Thursday, July 15, 2021

'' डेसु मजदूर संघ यूनियन के बढ़ते कदम ''

'' डेसु मजदूर संघ यूनियन के बढ़ते कदम ''
{ डेसु मजदूर संघ यूनियन का बिजली कम्पनियों में बजा बिगुल } 🙏
*******************************
🙏 प्रिय साथियो आप सभी भाईयों को जानकर खुशी होगी कि दिनांक 06-07-2021 को उच्चस्तरीय अधिकारी श्री अशोक गौतम जी (CHRO) का '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के पदाधिकारियों ने सम्मानजनक तरीके से स्वागत किया और साथ ही अपनी जायज मांगों को लेकर मांग पत्र भी सौंपा था 🙏
     दिनांक-14-07-2021 को BRPL- बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों से बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में यूनियन की जायज मांगों को लेकर बातचीत की गई जिसमें '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के (महामंत्री ) भाई सुभाष चन्द जी , आदरणीय श्री प्रदीप कुमार बरगोती -
'' दिल्ली विधुत बोर्ड एंप्लाईज यूनियन के (अध्यक्ष) और '' { ज्वाइंट सेक्रेटरी }
एवमं श्री दीपेन्द्र कुमार तिवारी (BRPL-प्रधान ) जी मीटिंग में शामिल रहें। जिन मुद्दों पर चर्चा हुई वह निम्नलिखित प्रकार से है।•••••••••••••
(1.) - पेट्रोल के रेट 100/- रूपए से 
       ऊपर हो गये है। और MR/BD/
MLCC/KCC/ GCC/T.F.Engineer /field executive /& All field staff पेट्रोल भत्ता को लेकर परेशानी से गुजर रहा है। इसको लेकर कुछ सहमति बनी है ‌ पेट्रोल भत्ते को लेकर एक पांच सदस्यों की कमेटी बना दी गई है। जो जल्दी ही अपनी रिपोर्ट BRPL- बिजली कम्पनी को सौंप देगी और इस कमेटी में '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है। 🙏••
(2.) - सभी MR/ BD/ MLCC/ KCC / & Other आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों का { JUN -2021 } का 
कन्वेंस दिनांक- 16 -07-2021 शाम के 8 :00 बजे तक कन्वेंस आ जायेगा। 🙏
(3.) - पूर्व वर्ष की भांति वित्तीय वर्ष 2020 - 2021 के इंसेंटिव का भुगतान इसी जुलाई -2021 महीने की 31- तारीख को आ जायेगा।🙏
अपील :-🙏  आप सभी आउटसोर्स / SLA /HRMS /AMC/ GPA/& CTC के सभी बिजली कर्मचारियों भाइयों से अपील है कि अपनी एकता बनाकर रखें !!!
'' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन को मजबूत बनाने में अपना पूर्ण समर्थन दें।  कम्पनी हित! राष्ट्रीय हित! श्रमिक हित ! में सहयोग करें 🙏
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द              किशन यादव
( महामंत्री ) ‌                ( अध्यक्ष )
दीपेंद्र कुमार तिवारी (प्रधान) BRPL
प्रदीप कुमार बरगोती {प्रधान}
(दिल्ली विधुत बोर्ड एंप्लाईज यूनियन )
और { ज्वाइंट सेक्रेटरी } 
'' डेसु मजदूर संघ '' (रजि०-1336}
        ( संबंधित )
भारतीय मजदूर संघ -दिल्ली प्रदेश  
सम्पर्क सूत्र:-8744864042 
*******************************
डेसु मजदूर संघ यूनियन - जिन्दाबाद 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Islamic