुगा और मैं सभी भाइयों के हर दुख हर सुख की घडी मे हर समय आप सभी भाइयो के साथ खड़ा रहुंगा और सभी भाइयों का बहुत प्यार मिला है! में सभी भाइयों को तेहदिल से धन्यवाद करता हूं ! 
आप का अपना छोटा भाई

उमेश कुमार 
जोनल  उपाध्यक्ष कृष्णा नगर 
डेसू मजदूर संघ पंजी यूनियन

जोनल अध्यक्ष बनाए जाने पर

डेसु मजदूर संघ पंजी यूनियन के 
(अध्यक्ष ) श्री किशन यादव जी व (महामंत्री) सुभाष चन्द जी व अन्य सभी माननीय पदाधिकारियो का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझको उनके द्वारा दी गई हैं व इसे पूर्ण रूप से निर्वाह करने की कोशिश करुगा और मैं सभी भाइयों के हर दुख हर सुख की घडी मे हर समय आप सभी भाइयो के साथ खड़ा रहुंगा और सभी भाइयों का बहुत प्यार मिला है! में सभी भाइयों को तेहदिल से धन्यवाद करता हूं ! 
आप का अपना छोटा भाई

संजय कुमार शर्मा 
जोनल अध्यक्ष 17ब्लॉग गीता कालोनी 
डेसू मजदूर संघ पंजी यूनियन

Sunday, December 6, 2020

डेसु मजदूर संघ रजि० यूनियन की और से सुचना कर्मचारी हित में

  : सावधान :-

🙏
डेसु मजदूर संघ रजि० यूनियन की और से सुचना कर्मचारी हित में 🙏
••••ו••ו•••ו••••ו•••ו•••ו••••×
👇
आप सभी आउटसोर्स एवमं MMG /SLS/AMC/CTC/GPA & Others
सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों को सुचित किया जाता है कि " डेसु मजदूर संघ " यूनियन के बहादुर क्रांतिकारी पदाधिकारियों एवमं समस्त सदस्यों को बदनाम करने के लिए झुठे , अमर्यादित शब्दों, का प्रयोग करते हुए गलत गुमराह करने वाले मैसेज व्हाट्सएप के माध्यम से ग्रुपो में डाले जा रहे हैं। 🙏
🙏यह एक बहुत बड़ी सोची समझी रणनीति के तहत " डेसु मजदूर संघ " यूनियन के ईमानदार पदाधिकारियों को बदनाम करने की पुरी कोशिश की जा रही है।🙏
🙏 इसलिए ऐसे झुठें व्हाट्सएप मैसेजों पर ध्यान नहीं देना है।🙏
आदर के योग्य सम्मानित आदरणीय सभी आउटसोर्स एवमं सरकारी / CTC/ AMC/ AMC/MMG & Others एंप्लाइज का स्वागत है।🙏
ध्यान दें:- जो लोग भड़काऊ मैसेज,और कर्मचारियों के बीच में रोष पैदा करने और घृणा फैलाने का काम कर रहे हैं। 😎
🙏ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध FIR दर्ज कराई जाएगी।
दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। जिन लोगों ने व्हाट्सएप पर डेसु मजदूर संघ ( रजि०) यूनियन के पदाधिकारियों को बदनाम करने के लिए गलत मैसेज भेजे हैं। उनके फोन नंबर पुलिस को दे दिए गए हैं।
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द
( महामंत्री )
डेसु मजदूर संघ (रजि०)-1336
सम्पर्क सूत्र:-8744864042
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

Saturday, December 5, 2020

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दिल्ली सरकार ने मजदूरों का वेतन और महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है

