BRPL- बिजली कम्पनी में करोड़ों रूपया सेफ्टी के नाम का खर्चा होने के बाद भी *ढाक के तीन पात* यानी सेफ्टी *शून्य ** मात्र कागजों में हो रही है *खन्ना पुर्ति ** लगातार जारी है बिजली के करंट लगने से मौत का सील शीला जारी है ? जो बहुत ही निंदनीय और दुखदाई बात है। जो भविष्य में चिंता का विषय बनता जा रहा है?••••••••••••••••••••••••••••••
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आज दिनांक :-०5-03-2022 समय लगभग 1:30 बजे दोपहर को BRPL- बिजली कम्पनी के डिवीजन - न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी ऑफिस के MMG विभाग के कर्मचारी नया बिजली का मीटर लगाने के लिए बटला हाउस गये थे ? ••••••••••••••••••••••••••••••••••
दुर्भाग्यपूर्ण बात है ? बीना शीट-डाऊन लिए बीना SDO या एरिया इंचार्ज को सुचित करें। चालु लाईन पर काम करने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर बिजली के पोल पर चढ़ गये।
काम करते वक्त अचानक बिजली का करंट लगने से श्री विजय कुमार * *लाईन मैन ** उम्र - 23 वर्ष अचानक बिजली का करंट लगने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और काफी चोट लग गई है।
भाई * श्री विजय कुमार लाईन मैन * को तुरंत साथ में काम करने वाले कर्मचारी नजदीक के * होली फैमिली हॉस्पिटल * में भर्ती करवाया गया है। हालत बहुत चिंता जनक बनी हुई है। जो इस समय I C U में भर्ती हैं।
🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴
जैसे ही इस घटना की सूचना * डेसु मजदूर संघ * यूनियन के महामंत्री भाई श्री सुभाष चन्द जी को मिली तुरन्त अपने पदाधिकारियों के साथ जिसमें श्री दीपेन्द्र कुमार तिवारी जी , श्री प्रदीप कुमार बरगोति जी , मोहम्मद इकबाल खान , श्री ओमपाल सिंह , श्री पंकज शर्मा जी , श्री रमेश चन्द जी , श्री सुबीर चटर्जी जी, श्री मुकेश यादव जी, श्री रविन्द्र सिंह पंवार जी , श्री राज विमल जी , श्री राजेश कुमार उर्फ मुकरी जी , श्री दिनेश यादव जी , इत्यादि यूनियन के सभी पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहां जाकर सभी कारणों का पता लगाया गया 🙏
सम्बंधित अधिकारियों को * होली फैमिली हॉस्पिटल * बुलाया गया और श्री विजय कुमार लाईन मैन का अच्छे तरीके से इलाज शुरू करवा दिया गया है। 🙏
मैसर्स Quess कम्पनी के अधिकारी श्री संजय कुमार ने हॉस्पिटल में रूपया एक लाख का क्रेडिट जमा करवा दिया गया है और मैसर्स Quess कम्पनी के सभी उच्चस्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जो पीड़ित श्री विजय कुमार लाईन की हर तरह से पुरी मद्त कर रहे हैं। 🙏
इसके लिए * डेसु मजदूर संघ * यूनियन सर्विस प्रोवाइडर मैसर्स Quess कम्पनी के समस्त अधिकारियों का धन्यवाद करती है।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आप सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों से अपील है श्री विजय कुमार लाईन के जल्दी ठीक होने की भगवान से प्रार्थना करें जल्दी ठीक होकर अपने परिवार में शकुशल लौटे।
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द किशन यादव
( महामंत्री ) ( अध्यक्ष )
राज विमल ( अध्यक्ष - BRPL )
दीपेंद्र कुमार तिवारी ( प्रधान )
मुकेश यादव जी - सलाहकार
रविन्द्र सिंह पंवार - मुख्य सलाहकार
दिनेश यादव जी - सलाहकार
बंटी जी - मिडिया प्रभारी
डेसु मजदूर संघ ( रजि०)नं-1336
( संबंधित )
भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश
सम्पर्क सूत्र :-8744864042
🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