Friday, January 28, 2022
बहुत दिनों से कर रहे थे इंतजार ! आज मिली है खुशियां !टेक्निकल आफिसर्स से सिनियर टेक्निकल ऑफिसर्स की कारवाई गई है। प्रमोशन 🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹डेसु मजदूर संघ यूनियन- जिन्दाबाद!जिन्दाबाद ! जिन्दाबाद !:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::आप सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों को सादर अभिवादन ! प्रणाम !🙏आप सभी सरकारी ( GPA ) बिजली कर्मचारियों भाइयों को विदित है। कि * डेसु मजदूर संघ * यूनियन के पदाधिकारी आप सभी भाईयों के लिए दिन-रात मेहनत करके BRPL- बिजली प्रबंधकों से कई दौर की मीटिंग करके प्रमोशन की लिस्ट निकलवाई गई है।🙏👉 आज दिनांक :-28-01-2022 को टेक्निकल आफिसर्स से senior technical officer को प्रमोशन करवा दिया गया है। 🙏 इसके लिए BRPL - बिजली प्रबंधकों का '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन हार्दिक शुभकामनाओं सहित धन्यवाद करता है। इतना ही नहीं जो GPA (सरकारी) बिजली कर्मचारियों भाइयों की प्रमोशन हुई है। '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के पदाधिकारियों की और से सभी प्रमोशन हुए भाईयों को हार्दिक शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत बधाई! शुक्रिया! 🙏✅✅✅✅✅✅✅✅✅धन्यवाद 🙏सुभाष चन्द ( महामंत्री )किशन यादव ( अध्यक्ष )राज विमल ( अध्यक्ष - BRPL )दीपेंद्र कुमार तिवारी ( प्रधान -BRPL)आउटसोर्स आदरणीय श्री रविन्द्र सिंह पंवार जी -(वरिष्ठ मुख्य सलाहकार )🙏आदरणीय श्री मुकेश यादव जी - (मुख्य सलाहकार)🙏आदरणीय श्री दिनेश कुमार यादव जी ( मुख्य सलाहकार )🙏आदरणीय श्री राजेश कुमार उर्फ मुकरी ( जिला मंत्री - मुंडका )आदरणीय श्री शुभम सिंह पंवार- ( जिला मंत्री - C ,1- जनकपुर स्टोर )आदरणीय श्री इकबाल खान - ( जिला मंत्री - वसन्त कुंज )आदरणीय श्री ओम पाल सिंह- ( जिला मंत्री - आर के पुरम )आदरणीय श्री प्रदीप कुमार बरगोति -( सचिव - डेसु मजदूर संघ ) एवमं अध्यक्ष ( दिल्ली विद्युत बोर्ड एंप्लाइज यूनियन )डेसु मजदूर संघ यूनियन - जिन्दाबाद !सभी बिजली कर्मचारी - जिन्दाबाद!BRPL - प्रसाशन - जिन्दाबाद !धन्यवाद 🙏🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::* डेसु मजदूर संघ (रजि० )नं०- 1336 { सम्बंधित }भारतीय मजदूर संघ ( दिल्ली-प्रदेश)सम्पर्क सूत्र:-8744864042 🙏:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
Wednesday, January 26, 2022
बीवाईपीएल द्वारा हमारे पात्र कर्मचारियों और सहयोगियों के लिए 27 और 28 जनवरी 2022 को पटपड़गंज खेल केंद्र में बूस्टर खुराक टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मैक्स अस्पताल पटपड़गंज के पास सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक। कर्मचारी का पंजीकरण संख्या/दूसरे टीकाकरण का प्रमाण पत्र/पंजीकृत मोबाइल नंबर/आधार कार्ड और कंपनी आई-कार्ड ले जाएं। कोविड रोकथाम प्रोटोकॉल का पालन करें और अवसर का लाभ उठाएं। बीवाईपीएल एचआर. Booster dose vaccination camp is being organised by BYPL for our eligible employees and associates on 27th and 28th January 2022 at Patparganj Sports Centre. Near Max Hospital patparganj, from 10 am to 4 pm. Carry registration no./ certificate of 2nd vaccination / registered mobile no./ aadhar card & Company I- card of the employee. Follow covid prevention protocols and avail the opportunity.BYPL HR