 साथियो

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दिल्ली सरकार ने मजदूरों का वेतन और महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को दिल्ली के अकुशल, अद्र्धकुशल और अन्य श्रमिकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश भी जारी कर दिया। इसका लाभ क्लर्क और सुपरवाइजर स्तर के कर्मचारियों को भी मिलेगा। हालांकि केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 के प्रभाव के कारण नियमित सरकारी कर्मचारियों के लिए जनवरी से जून 2020 तक महंगाई भत्ता बढ़ाने पर रोक लगा रखी है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के ऐसे श्रमिकों के महंगाई भत्ते पर रोक नहीं लगाई जा सकती, जिन्हें केवल न्यूनतम मजदूरी मिलती है। इसीलिए दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ता जोड़कर नए न्यूनतम वेतन की घोषणा की है। यह एक अक्टूबर 2020 से लागू होगी। उन्होंने सभी श्रमिकों और कर्मचारियों को बढ़ी हुई दर से ही भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
नया वेतन इस प्रकार होगा
वर्ग योग्यता मासिक वेतन (रुपये में)
अकुशल श्रमिक - 15,492 (दैनिक 596 ),
अद्र्धकुशल श्रमिक - 17,069 (दैनिक 657 )
कुशल श्रमिक 18,797 (दैनिक 723 )
कर्मचारी गैर मैट्रिक 17,069 (दैनिक 657)
मैट्रिक से गैर-स्नातक तक 18,797 (दैनिक 723 )
कर्मचारी स्नातक और उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले 20,430 (दैनिक 786 रु.)
पहले इतना मिलता था वेतन
दिल्ली में, अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी वर्तमान में 14,842 रुपये प्रति माह, अर्ध-कुशल श्रमिकों के लिए 16,341 रुपये और कुशल श्रमिकों के लिए प्रति माह 17,991 रुपये है, जिसे अब सरकार ने बढ़ा दिया है।
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने बताया कि औसत अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या के समायोजन के बाद श्रम विभाग द्वारा महंगाई भत्ता का निर्धारण किया जाता है। इसे हर साल दो बार अप्रैल और अक्टूबर में संशोधित किया जाता है। कोरोना से उत्पन्न आर्थिक मंदी के कारण इस साल अप्रैल में महंगाई भत्ते को संशोधित नहीं किया जा सका, लेकिन उसके बाद महंगाई बढऩे के कारण दिल्ली सरकार ने गरीबों, मजदूरों और कर्मचारियों के हित में यह कदम उठाया है।
न्यूनतम मज़दूरी बढ़ाने पर डे्सू मजदूर संघ दिल्ली सरकार और मनीष सिसोदिया जी धन्यवाद करता है और दिल्ली सरकार से और मनीष सिसोदिया जी डे्सू मजदूर संघ अपील करता है जो दिल्ली सरकार के पास सरकारी विभाग आते है उन विभाग मे काम कर रहे सभी कर्मचारीयो को पक्का करने कि कृपा करे!
मजदूर एकता ज़िन्दाबाद
किशन यादव
सुभाष चन्द
डे्सू मजदूर संघ

