Tuesday, August 31, 2021

आदरणीय श्री मुकेश कुमार जी को जिला- टैगोर गार्डन से जिला-मंत्री बनाया गया है

BRPL- बिजली कम्पनी में GPA कर्मचारियों ने अपनी एकता का संदेश देते हुए खुशियां मनाई 🙏
*******************************
🙏आप सभी बिजली कर्मचारियों  को भगवान श्री कृष्ण जी की  जन्माष्टमी के जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामनाओं सहित आप सभी को '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन की और से बहुत बहुत बधाई 🙏🌹🙏
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🙏 आज दिनांक:-30-08-2021 को  '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन  परिवार के लिए भी बहुत ही खुशी का दिन है । आज हमारे संगठन का बड़े पैमाने पर  विस्तार हुआ है और सभी आदरणीय  कर्मचारियों के मान सम्मान को ध्यान में रखते हुए 🙏 
आदर के योग्य सम्मानित आदरणीय श्री रविन्द्र सिंह पंवार जी  ( मुख्य- सलाहकार ) , श्री राजवंत सिंह ( वरिष्ठ सलाहकार ) ओर सम्मानित श्री मुकेश यादव जी सिनियर आदरणीय श्री दिनेश यादव जी ( वरिष्ठ सलाहकार ) की अध्यक्षता में बीआरपीएल के अति वरिष्ठ साथियों के साथ सभी के दिलों पर राज करने वाले जांबाज आदरणीय श्री राज विमल जी 🙏 { डेसु मजदूर संघ यूनियन } में शामिल हुए हैं।🙏
अपने सभी बिजली कर्मचारियों का सम्मान करते हुए जोर-शोर से '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के महामंत्री भाई  आदरणीय श्री सुभाष चन्द जी ने इस शुभ अवसर पर अपने सभी वरिष्ठ नेताओं का फुलों की वर्षा करते हुए स्वागत किया और इस मौके पर '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के पदाधिकारियों में श्री दीपेन्द्र कुमार तिवारी जी (प्रधान )और श्री प्रदीप कुमार बरगोती जी ( मुख्य सलाहकार ) एवमं श्री इकबाल खान जी - जिला मंत्री -‌वसन्त कुंज एवमं अन्य पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में मौजूद रहे 🙏 और संगठन को मजबूत करने के बारे में चर्चा की गई 🙏
    इतना ही नहीं  खास मुद्दों पर भी  चर्चा की गई । जिसका सर्वसम्मति से महत्त्वपूर्ण परिणाम निकलकर  आया की आदरणीय श्री राजेश कुमार उर्फ ( मुकरी ) जी को जिला- पालम से  जिला मंत्री बनाया गया 🙏🌹
       आदरणीय श्री मुकेश कुमार जी को जिला- टैगोर गार्डन से जिला-मंत्री बनाया गया है।🌹
    🙏 इतना ही नहीं आने वाले दिनों में '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन की एक बहुत बड़ी मीटिंग होने जा रही है। जिसमें लगभग हजारों कर्मचारियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। मीटिंग में स्वास्थ्य, व्यवस्था और कानून व्यवस्था का  कड़ाई से पालन किया जाएगा 🙏जिसमें मास्क,सैनिटाइजर,इत्यादि सभी बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा 🙏
जिसकी सुचना पोस्टर एवमं व्हाट्सएप  
के माध्यम से बिजली कर्मचारियों को दे दी जाएगी 🙏
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द              किशन यादव 
{ महामंत्री }               { अध्यक्ष }
दीपेंद्र कुमार तिवारी (प्रधान )
प्रदीप कुमार बरगोती ( प्रधान) एवमं ज्वाइंट सेक्रेटरी ( DMS)
 डेसु मजदूर संघ (रजि०) नं०1336
            ( संबंधित )
भारतीय मजदूर संघ ( दिल्ली-प्रदेश )
सम्पर्क सूत्र :- 8744864042 
डेसु मजदूर संघ यूनियन-जिन्दाबाद
सभी बिजली कर्मचारी- जिन्दाबाद 
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

डिविजन - पालम

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आदर के योग्य सम्मानित आदरणीय श्री राजेश कुमार उर्फ मुकरी जी को '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन ने सबके प्रिय, बहादुर ,साहसी, नवयुवक, नीडर कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बिजली कर्मचारियों भाइयों की जायज मांगों के लिए संघर्ष करने वाले जांबाज भाई जी को BRPL- बिजली कम्पनी के {डिविजन - पालम} का सर्वसम्मति से जिला मंत्री नियुक्त किया गया है। 🙏🌹🙏
   इसके लिए छोटे भाई जी का मंगलकामनाओं के साथ बहुत-बहुत बधाई 🙏🌹
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द 
{ महामंत्री }
डेसु मजदूर संघ (रजि०)
      ( सम्बंधित )
भारतीय मजदूर संघ -दिल्ली प्रदेश
सम्पर्क सूत्र:-8744864042 🙏

Islamic