26 जनवरी-2022 गंण तंत्र दिवस की आप सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों को '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन परिवार की और से हार्दिक शुभकामनाओं सहित बधाई
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🌹 ⚖️🌹
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
26 जनवरी-2022 गंण तंत्र दिवस की आप सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों को '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन परिवार की और से हार्दिक शुभकामनाओं सहित बधाई 🙏
::::::::::::::::::🇮🇳:::::::::::::::::::::::::
26 जनवरी- 2022 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन BRPL/ BYPL-बिजली कम्पनियों में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले सभी सम्मानित कर्मचारियों भाइयों की लगातार आकस्मिक निधन होने पर 🇮🇳 { ट्रस्ट } 🇮🇳 बनाने के लिए * अपीलीय * प्रार्थना करता है।
🟩🟩🟩🟩🟩🟩🟩🟩🟩
आदर के योग्य सम्मानित आदरणीय प्रिय भाईयों / बहनों जैसा आप सभी देख रहें हैं। * डेसु मजदूर संघ * यूनियन के समस्त पदाधिकारियों / सदस्यों और कार्यकर्ताओं द्वारा दिन रात बिजली कर्मचारियों भाइयों के लिए मेहनत कर रहें हैं।
👉 जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं पिछले वर्ष 2021 में * डेसु मजदूर संघ * यूनियन के अथक प्रयासों से पदाधिकारियों ने BRPL/BYPL- बिजली कम्पनियों के प्रबंधकों से कई दौर की मीटिंग करके जिस प्रकार से लगातार बिजली का करंट लगने से मौत हो रही थी। इस पर चिंता जताते हुए एक पालिसी बनवाई गई जिसमें मृतक के परिजनों को रू० 15 -लाख की धनराशि दिलवाने का कार्य किया जा रहा है। और ढ़ाई लाख रुपए कांट्रेक्टर से दिलवाए जा रहें हैं यह रकम कुल रू०- 17,5000/-( सत्रह लाख पचास हजार रुपए ) आर्थिक सहायता राशि मद्त के लिए दिलवाई जा रही है।🙏 जिससे उसके परिवार का पालन-पोषण हो सकें।
👉 इसके लिए BRP / BYPL - बिजली कम्पनियों के मैनेजमेंट का
* डेसु मजदूर संघ * यूनियन धन्यवाद करता है।🙏
👉 इसी प्रकार से संविदा पर काम करने वाले { AMC / SLA / HRMS /MMG / सिक्योरिटी / हाऊस कीपिंग इत्यादि संविदा बिजली कर्मचारियों भाइयों के लिए किसी भी बीमारी से ग्रस्त होने पर मृत्यु हो जाती है। उसके आश्रितों परिजनों को रूपया ज्यादा से ज्यादा की धनराशि मृतक के आश्रित परिवार को * { ट्रस्ट } * के माध्यम से दी जाए बनाने की अपील करता है। 🙏
👉इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सभी संविदा कर्मचारियों भाइयों को * { ट्रस्ट } " का सदस्य बनाया जाय। जिनकी सेलरी से लगभग रू०-45 ( पैंतालीस रूपए ) प्रतिमाह वेतन से कटौती की जाय। ऐसा करने से बिजली कंपनियों के ऊपर भी अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा।🙏 और मृतक के परिजनों को इसका लाभ मिल सकेगा। मृत्यु के बाद उसके परिवार के आश्रितों के पालन-पोषण की समस्याओं का समाधान हो सकेगा