••••••• आवेदन पत्र •••••••••••••

•••••••• आवेदन पत्र ••••••••••••••

---------------------------------------------
(1.) - सेवा में,
आदरणीय श्री अमल सिन्हा जी,
( C E O )
BSES Rajdhani Power Ltd
BSES BHAWAN NEHRU
New Delhi - 110019
(2.) - सेवा में,
आदरणीय श्री आलोक वर्मा
जी ( H R )- Head BRPL
(3.)- सेवा में,
आदरणीय, श्री धर जी
( C & M )-Head BRPL
(4.)- सेवा में,
आदरणीय श्री मनीष सिसोदिया जी
श्रम- मंत्री दिल्ली-सरकार
(5.) - सेवा में,
आदरणीय श्री मुख्यमंत्री जी
( दिल्ली सरकार )
(6.) - सेवा में
आदरणीय श्री लेवर कमिश्नर
शामनाथ मार्ग- दिल्ली ।
(7.) - सेवा में,
आदरणीय श्री P. F कमिश्नर
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
क्षत्रीय कार्यालय, दिल्ली
दक्षिण ई पी एफ ओ
काम्पलैक्स, प्लाट नं०-23,
द्वारका, नई दिल्ली-110075
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
विषय :- BRPL- के वेस्ट सर्किल में
MMG के ठेकेदारों ने बिजली कर्मचारीयों को श्रम- कानूनों के तहत मिलने वाली सभी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा हुआ है। और श्रम-कानूनो का पुरी तरह से खुला उल्लंघन
कर रहे हैं। और न्युनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है।
---------------------------------------------
मान्यवर,
‌महोदय जी,आपको विदित है। कि
M M G के बिजली कर्मचारी योद्धा भाई बिजली के नये मीटर, जले फुंके मीटर, डिफेक्टिव मीटर , टमप्रेरी मीटर, शादी,प्रौग्राम इत्यादि में लगने वाले सभी बिजली मीटरों को MMG आउटसोर्स के बिजली कर्मचारी योद्धा भाई जी ही सेवा प्रदान करते है।
🙏 और यह बिजली का कार्य चालू
बिजली की सर्विस लाईनों पर काम करते है। इतना ही नहीं (अपनी जान )
जोखिम में डालकर बिजली के मीटर लगाने का काम करते है। और प्रतिदिन
कहीं ना कहीं BRPL में बिजली का करंट लगने से गंभीर दुर्घटना होती रहती हैं। जिससे इन भाइयों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। बहुत बिजली कर्मचारी भाई मौत के मुंह में समां गए है। और बच्चे अनाथ हो गए हैं।
और इन कर्मचारियों से जबरदस्ती (‌पीस ) रेट पर काम करवाया जा रहा है। ऐसा होने की वजह से PF‌ और ESI ‌जैसी मैन बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रहते हैं। जो श्रम कानूनों का
खुला उल्लंघन है। और यह संख्या लगभग 300 ( तीन सौ ) कर्मचारियों के पार है। इन कर्मचारियों का हर प्रकार से प्लानिंग के तहत लगातार शौषण हो रहा है। जैसे- ESI और PF
दीपावली बोनस, इंसेंटिव, और समय-समय पर मिलने वाली सभी श्रम- सुविधाओं से वंचित रखा हुआ है।
अपील-••••••••••••••••••••••••••••
•••••• इस लिए श्रीमान जी आपसे
'' डेसु मजदूर संघ (रजि०) यूनियन के माध्यम से अपील कि जा रही है। कि
MMG में काम करने वाले सभी बिजली कर्मचारियों योद्धाओं आदरणीय भाईयों को श्रम-कानूनो के तहत ( दिल्ली सरकार ) का निर्धारित
न्यूनतम वेतन दिलवाने की आज्ञा प्रदान की जाए। और सैलरी पर रखा जाय। जिससे श्रमिकों को श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली सभी बुनियादी सुविधाएं मिल सके। और जो ठेकेदार आप श्री के आदेश का पालन नहीं करते है। उनको BRPL- बिजली कम्पनी से ( ब्लैक लिस्ट )करके बहार किया जाये।
और ठेकेदारों के ऊपर श्रम कानूनों के
तहत BRPL के ( C & M ) विभाग द्वारा कठोर उचित कार्यवाही अपेक्षित
करते हुए सभी MMG के बिजली कर्मचारियों योद्धाओं भाईयों को सम्मान जनक न्याय दिलवाया जाए।
जिससे ये सभी भाई अपने परिवार का
लालन-पोषण अच्छे से कर सकें।
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द
( महामंत्री )
श्री किशन यादव जी
( अध्यक्ष )
श्री किशन लाल जी
( चैयरमेन,साउथ-वेस्ट) MMG
श्री दीपेंद्र कुमार तिवारी (अध्यक्ष ) BRPL- outsource
डेसु मजदूर संघ (रजि०) नं० 1336
संबंधित 🔥
भारतीय मजदूर संघ ( दिल्ली -प्रदेश )
संपर्क सूत्र:- 8744864042
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Islamic