Thursday, March 25, 2021
Wednesday, March 17, 2021
कुशल नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन हुआ
🙏कुशल नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन हुआ 🙏
******************************************
आप सभी BRPL-बिजली कम्पनी में काम करने वाले आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाइयों के {कन्वेंस} यातायात भत्ता} और अन्य मांगों को लेकर ''डेसु मजदूर संघ (रजि०) यूनियन के महामंत्री भाई सुभाष चन्द जी एवमं आदरणीय श्री दीपेंद्र कुमार तिवारी जी (प्रधान ) यूनियन के मुख्य सलाहकार आदरणीय भाई श्री प्रदीप कुमार जी एवमं सम्मानित यूनियन के पदाधिकारियों के शीर्ष नेतृत्व में एक बड़ी चुनौती भरी मीटिंग 👇 दिनांक :-16-03-2021 को समय लगभग शाम को छ: बजे बुलाई गई
जिसमें लम्बे समय से चली आ रही मांगों पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से कन्वेंस के मुद्दे पर जिला - खानपुर , नहेरू प्लेस, और NFC , सरिता विहार, अलकनंदा,आर के पुरम , साकेत , वसन्तकुजं ,डिविजनों के आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाइयों ने अपनी सहमति प्रदान की है?••••••••••••••••••••••👎
🙏 भाईयों जिन नये पुराने मुद्दों पर चर्चा हुई हैं। इन सभी मुद्दों को BRPL-
बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाकर आप सभी भाईयों के हितों की रक्षा करते हुए मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा।🙏
🙏 भाईयों आपको जल्दी ही जो मांगें पूरी हो जायेगी इसकी शुभ सुचना दे दी जाएगी। जिसमें MR/ BD और MLCC के कन्वेंस ( यातायात) के मुद्दें को लेकर लगभग BRPL- बिजली प्रशासन से सहमति बन चुकी है।
फाइनल दौर की मीटिंग में मोहर लग जायेगी।🙏और आज के दौर को देखते हुए कुछ नये मुद्दे भी सामने आ गये हैं उनको भी मांगों में सम्मिलित कर लिया गया है। जो BRPL/ BYPL - बिजली कम्पनी प्रसाशन के सामने रखें जायेगें।🙏
अपील :- आप सभी भाईयों से अपील है। अपनी एकता बनाकर रखें। जल्दी ही रूकें हुए कार्य अतिशीघ्र करवाने का प्रयास किया जा रहा है। और जो आउटसोर्स बिजली कर्मचारी भाई रात दिन '' डेसु मजदूर संघ '' यूनियन के साथ काम कर रहे हैं वह सभी आदरणीय भाई बधाई के पात्र हैं।
जिन सभी भाईयों ने मीटिंग में अपना योगदान दिया है और जो मीटिंग में किसी वजह से नहीं आ पाते वह सभी बधाई के पात्र हैं।🙏इसी प्रकार से अपनी एकता बनाकर रखें।🙏
धन्यवाद 🙏
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } { अध्यक्ष }
दिपेंद्र कुमार तिवारी { प्रधान }
प्रदीप कुमार { मुख्य सलाहकार }
रमेश चन्द { मीडिया प्रभारी} नहेरू प्लेस
रवि प्रकाश यादव { जिला मंत्री } अलकनंदा
रक्षा राम ( कार्यकारी-अध्यक्ष) अलकनंदा
पंकज शर्मा ( जिला - चेयरमैन ) खानपुर
राजेश पाल ( जिला -मंत्री ) खानपुर
ओम पाल ( जिला- मंत्री) R K पुरम
मनीष कुमार (जिला -मंत्री) साकेत
इकबाल (जिला -मंत्री) वसंत कुंज
सुबीर चटर्जी - नहेरू प्लेस एवमं हजारों सदस्यों का समर्थन प्राप्त है।
जिन सभी भाईयों के नाम लिखना सम्भव नहीं है।
बिजली कर्मचारी एकता जिन्दाबाद 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
डेसु मजदूर संघ यूनियन जिन्दाबाद
🌹डेसु मजदूर संघ रजि० नं 1336
संबंधित
भारतीय मजदूर संघ (दिल्ली प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:-8744864042
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
Saturday, March 13, 2021
आप सभी आउटसोर्स /AMC/SLA & Others
🌹डेसु मजदूर संघ {रजि०} यूनियन
जिन्दाबाद, जिन्दाबाद🙏🙏🙏🙏
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आप सभी आउटसोर्स /AMC/SLA & Others आदरणीय बिजली कर्मचारियों भाइयों की मूल समस्याओं को लेकर दिनांक:-12/03/2021 को
BRPL-बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों से बहुत ही सौहार्द पूर्ण माहौल में '' डेसु मजदूर संघ ''
यूनियन के पदाधिकारियों की साथ BRPL-बिजली कम्पनी के मुख्यालय में एक बड़ी मीटिंग का आयोजन किया गया है। यह मीटिंग '' डेसु मजदूर संघ ''