🌹🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌹
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
रू०-27(सत्ताईस रूपया ) प्रति महीना देकर रू- 2 लाख का बीमा योजना का लाभ आश्रितों के परिजनों को मिल सकता है।🙏( नीचे देखें )
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
✅ जिस प्रकार से भारत देश में माननीय प्रधानमंत्री योजना चल रही है। के तहत रू०- 27 ( सत्ताईस रूपया ) प्रति महीना देकर रू०-2 लाख की मृत्यु बीमा योजना चल रही है। अज्ञानता / जागरूकता नहीं होने की वजह से श्रमिकों को इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।🙏
👉🟥 इसलिए " डेसु मजदूर संघ * यूनियन BRPL/ BYPL-बिजली प्रबंधकों से अपील करता है। कि सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाइयों को इसके लिए 🇮🇳{ जागरुकता }🇮🇳
अभियान शुरू करें और बारी-बारी से BRPL/ BYPL-बिजली कम्पनियों में कैम्प लगाकर सभी संविदा कर्मचारियों के लिए जरूरी करें जिससे ( प्रधानमंत्री ) बीमा योजना का लाभ आश्रितों को मिल सकें।🙏
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द - ( महामंत्री )
किशन यादव - (अध्यक्ष )
राज विमल - (अध्यक्ष BRPL)
दीपेंद्र कुमार तिवारी - ( प्रधान - आउटसोर्स - BRPL)
प्रदीप कुमार बरगोति- सचिव
ऋषि पाल - ( महामंत्री - आउटसोर्स )
अशोक कुमार - ( अध्यक्ष-आउटसोर्स)
दिनेश कुमार - चेयरमैन
अब्दुल रज्जाक - मीडिया प्रभारी - BYPL
राजेश कुमार उर्फ मुकरी - जिला मंत्री मुंडका
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 आदरणीय सलाहकार समिति सदस्य
आदरणीय श्री रविन्द्र सिंह पंवार जी - मुख्य वरिष्ठ सलाहकार 🙏
आदरणीय श्री मुकेश यादव जी - मुख्य सलाहकार
आदरणीय श्री दिनेश कुमार जी- सलाहकार
आदरणीय श्री विजय मिढ़ा जी - सलाहकार
आदरणीय श्री राजवंत सिंह - सलाहकार
सैन्तुल त्यागी - मीडिया प्रभारी BYPL
रमेश चन्द - मीडिया प्रभारी -BRPL एवमं जिला मंत्री- नहेरू प्लेस
सुबीर चटर्जी- जिला चेयरमैन - नहेरू प्लेस
राजेश पाल - जिला मंत्री - खानपुर
पंकज शर्मा - जिला -चेयरमैन- खानपुर
रवि प्रकाश यादव - जिला मंत्री - अलकनंदा
मोहम्मद इकबाल खान - जिला मंत्री - वसन्त कुंज
ओमपाल - जिला मंत्री - R.K.PURAM
मुकेश कुमार - जिला - चेयरमैन आर के पुरम
महेश कुमार - जिला मंत्री अलकनंदा (AMC)
अमृतलाल - जिला मंत्री - साकेत
मनीष कुमार - जिला - चेयरमैन - साकेत
भोला सिंह - जिला -चेयरमैन- नहेरू प्लेस
राजकुमार - जिला मंत्री - सरिता विहार
कमल कान्त - जिला मंत्री - हरि नगर घंटाघर
सन्दीप कुमार - एनफोर्समेंट ( साऊथ - जिला चेयरमैन
शेखर कपूर - जिला मंत्री - NFC
कुश कुमार कुन्दन - जिला मंत्री - मोहन गार्डन
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
नोट:-जीन सैकड़ों पदाधिकारियों भाईयों के नाम रह गए हैं क्योंकि सभी आदरणीय भाईयों के नाम लिख पाना सम्भव नहीं है। बुरा नहीं माने ! वह सभी बिजली कर्मचारी भाई बधाई के पात्र हैं।
उन सभी को दिल की गहराइयों से प्यार भरा नमस्कार 🙏
डेसु मजदूर संघ - जिन्दाबाद 🙏
हम सबकी एकता - जिन्दाबाद 🙏
