🙏🌹🙏🏻 साथियों इस मैसेज को ध्यान से पढ़ें और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करें ! जैसा कि आप जानते हैं दिल्ली स्टेट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री कुलदीप कुमार जो कि अपने ड्यूटी कार्यकाल में कभी आउट सोर्स भाइयों का उन्होंने भला नहीं कराया और ना ही कभी उन्हें परमानेंट होने दिया और उन्हें नए-नए झांसी में फंसाते रहे कि मैं आज आपको HRMS में करा दूंगा मैं आज आपको परमानेंट करा दूंगा और इसी नए झांसी के साथ आउटसोर्स भाइयों को समय-समय पर चंदा वसूली करते रहे जिससे कि उनके यूनियन फंड में लाखों करोड़ों रुपए की जमा राशि हो गई और आउटसोर्स भोले भाले भाइयों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाते रहे और चंदा वसूली का खेल यूं ही चलता रहा हद तो जब हो गई जब अपने रिटायरमेंट पर चंदा वसूली चरण सीमा पर चली गई जिस भाई ने मर्जी से दिया ठीक और जो भाई ने चंदा यूनियन के फंड में नहीं देना चाहता था उस भाई से जबरन वसूली चंदा की वसूली लाखों करोड़ों की हुई बड़े-बड़े स्टेडियम बुक करा लिए गए किसकी चंदा वसूली से आउटसोर्स कर्मचारियों और भोला भाला आउटसोर्स कर्मचारी चंदा देने पर मजबूर और रिटायरमेंट के बाद भी सारी हदें पार कर दी गई दोबारा से वही चंदा वसूली की व्यवस्था शुरू करने की कोशिश हो रही है किसलिए हम पूछना चाहते हैं किस लिए आप रिटायर हो चुके हैं यूनियन का ऑफिस ड्यूटी ऑफिस के कार्यालय से बाहर है आपके एक वीडियो को देखकर ही हमें पता चला कि कोर्ट के आदेश से ही आपने यूनियन ऑफिस खाली किया है जब कोर्ट ने ही आपको आदेश दे दिया कि आप यूनियन ऑफिस ड्यूटी कार्यालयों में कड़कड़डूमा जैसी जगह पर नहीं चला सकते तो आप और किसी भाइयों का या किसी कर्मचारी का क्या भला कर सकते हैं एक हट कारी व्यक्ति जो कि यह समझने और मानने को तैयार ही नहीं है कि हर चीज का एक समय होता है आप रिटायर हो चुके हो इस सच्चाई को कबूल करो और जो आपका समय था जबरन चंदा वसूली करने का वह भी खत्म हो चुका है सभी आउटसोर्स कर्मचारी समझते हैं और जानते हैं और आपके झूठे झांसे में नहीं फंसे ंगे और ना ही आपको कोई चंदा देगा मैं आप सब भाइयों से यही कहना चाहता हूं के ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहें जो उसने हमारा कभी भला नहीं कराया ना ड्यूटी कार्यकाल में और ना ही अब रिटायरमेंट के बाद वह हमारा भला कर आ सकता है तो चंदा किस लिए दिया जाए क्या पहले चंदा दिया हुआ खत्म हो गया उसका कुछ हिसाब किताब है अगर नहीं तो आप आगे के लिए चंदा क्यों मांग रहे हैं और किस लिए भाइयों ऐसे व्यक्ति से और ऐसी दिल्ली स्टेट वर्कर्स यूनियन जैसी यूनियनों से सावधान 👉सावधान👉 सावधान
समस्त आउटसोर्स कर्मचारी कर्मचारी
डेसू मजदूर संघ
आपके और हमारे जनहित में जारी.
🙏🏻 🌹🙏धन्यवाद🙏🏻🌹🙏🏻