Friday, June 24, 2022

बेशर्मी की हद का पर्दाफाश

🔥 बेशर्मी की हद का पर्दाफाश 🔥
बागड़ बिल्लों की दलाली बन्द हो रही है। इस लिए चिल्ला रहे हैं🙏
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
🙏 प्रिय सम्मानित आउटसोर्स / अनुबंधकर्मियों / बिजली कर्मचारियों भाइयों को सुचित किया जाता है कि हमारे ही कुछ बिजली कर्मचारी भाई भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। और कर्मचारियों के बीच भ्रम फैला रखा है।कि BRPL/ BYPL-‌बिजली कम्पनियों में काम करने वाले आउटसोर्स /  अनुबंधकर्मियों जैसे:- HRMS के कर्मचारियों भाइयों को AMC में { परिवर्तित कर दिया जाएगा } ?
      इतना ही नहीं  झुठ की हद तो यह हो गई कि इन गद्दारों ने अपने लिखित पत्र में यह कहा है की संविदा कॉन्ट्रैक्ट 
कर्मचारियों की छटनी होगी ? 
इतना झुठा प्रचार ? यह तिलकधारी कर रहा है। इस बेशर्म को शर्म आनी चाहिए 🙏
👇•••••••👇•••••••••👇••••••••👇
 आज दिनांक:- 24.06.2022 को BRPL/ BYPL- बिजली कंपनियों के उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ BRPL- बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू प्लेस नई दिल्ली स्थान पर '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के सम्मानित पदाधिकारियों की साथ अच्छे माहौल में मीटिंग हुई है। 🙏
      BRPL - बिजली प्रबंधकों ने कहा है कि { दिल्ली विधुत श्रमिक विकास संगठन } जिस श्रम संगठन का अपना वजूद ही नहीं है। वह मात्र आउटसोर्स / अनुबंधकर्मियों  { HRMS } / संविदा बिजली कर्मचारियों भाइयों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। 🙏
      BRPL/ BYPL-बिजली कम्पनियों की ऐसी कोई अग्रिम योजना नहीं है। जिससे आउटसोर्स अनुबंधकर्मियों बिजली कर्मचारियों भाइयों को किसी भी प्रकार से नुकसान हो तो BRPL/ BYPL - बिजली कम्पनी सभी छोटे- बड़े कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए कोई भी गलत काम नहीं करेंगी ? 
   हमेशा प्रिय सम्मानित आदरणीय आउटसोर्स /अनुबंधकर्मियों बिजली कर्मचारियों भाइयों की श्रम-कानूनों के तहत मिलने वाली सभी बुनियादी सुविधाएं तरीके से अच्छी सुविधा मिलती रहेगी !!! 🙏
    BRPL/ BYPL- बिजली कम्पनियों के उच्चस्तरीय अधिकारियों ने '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के सम्मानित पदाधिकारियों को पुरी तरह आश्वासन दिया है कि किसी भी प्रकार से कोई { परिवर्तन } नहीं होगा !!! 🙏
   यह सत्य बात है ? 
मात्र 👁️😂 दिल्ली विधुत श्रमिक विकास संगठन 👁️😂के फर्जी  स्वयंभू नेता टीकाराम और कंठी माला लाल वाले भड़वे अपना ( उल्लू सीधा ) करके प्रबंधकों से मात्र अपना काम निकलवाने के चक्कर में यह सब  षड्यंत्र रचा जा रहा है !!! 🙏
       🙏  अपील :- 🙏
इसी लिए प्रिय सम्मानित आउटसोर्स / अनुबंधकर्मियों  बिजली कर्मचारियों भाइयों से निवेदन है कि इनके चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है। ?
     🙏 किसी भी सम्मानित आदरणीय { HRMS } के कर्मचारी भाईयों को  AMC / SLA मे परिवर्तित नहीं किया जायेगा !!! 
कृपया ध्यान दें ?🙏
   '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन आपके साथ खड़ी है। किसी भी बिजली कर्मचारी भाई की साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा ? 🙏
'' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन सदैव आपके साथ खड़ी है। किसी भी भाई / बहन को घबराने की जरूरत नहीं है। 👇•••••••••••••••••••••••••••••••
🤙 एस्मा की सच्चाई का असली रहस्य क्या है। इसको समझिए ? इसे दिल्ली सरकार लगाती है।🙏
*******************************
    प्रिय सम्मानित आउटसोर्स / अनुबंधकर्मियों बिजली कर्मचारियों भाइयों आप सभी को जानकारी है।
कि लगभग छः वर्षों से ये बागड़ बिल्ले अपनी गन्दी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जैसे ही { एस्मा } समाप्त होने को होता है। उसके लगभग 20 { बीस } दिन पहले यह टीकाराम और कंठी लाल सोची समझी रणनीति के साथ पूर्व की भांति उसी प्रकार से BRPL/ BYPL-बिजली कम्पनियों को
लिखित धरने प्रदर्शन इत्यादि का पत्र भेज देते हैं। 🙏
    🤙 जहां जहां { एस्मा } की फाइल जाती है। वहां के सम्बंधित उच्चस्तरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर भेज दिया जाता हैं। जिससे { एस्मा } बढ़ाने का काम आसान हो जाता है। 
यही असली सच्चाई है। 🙏
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
असलियत का पता :- 🙏