अपना हक - लेकर रहेंगे 🙏
BSES - प्रशासन - जिन्दाबाद 🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
डेसु मजदूर संघ (रजि०)नं०-1336
( सम्बंधित )
भारतीय मजदूर संघ - ( दिल्ली प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 8744864042 🙏
✅✅✅✅✅✅✅✅✅
Tuesday, January 25, 2022
Monday, January 24, 2022
Sunday, January 23, 2022
Wednesday, January 19, 2022
*💪मज़दूर एकता जिंदाबाद💪**✊डेसु मज़दूर संघ जिंदाबाद✊*🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🔽🔽🔽🔽🔽🔽🔽🔽*आज दिनांक 19/1/2022 सुबह 11.00 AM हमारे AMC के कर्मचारियों (विपिन गार्डन डिवीज़न मोहन गार्डन) को पुलिस द्वारा प्रताड़ित करवाया गया। इसके बाद सभी कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठ गए। इसका जिम्मेदार ऑफिसर उधम सिंह (SDO) है। इस बात की सूचना मिलते ही डेसु मज़दूर संघ के सभी पदाधिकारी मौके पर पहुचे और अपने सभी साथी कर्मचारियों की पीड़ा को सुना और संबंधित अधिकारियों को सारी समस्या से करवाया व समाधान करवाया।*🔼🔼🔼🔼🔼🔼🔼🔼*💪मज़दूर एकता जिन्दाबाद💪**✊डेसु मज़दूर संघ✊*
Monday, January 17, 2022
खुशखबरी
खुशखबरी
सभी MR, BD. TF engineers or recovery team को जो डेली मीटर रीडिंग व बिल डिस्ट्रीब्यूटर को अब नही बुलाया जाएगा ।DERC की गाइड लाइन के हिसाब से सारे डिवीजन में रोस्टर लागू हो गया हैं।आज से Bses में भी लागू हो गया है।ये कार्य desu मजदूर संघ यूनियन के महामंत्री श्री सुभाष जी ने कराया है।सुभाष जी बहुत बहुत धन्यबाद।
मजदूर संघ जिंदाबाद🌹🌹🌹🌹🌹👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Friday, January 14, 2022
BRPL- बिजली कम्पनी में आउटसोर्स बिजली कर्मचारी लगातार हो रहे हैं - कोरोना वायरस ( कोविड़ -19 ) संक्रांति
BRPL- बिजली कम्पनी में आउटसोर्स बिजली कर्मचारी लगातार हो रहे हैं - कोरोना वायरस ( कोविड़ -19 ) संक्रांति 🔥
आदर के योग्य सम्मानित आदरणीय छोटे भाई श्री VIJENDER SINGH
जो BRPL- बिजली कम्पनी के डिवीजन आफिस - उत्तम नगर में MMG कोऑर्डिनेटर है।
( COVID - 19 ) RT PCR Test report - { POSITIVE } आ गई है।
जो इस महामारी से संक्रांति हो गई है। और अपने आप को घर पर ही कोरनटाइ किया हुआ है।
आप सभी भाईयों से अपील है भगवान से प्रार्थना करें ।
हमारे भाई श्री विजेन्द्र सिंह जी जल्दी स्वस्थ हो कर अपने काम पर लौटे और अपने परिवार के साथ स्वस्थ रहें ।
'' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के समस्त पदाधिकारी भाई की हर तरह मद्त के लिए साथ खड़े है।🙏
धन्यवाद!
सुभाष चन्द किशन यादव
( महामंत्री ) ( अध्यक्ष )
राज विमल (अध्यक्ष BRPL)
दीपेंद्र कुमार तिवारी ( प्रधान BRPL)
प्रदीप कुमार बरगोति (सचिव )
आदरणीय श्री मुकेश यादव जी ( मुख्य सलाहकार )
आदरणीय श्री रविन्द्र सिंह पंवार जी
मुख्य सलाहकार समिति सदस्यों
डेसु मजदूर संघ (रजि०)
सम्पर्क सूत्र:-8744864042
Thursday, January 13, 2022
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
...
-
BRPL- बिजली कम्पनी में आउटसोर्स बिजली कर्मचारी लगातार हो रहे हैं - कोरोना वायरस ( कोविड़ -19 ) संक्रांति 🔥 आदर के योग्य सम्मानित आदरणीय...