*****************************
आप सभी बिजली कर्मचारियों भाईयों को सुचित किया जाता है कि आज दिनांक:-20-02-2023 (सोमवार )
को BRPL- बिजली कम्पनी के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई है। मीटिंग में '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के आदरणीय मुख्य सलाहकार श्री मुकेश यादव यादव जी, आदरणीय श्री दिनेश यादव जी मुख्य सलाहकार, माननीय कामरेड सम्मानित श्री किशन यादव जी ( अध्यक्ष) माननीय श्री दीपेन्द्र कुमार तिवारी जी ( अध्यक्ष), आदरणीय श्री सुभाष चन्द जी ( महामंत्री ), महामहिम आदरणीय बड़े भाई श्री रविन्द्र सिंह पंवार जी - मुख्य सलाहकार इत्यादि पदाधिकारियों ने मीटिंग में भाग लिया है।जिसमें काफी गहन चर्चा के बाद इस प्रस्ताव पर सहमति हुई है कि इस मुद्दे को विजिलेंस डिपार्टमेंट में सख्त निर्देश के साथ जांच के लिए भेज दिया गया है।जांच के उपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा उसको बर्खास्त किया जाएगा ? और जल्द से जल्द जांच करके उसमे जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी , इस आश्वासन को BRPL- बिजली कम्पनी मैनेजमेंट की तरफ से पर्याप्त मानते हुए !
डेसु मजदूर संघ यूनियन ने दिनांक:- 22.02.2023 का धरना प्रदर्शन को ( रद्द ) वापिस ले लिया है।
क्योंकि पीड़ित कर्मचारियों को न्याय मिल गया है।
भाईयों यह आप सबकी एकता की जीत हुई है ।
🙏अपील :- आप सभी बिजली कर्मचारियों भाईयों से निवेदन किया जाता है कि सभी बिजली कर्मचारी भाई अपनी एकता बनाकर रखें।🙏
धन्यवाद!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*****************************
सुभाष चन्द
( महामंत्री )
डेसु मजदूर संघ (रजि०) नं 1336
( संबंधित )
भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश
सम्पर्क सूत्र:-8744864042
डेसु मजदूर संघ यूनियन - जिंदाबाद!
सभी बिजली कर्मचारी भाई - जिन्दाबाद!
हम सबकी एकता - जिन्दाबाद!
सभी आउटसोर्स भाई - जिंदाबाद!
*****************************