प्रिय सम्मानित आउटसोर्स /  अनुबंधकर्मियों बिजली कर्मचारियों भाइयों में '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन का महामंत्री होने के नाते आपको यह भी बताना चाहता हूं। की इन भरूपियों / बागड़ बिल्लों के चक्कर में नहीं आये।  यह दिनांक:-01-07-2022 के प्रदर्शन के लिए दिखावा कर रहे हैं। यह मात्र { BRPL/BYPL-बिजली कम्पनियों }  के साथ मिलकर फिक्सिंग गेम है। 
इसमें लगभग दो दिन पहले बिजली कम्पनियों के { HR } द्वारा एक एडवाइजरी जारी करवा दी जाएगी जिसमें यह लिखा होगा कि यदि कोई भी बिजली कर्मचारी धरने प्रदर्शन में भाग लेने जाएगा उसके विरुद्ध विभागीय कानून कार्यवाही की जाएगी और उसको नौकरी से निकाल दिया जाएगा 🙏
    इस बात को लेकर यह भड़वे एक व्हाट्सएप पर मैसेज भेज देंगे की BRPL/BYPL- बिजली कम्पनियों से हमारी बात चीत हो गई है। 
     दुसरी और बिजली कम्पनियों ने एडवाइजरी जारी कर दी है की कोई भी संविदा बिजली कर्मचारी दिनांक:-01-07-2022 को यूनियन की गतिविधियों में शामिल नहीं होगा। 
 इस बात को आगे बढ़ाते हुए यह भड़वे BRPL/ BYPL- बिजली कम्पनियों के मुख्यालयों पर प्रदर्शन नहीं करेंगे। 
  इसलिए दिनांक:-01-07-2022 को नहेरू प्लेस मुख्यालय और दिनांक:-04-07-2022 को BYPL- बिजली कम्पनियों के मुख्यालय कड़कड़डुमा  पर जो प्रोग्राम प्रदर्शन को लेकर रखा हुआ है। वह ( निरस्त ) किया जाता है ‌।🙏
यह  एक ऐसा षड्यंत्र रचा हुआ है। जो सोची समझी साजिश के तहत प्लान किया हुआ है।
 ये '' दिल्ली विधुत श्रमिक विकास संगठन '' वाले  भड़वे बागड़ बिल्ले आप सभी को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। 
  BRPL / BYPL-बिजली कम्पनियों के मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की इनकी हिम्मत ही नहीं है। इनकी पेंट गीली हो जायेगी 🙏
   इसलिए इन बागड़ बिल्लों से सावधान रहने की जरूरत है। इस लिए आप सभी भाईयों से अपील है।इनके बहकावे में नहीं आये।🙏
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
अगला समाचार यह भी है। 👇
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
प्रिय सम्मानित आउटसोर्स / अनुबंधकर्मियों बिजली कर्मचारियों भाइयों BRPL/BYPL- बिजली कम्पनियों ने दिनांक:- 11-07-2022 को { O & M } के लिए टेंडर निकाला है। ऐसा इसलिए किया गया है।  कॉन्ट्रैक्टरों की लगातार गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। सैलरी से पैसा PF / ESI के नाम का काटा जाता है। लेकिन PF / ESI विभाग में जमा नहीं होता है। AMC बिजली कर्मचारियों भाइयों को श्रम- कानूनों के तहत मिलने वाली सभी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। 
   जिसका खामियाजा भोले भाले AMC  आउटसोर्स अनुबंधकर्मियों बिजली कर्मचारियों भाइयों को भुगतना पड़ता है। 🙏
इतना ही नहीं :- 
••••••••••••••••••••?
प्रतिवर्ष  कान्ट्रेक्टर चैंज हो जाता है ऐसा होने से सभी सर्विस हित लाभों से वंचित रहना पड़ता है जैसे:- EL/ CL/ ML/ और ग्रेजुएटी PF / ESI  इत्यादि
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• 
एक कान्ट्रेक्टर होने से फायदा होगा। 👇
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
प्रिय सम्मानित AMC / HRMS / SLA / ESLA इत्यादि कर्मचारियों भाइयों को श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होगी !!! 
{ 1. } - गुंडागर्दी खत्म होगी मनमानी नहीं चलेगी। 
{ 2. } - BRPL/ BYPL-बिजली कम्पनियों में से भाई भतीजावाद समाप्त हो जाएगा । 
 इस लिए ये { दिल्ली विधुत श्रमिक विकास संगठन } के बागड़ बिल्लों / भडवो / भ्रष्टाचारियों/ अपराधियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया है। 
   इन भडवो की दुकानदारी बंद हो जाएगी। 
इन सभी की नींद हराम हो गई है। 
{ 3. } - किसी भी AMC बिजली कर्मचारी भाई को एक कान्ट्रेक्टर होने से कोई नुक्सान नहीं होगा। नहीं छटनी होगी। किसी भी भाई को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। 🙏
डेसु मजदूर संघ यूनियन आप सभी भाईयों की साथ है। किसी भी आउटसोर्स/अनुबंधकर्मियों बिजली कर्मचारियों भाइयों का नुक्सान नहीं होने दिया जाएगा। 
•••••••••••••••••••••••••?
धन्यवाद 🙏
समस्त डेसु मजदूर संघ यूनियन की तरफ से जन हित में संदेश जारी 
 डेसु मजदूर संघ ( रजि०)
       { संबंधित }
भारतीय मजदूर संघ- दिल्ली प्रदेश 
*******************************
डेसु मजदूर संघ- जिन्दाबाद !
सभी बिजली कर्मचारी भाई -जिन्दाबाद !
आउटसोर्स भाई - जिन्दाबाद! 
हमारी एकता - जिन्दाबाद ! 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Islamic