यूनियन ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर Ref.No -/D.M.S /2021/308 दिनांक-०6-10-2020 और BRPL-बिजली कम्पनी डायरी नं०- 3404 / 08-10-2020 को मांग पत्र भेजा था। जिसको लेकर दिनांक-12-03-2021 को बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ '' डेसु मजदूर संघ यूनियन ''के {महामंत्री } भाई सुभाष चन्द जी, आदरणीय श्री दीपेन्द्र कुमार तिवारी जी {प्रधान } और मुख्य सलाहकार आदर के योग्य सम्मानित श्री प्रदीप कुमार जी एवमं जिला मंत्री - आदरणीय श्री महेश कुमार जी, एवमं सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह मीटिंग हुई हैं।🙏🌹🙏
{ 1.} - AMC के कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मृत्यु हो जाती है उसके आश्रितों को जो राशि
दस लाख {10,0000 } रुपए थी। उसे बढ़ाकर पन्द्रह लाख {15,0000 } की राशि करवा दी गई हैं। 🙏
🙏जो दिनांक -12/03/2021 से लागू करवा दिया है🌹••••••••
{2.} - सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों जैसे:- मीटर रीडरों / बिल डिस्टीब्यूटरों इत्यादि कर्मचारियों के कन्वेंस { यातायात भत्ता } के बारे में बात-चीत चल रही है ?••••••••जो लगभग आज की महगांई को देखते हुए पेट्रोल के रेट लगभग ( 100) रूपए लीटर चल रहा है। इसको बढ़ाकर लगभग 4000/- के आसपास करवाने की कोशिश की जा रही है। जो अभी 1600/-रुपए मिलता है।🙏🪴🌹🙏
🙏बाकी मांगेअगली मीटिंग में पुरी करवाने का प्रयास किया जायेगा। 🙏
डेसु मजदूर संघ (रजि०) यूनियन BRPL-बिजली कम्पनी के प्रबन्धकों का तह दिल से कोटि-कोटि धन्यवाद करता है।
🙏 अपील:- आप सभी आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों भाइयों से अपील है कि जिन पुराने बागड़ बिल्लों ने पहले मुहिम को खराब किया था 🙏
यह तलवे चाटने वाले बागड़ बिल्लें
दुबारे से सांस लेने की कोशिश कर रहे हैं। इन ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।🙏
🌹आप सभी के रूके हुए कार्य अतिशीघ्र करवाने का प्रयास किया जा रहा है। अपनी एकता बनाकर रखें।
किसान आन्दोलन से हमें प्रेरणा लेनी है।
धन्यवाद 🙏🌹🪴🙏
राष्ट्र हित 🙏 उद्योग कम्पनी हित 🙏
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
सुभाष चन्द किशन यादव
{ महामंत्री } {अध्यक्ष }
दीपेंद्र कुमार तिवारी (प्रधान)
रमेश चन्द ( मीडिया प्रभारी)
रक्षा राम ( कार्यकारी -अध्यक्ष )
रवि प्रकाश यादव (जिला मंत्री)
राजेश पाल (जिला मंत्री)
ओमपाल ( जिला मंत्री) R.K.पुरम
मनीष कुमार (जिला मंत्री ) साकेत
शेखर कपूर जी (जिला मंत्री) सरिता विहार श्री नवल जी (खानपुर ) अशोक कुमार ( अलकनंदा ) श्री सुबीर चटर्जी
🙏आदरणीय बिजेंद्र कुमार जी
एवमं सभी डेसु मजदूर संघ यूनियन के हजारों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सदस्यों का इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए सभी भाईयों का कोटि-कोटि धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏
🌹 डेसु मजदूर संघ (रजि०) नं 1336
{ संबंधित } भारतीय मजदूर संघ (दिल्ली प्रदेश ) 🙏
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Wednesday, March 10, 2021
Thursday, March 4, 2021
*BYPL उपभोक्ताओं के लिए, बिजली चोरी मामलों के तत्काल निपटारे का सुनहरा मौका*
*BYPL उपभोक्ताओं के लिए, बिजली चोरी मामलों के तत्काल निपटारे का सुनहरा मौका*
स्पेशल आनलाइन लोक अदालत में हिस्सा लें और अपने बिजली चोरी मामलों का त्वरित निपटारा करवाएं।
*दिल्ली स्टेट लीगल सर्विसेज अथाॅरिटी (DLSA) के सहयोग से स्पेशल लोक अदालत आयोजित की जा रही है ।*
तिथिः 13 मार्च 2021(शनिवार)
समयः सुबह 10 बजे से
स्थानः आपके इलाके का बीवाईपीएल सर्कल आफिस (यहां पहुंचकर विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आप अपने मामलों का निपटारा करवा सकेंगे)
लोक अदालत में हिस्सा लेने के लिए अपने क्षेत्र के बीवाईपीएल कस्टमर केयर सेंटर ( स्थानीय डिवीजन ऑफिस ) पर पूर्व रजिस्ट्र्शन जरूरी है। रेजिट्रेशन के बिना लोक अदालत में शामिल नहीं हो सकते !
रजिस्ट्रेशन दिनांक 05/03/2021 समय 9.30 am से प्रारम्भ होंगे ! रजिस्ट्रेशन सीमित संख्या में होंगे, इसलिए तुरंत रजिस्ट्रेशन कराएं !
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करेंः 19122
टीम बीवाईपीएल🙏
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
...
-
BRPL- बिजली कम्पनी में आउटसोर्स बिजली कर्मचारी लगातार हो रहे हैं - कोरोना वायरस ( कोविड़ -19 ) संक्रांति 🔥 आदर के योग्य सम्मानित आदरणीय...