🙏साथियो
डे्सू मज़दूर संघ अपने सभी साथियों और कर्मचारियों को बताना चाहता है ! की एक कर्मचारी जिसका नाम अभिषेक है जिसका काम कारपेंटर का है इस कर्मचारी के साथ ग़लत करके और मिलकर जिसमे SVS यूनियन के प्रधान संजय शर्मा और सुरेश कुमार और जी.टी.आर के OS हरि ओम इन सभी ने मिलकर अभिषेक कारपेंटर को नौकारी से निकलवा दिया था !
👉अभिषेक को नौकरी से निकलने के बाद ये सभी यूनियन के पास गया था पर किसी भी यूनियन ने इसकी मदद नहीं कि फिर अभिषेक फिर डे्सू मजदूर के पास आया डेसू मज़दूर संघ ने अभिषेक कि मदद कि और मदद करके अभिषेक को नौकरी पर लगवाया था और अभिषेक ने दिनांक 03.07.2023 को नौकरी पर गया फिर 04.07.2023 को जब सुबह अपनी ड्यूटी कर रहा था अभिषेक कि कम्पनी से फ़ोन आया कि तुम कापासेड ओफिस आओ !
👉SVS के यूनियन के प्रधान संजय शर्मा ने BSES युमना पावर के HR से मिलकर इस कर्मचारी को नौकरी से हटवा दिया जो बहुत शर्म कि बात है और इस गन्दे आदमी संजय शर्मा ने पहले भी झूठा इल्जाम लगाकर युमना विहार O&M C-12 से ठेकेदार से मिलकर तीन कर्मचारी हटवा दिये थे !इस गन्दे आदमी व गन्दी यूनियन के प्रधान संजय शर्मा को डे्सू मज़दूर संघ सबक़ सिखायेगा!
🌹डे्सू मज़दूर संघ BSES युमना पावर कम्पनी के HR से माँग करता है आभिषेक कर्मचारी को जल्द से जल्द ड्यूटी पर लिया जाये ! नहीं तो डे्सू मजदू संघ संघर्ष करेगा !
श्री किशन यादव ज़ी
(अध्यक्ष)
श्री सुभाष चन्द ज़ी
(महामन्त्री)
डे्सू मज़दूर संघ यूनियन